×

शातिर चोर सेवक सिंह उर्फ कालीचरण भी गिरफ्तार

Vicious thief Sevak Singh alias Kalicharan also arrested

बीकानेर, (समाचार सेवा)। शातिर चोर सेवक सिंह उर्फ कालीचरण भी गिरफ्तार, सदर थाना पुलिस ने सादुल कॉलोनी की एक्‍सरे गली में एक लडके से मोबाइल झपटने के पांच माह पुराने मामले में दूसरे आरोपी पंजाब में फाजिल्‍का के पुलिस थाना अरणिवाला के गांव कहाडियावाली निवासी 19 वर्षीय सेवक सिंह मजबी सिख उर्फ कालीचरण पुत्र गुरुमीत सिंह को उसके घर पहुंचकर गिरफ्तार किया है।

Magic-pit-to-recharge-Charkada-land-–-Sawai-Singh-1-231x300 शातिर चोर सेवक सिंह उर्फ कालीचरण भी गिरफ्तार

पुलिस इस वारदात में शामिल आरोपी प्रीतम सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांच अधिकारी एएसआई रामफूल मीणा ने बताया कि दोनों आरोपियों ने 28 जनवरी को बाइक पर सवार होकर बीकानेर में एक्‍सरे गली में खडे रानी बाजारा निवासी 18 वर्षीय नितेश माली पुत्र भागीरथ के हाथ से मोबाइल फोन झपट लिया और फुर्र हो गए थे।

मीणा के अनुसार आरोपी गैंग बनाकर बीकानेर में चोरी को वारदातों को अंजाम दे रहे थे। ये यहां मजदूरी व मैन्‍स ब्‍यूटी पार्लर आदि दुकानों में काम करते थे तथा रैकी कर शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों से अन्‍य मामलों की भी पूछताल की जा रही है।

ज्ञात रहे पंजाब से इन आरोपियों की धरपकड के लिये एसपी शैलेन्‍द्र सिंह इंदोलिया के निर्देशानुसार सीओ सदर पवन कुमार भदोरिया के निकट सुपरविजन में सदर थानाधिकारी सत्‍यनारायण गोदारा की लीडरशिप में टीम का गठन किया गया था। आरोपियों की धरपकड में जांच अधिकारी एएसआई रामफूल व कांस्‍टेबल सीमान्‍त की सक्रिय भुमिका रही।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!