महिला की साड़ी खींचकर उतारी, पीटा, लज्जित किया
बीकानेर, (समाचार सेवा)। महिला की साड़ी खींचकर उतारी, पीटा, लज्जित किया, नयाशहर थाना पुलिस ने बंगलानगर के एक मकान में घुसकर बदनियतीपूर्वक एक महिला की पहनी हुई साड़ी खींच कर उतार देने, महिला को लज्जित करने के आरोप में बंगलानगर के ही निवासी शहजाद अली पुत्र बरकत अली के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नागौर में जायल तहसील के गांव गोरव मूल की हाल बीकानेर में बंगलानगर में गणगौर स्कूल के पास की निवासी श्रीमती मंजू आचार्य पत्नी तुलसीराम आचार्य ने गुरुवार 20 मई को दोपहर लगभग पौने एक बजे पुलिस को बताया कि
आरोपी शहजाद अली ने बंगलानगर में उसकी बहन के घर में जबरन प्रवेश किया तथा परिवादिया को थाप मुक्कों से पीटा, आरोपी ने बदनियती से परिवादिया की पहनी हुई साड़ी खींच कर उतार दी और उसे लज्जित किया।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी शहजाद के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 341, 323 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच एएसआई जिले सिंह को सौंपी है।
इंटैक बीकानेर चैप्टर ने सोमगिरि महाराज को अर्पित की श्रद्धांजलि
बीकानेर, (समाचार सेवा)। ब्रह्मलीन स्वामी संवित् सोमगिरि जी महाराज के प्रति इंटैक (बीकानेर चैप्टर) परिवार कोटि-कोटि नमन करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है। स्वामी जी महाराज के देवलोक गमन से बीकानेर ही नहीं अपितु संपूर्ण भारतवर्ष ने एक महान संत, महान आध्यात्मिक मनीषी, प्रकाण्ड विद्वान व श्रीमद्भगवगीता के उद्भट मीमांसाकार को खो दिया ।
एक महामानव को खो दिया। पूर्व में इंडियन नैशनल ट्रस्ट फाॅर आर्ट एण्ड कल्चरल हैरिटेज (भारतीय सांस्कृतिक विधि) बीकानेर चैप्टर के एक कार्यक्रम में स्वामी जी ने अपने उद्बोधन में विषय की बात तो विस्तार से बताई थी। साथ ही हमारी ’आध्यात्मिक विरासत’ का बहुत सुन्दर व विद्वतापूर्ण वर्णन दिया था।
इस भावांजलि कार्यक्रम में पृथ्वीराज रतनू (संयोजक), डाॅ0 नन्दलाल वर्मा (सहसंयोजक), अरूण प्रकाश गुप्ता (सहसंयोजक), सुनील बांठिया (कोषाध्यक्ष), मनमोहन कल्याणी, ओपी शर्मा, सुधा आचार्य, मोहन लाल जांगिड़, दिनेश चंद्र सक्सैना, डाॅ.मंजुला बारठ, डाॅ.शुक्लाबाला पुरोहित, भंवर सिंह राठौड़,अरविन्द सिंह राठौड़, हिंगलाजदान रतनू, निर्मल रतनू आदि समस्त इंटैक सदस्यों ने विनयभाव से श्रद्धासुमन अर्पित किए।
पीबीएम चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर के आगे ठंडे पानी की अस्थायी प्याऊ का संचालन आरंभ
बीकानेर, (समाचार सेवा) । रोना महामारी में नर सेवा नारायण सेवा का उद्देश्य लेकर लगातार सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य कर रहे सेठ तोलाराम सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट ने गुरुवार को एक और पहल करते हुए श्री कृष्ण सेवा संस्थान की प्रेरणा से पीबीएम अस्पताल बीकानेर के ट्रोमा सेंटर के आगे ठंडे पानी की अस्थाई प्याऊ का संचालन आरंभ किया है।
इस अस्थायी प्याऊ के शुभारंभ अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष और भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा के साथ श्री कृष्ण सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्याम सोनी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, डॉ बी.एल.चौपड़ा, डॉ. एल.के. कपिल, भाजपा गंगाशहर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, मण्डल महामंत्री मघाराम नाई, शिखर चंद डागा, प्रकाश मेघवाल, कमल गहलोत, इन्द्र राव, विमल पारीक इत्यादि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य और श्री कृष्ण सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्याम सोनी ने ग्रीष्मकाल में ठण्डे पानी की प्याऊ के संचालन को मानव सेवा से जुड़ी अनुकरणीय और सराहनीय पहल बताते हुए ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया।
भाजपा जिला महामंत्री और ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहन सुराणा ने कहा कि गर्मी के भीषण दौर को देखते हुए पीबीएम चिकित्सालय में आने वाले रोगियों और उनके परिजनों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट द्वारा ट्रोमा सेंटर के आगे ठंडे पानी की अस्थाई प्याऊ का गुरुवार से संचालन प्रारंभ किया गया है ताकि जरूरतमंद लोगों के लिए ग्रीष्म काल में ठंडे पेयजल की सुलभ व्यवस्था हो सके।
उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा कोरोना संकट काल के दौरान लगातार सैनिटाइजेशन, रक्त एवं प्लाज्मा दान, फेस मास्क, फेस शील्ड, सैनिटाइजर वितरण, काढ़ा वितरण जैसे कार्य किए जा रहे हैं जिससे आमजन की सेवा की जा सके।
Share this content: