बीकानेर में कोरोना की दूसरी लहर में शनिवार को 5 लोगों की हुई मौत, अब तक 39 मरे

5 killed in second wave of corona in Bikaner on Saturday, 39 dead so far
5 killed in second wave of corona in Bikaner on Saturday, 39 dead so far

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में कोरोना की दूसरी लहर में शनिवार को 5 लोगों की हुई मौत, अब तक 39 मरे, शहर के कोविड अस्‍पताल में इलाज करवा रहे पांच रोगियों की शनिवार को मौत हो गई। कोरोना की दूसरी लहर में इस वर्ष जनवरी से 24 अप्रैल तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्‍या 39 हो चुकी है। दो बडे अखबारों में मरने वालों के बारे में अलग- अलग सूचना दी गई है।

दैनिक भास्‍कर की खबर

दैनिक भास्‍कर की एक खबर के अनुसार शनिवार को जिन लोगों की मौत हुई उनमें बीकानेर में मुक्‍ताप्रसाद कॉलोनी निवासी 76 वर्षीय महिला, लक्ष्‍मी विहार कॉलोनी के 71 वर्षीय बुजुर्ग, बीकानेर के ही एक 75 वर्षीय बुजुर्ग तथा देशनोक के 43 तथा श्रीडूंगरगढ के 46 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई है।

राजस्‍थान पत्रिका की खबर

वहीं, राजस्‍थान पत्रिका की खबर के अनुसार शनिवार को मरने वालों में बीकानेर के गंगाशहर क्षेत्र निवासी 63 वर्षीय पुरुष, गंगाशहर की ही निवासी 65 वर्षीय महिला, नोखा क्षेत्र निवासी 51 वर्षीय पुरुष, बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र निवासी 51 वर्षीय पुरुष तथा शहरी क्षेत्र निवासी 80 वर्षीय महिला शामिल हैं।

शनिवार को कोरोना के 714 रोगी रिपोर्ट, तीन की मौत

जिले में शनिवार को फिर कोरोना का आंकड़ा 700 पार हुआ है। साथ ही शनिवार को कोविड अस्पताल तीन मरीजों की मौत भी हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि शनिवार को दिन में दो बार जारी की गई रिपोर्ट को मिलाकर कुल 714 कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को कुल 2983 सैंपल हुए थे जिनमें 714 सैंपल संक्रमित मिले है। वहीं कोविड अस्पताल कुल 252 मरीज भर्ती है जिसमें 64 आईसीयू में है तथा 49 मरीज वेंटिलेटर/बाईपेप पर है। इस अस्पताल में कुल 525 बैड की व्यवस्था है जिसमें फिलहाल 273 बैड खाली पड़े हैं।

कोविड से सम्बंधित दैनिक सूचना

(शनिवार सायं 5 बजे तक)

कुल सेम्पल-2983

कुल पॉजिटिव-714

रिकवर-156

ऑक्सीजन स्थिति

मांग (लगभग)

पीबीएम- 1200 सिलेंडर

जिले के अन्य अस्पताल-300

आपूर्ति

पीबीएम-1200 सिलेंडर

जिले के अन्य अस्पताल-300

कोविड अस्पताल

कुल बेड- 525

भर्ती मरीज -252

आईसीयू में भर्ती -64

वेंटिलेटर/बाईपेप पर-49

रिक्त बेड -273

कोटगेट पर हुआ कोरोना योद्धा थानेदार का सम्मान

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोराना काल में सेवा देने वाले कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा व कोविड-19 में नोडल अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा, एसआई संजय कुमार का शनिवार को दोपहर दो बजे कोटगेट के सामने आम सड़क पर सम्मान किया गया।

केईएम रोड युवा व्यापार समिति की ओर से आयोजित इस समारोह में आयोजकों ने सम्मान के रूप में थानाधिकारी माचरा व डॉ. मीणा को उनके नाम के अक्षरों से लिखी भगवान गणेश की तस्वीरें भेंट की। सम्मान स्वरुप साफा पहनाया, माल्यार्पण कर आर्टिस्ट वर्षा जोशी द्वारा विशेष रुप से बनायी गयी गणेश प्रतिमा भी भेंट की गयी।

इससे पहले कोटगेट सट्टा बाजार स्थित गणेश मंदिर के पूजारी शंकर सेवग ने तिलक किया। स्वागत करने वालों में समिति अध्यक्ष श्याम मोदी, समिति के संरक्षक मुकेश शर्मा, समाजसेवी शिवकुमार बजाज, जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, उपाध्यक्ष अनवर अली रंगरेज, राजेश खत्री, दिलीप मोदी, बाबू भाई खत्री, माजिद खान, राम मोदी शामिल रहे।

कर्फयू में तैनात कोरोना योद्धाओं को पिलाया शर्बत

बीकानेर, (समाचार सेवा)। रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर ने गर्मी में कोरोना ड्यूटी दे रहे कोरोना योद्धाओं को शर्बत व नाश्ते की व्यवस्था की है।

क्लब के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा, सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया कि सोमवार 19 अप्रेल से जन अनुशासन पखवाड़े के आरम्‍भ से ही पुलिस कर्मी दिन रात एक कर के पूरे शहर की सुचारू व्यवस्था में लगे हैं। रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर ने ऐसे कोरोना वीरों के लिये नाश्ते एवं शरबत की व्यवस्था की है।

प्रकल्प संयोजक विनय हर्ष एवं नितेश स्वामी ने बताया कि क्लब सदस्यों द्वारा व्यवस्था में अपनी सहभागिता दर्ज करने हेतु शर्बत एवं नाश्ते की व्यवस्था अलग-अलग टीम बना कर शहर के अनेक चोराहों, मोहल्ला एवं गलियों में कार्यरत पुलिस के जवानो तक करवायी जा रही है।

अपराध / दुघटना समाचार

 

पतंग उड़ाते छत से गिरा युवक, इलाज के दौरान हुई

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गंगाशहर थाना क्षेत्र में पुरानी लाइन पुगलिया गली निवासी 21 वर्षीय अश्विनी बैद पुत्र कांतिलाल की शुक्रवार की शाम पाबू चौक के एक मकान की छत पर पतंग उड़ाने के दौरान करंट लगने व छत से नीचे गिरने से मौत हो गई।

मृतक अश्विनी अपने दोस्त के घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। उसकी पतंग बिजली के तारों में फंस गई थी। पतंग को बिजली के तारों से अलग करने के दौरान अश्विनी को करंट का झटका लगा जिससे वह अनियंत्रित होकर छत से गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। वहां देर रात 9 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

रेस्टोरेंट के किचन में लगी आग, काबू

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सादुल क्लब के पास स्थित गब्बर रेस्टोरेंट के किचन में शनिवार सुबह आग लग गई। आग के कारण किचन में रखा सामान जल गया, दीवारों को भी नुकसान पहुंचा है।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत दमकल को फोन किया गया। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया। दमकल कर्मियों के अनुसार खाना बनाने के दौरान चिमनी में आग लगने से यह दुर्घटना हुई है।