शिक्षक संघ प्रगतिशील ने मांगी महंगाई भत्ते की किस्तें
बीकानेर, (समाचार सेवा)। शिक्षक संघ प्रगतिशील ने मांगी महंगाईभत्ते की किस्तें, राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने महंगाई भत्ते की किस्तों के भुगतान की मांग को लेकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिले के उपखंड अधिकारियों व तहसीलदारों को ज्ञापन सौंपा।
संघ के जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि ज्ञापन में प्रत्येक वर्ष में दो महंगाई भत्ते की किस्तें देश सूचकांक के आधार पर दी जाती है परंतु 2 वर्ष उपरांत भी राज्य कर्मचारियों को आज दिनांक तक महंगाई भत्ते की किस्तों का भुगतान नहीं किया गया है। बीकानेर में ज्ञापन एसडीएम मीनू वर्मा को तहसील अध्यक्ष अजय भाटी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन देने में प्रदेश के महामंत्री यतीश वर्मा, तहसील अध्यक्ष अजय भाटी ,तहशील मंत्री गौतम जाजड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष अचार्य, जिलाध्यक्ष आनंद पारीक, उपसभाध्यक्ष अब्दुल बहाव, प्रारम्भिक शिक्षा प्रतिनिधि अंजुमन आरा आदि उपस्थित रहे। कोलायत ब्लॉक में तहसील अध्यक्ष मेहबूब अली के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
साथ मे जिला मंत्री गोविंद भार्गव, तहसील मंत्री हरीश वाधवानी, महादेव शर्मा, सभाध्यक्ष भंगा सिंह यादव शामिल थे। श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक में तहसील अध्यक्ष जय प्रकाश कस्वां के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। साथ मे प्रेम कुमार, प्रभाकर राजवंशी,हरिराम गोदारा ओर ज्वाला प्रसाद थे।
पांचू, नोखा ब्लॉक में तहसील अध्यक्ष गोवर्धन सिंह चौधरी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया साथ मे चेनाराम,ईश्वर तरड़ ओर शक्ति गौतम थे। लूणकरणसर ब्लॉक में तहसील अध्यक्ष प्रेमनाथ योगी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
साथ मे प्रदेश वरिष्ठ मंत्री गुलाब नाथ योगी थे व अन्य साथी थे। खाजूवाला ब्लॉक में तहशील अध्यक्ष सुरेश सैनी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।साथ मे विजय लक्ष्मी स्वामी, बंसी लमोड़िया शिवराज बालन, मांगिराम थे।
Share this content: