फर्जी कंपनी बनाकर किया 12.50 करोड का लेनदेन

12.50 crore rupees transaction made by making fake company
12.50 crore rupees transaction made by making fake company

बीकानेर, (samacharseva.in)। फर्जी कंपनी बनाकर किया 12.50 करोड का लेनदेन, कोटगेट थाना पुलिस ने ऐसे अज्ञात व्‍यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिन्‍होंने बीकानेर निवासी श्रवणकुमार के पेन कार्ड का दुरपयोग कर एक भारत एन्‍टरप्राइजेज नामक कंपनी बनाई और उस कंपनी में 12.50 करोड रुपये का लेनदेन कर लिया है।

बीकानेर में बान्‍द्राबास निवासी श्रवणकुमार नाई पुत्र गिरधारीराम ने पुलिस को बताया कि फर्जीवाडा करने वाले अज्ञात व्‍यक्तियों ने उसके पेन कार्ड ASQPK3849P को आईडी प्रुफ के रूप में दुरुपयोग कर भारत एन्‍टरप्राइजेज नामक कंपनी बनाई है।

आरोपियों ने यह कंपनी छत्‍तीसगढ प्रदेश के रायपुर जिले में बनाकर इस जाली कंपनी से वित्‍त वर्ष 2019-20 में 12 करोड 50 लाख रुपये का लेनदेन किया।

थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्‍न धाराओं में केस दर्ज किया है। जांच एएसआई ताराचंद को सौंपी गई है।