मंगलवार 30 जुलाई 2019 – बीकानेर के समाचार

30BKN PH-1

बीकानेर, (समाचार सेवा)। मंगलवार 30 जुलाई 2019 – बीकानेर के समाचार, बीकानेर जिले के समाचारों को समाचार सेवा की वेबसाइट पर एक साथ उपलब्‍ध कराने की तैयारी की गई है।

यह समाचार बुलेटिन नियमित रूप से प्रतिदिन प्रति घंटे अपडेट होता रहेगा। इससे samacharseva.in के पाठक दिन में एक ही पोस्‍ट को अलग-अलग समय में खोलकर अपडेट समाचारों से अवगत हो सकेंगे। –समाचार सेवा डेस्‍क।

बीकानेर संभाग का विकास हो सबकी पहली प्राथमिकता : संभागीय आयुक्त

उषा जोशी

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने कहा कि बीकानेर संभाग का विकास सभी अधिकारी-कार्मिकों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिये। मीना मंगलवार को कार्यालय परिसर में संभागस्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अगस्त माह में प्रस्तावित कलक्टर, एसपी सम्मेलन की पूर्व तैयारी की भी समीक्षा की।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में चल रहे विकास कार्य निश्चित समय सीमा में पूर्ण होने चाहिये। राज्य सरकार के जन घोषणा पत्र की भी क्रियान्विति शत-प्रतिशत हो। संपर्क पोर्टल तथा विधायक एवं सांसदों द्वारा प्राप्त होने वाले पत्रों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। बैठक कुल चार चरणों में हुई। बैठक के प्रथम सत्र में जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस की तैयारी, द्वितीय सत्र में संभाग स्तरीय कानून-व्यवस्था की समीक्षा, तृतीय सत्र में राजस्व प्रशासन एवं विकास कार्यों की समीक्षा की गई तथा अंतिम और चतुर्थ सत्र में अल्पसंख्यक कल्याण, शिक्षा युवा मामले, कौशल, आजीविका सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि संभाग में विशेषकर श्रीगंगानगर तथा हनुमानगढ़ में डोडा पोस्त, अफीम स्मैक सहित मादक पदार्थों की बिक्री ना हो इसके लिए पुलिस अधिकारी समय-समय पर प्रशासनिक व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते रहे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में संभाग में बलात्कार सहित अन्य अपराधों में कमी आई है, साथ ही समाज में जागरूकता के कारण अब लोग मुकदमे दर्ज कराने लगे हैं। कई प्रकरणों में देखा गया है कि 10 से 15 साल पुराने मामलों में भी गत 2 माह से लगातार मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। 

बैठक में आईजी बीकानेर रेंज जोस मोहन, जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, चुरू कलक्टर संदेश नायक, हनुमानगढ़ कलक्टर जाकिर हुसैन, तथा श्रीगंगानगर के अतिरक्ति जिला कलक्टर, सहित पुलिस अधीक्षक बीकानेर प्रदीप मोहन, श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुमार शर्मा, हनुमानगढ़ एसपी कालूराम रावत तथा संयुक्त निदेशक सांख्यिकी इंदीवर दुबे सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

रात 8 बजे बाद ना बिके शराब

मीना ने जिला कलक्टर बीकानेर को कहा कि रात 8 बजे बाद शराब बिक्री को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए एक कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। यह कार्ययोजना राज्य सरकार को प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें नियमविरूद्ध बिक्री करते पाए जाने पर लाइसेंस निलम्बन आदि के बारे में विस्तार से सुझाव भेजे जाएंगे

साथ ही शराब के अवैध परिवहन के सम्बंध में वाहन मालिक को आरोपी बनाए जाने का प्रावधान भी किया जाएगा। शराब की दुकानों के सामने सीसीटीवी तथा बिक्री के समय रसीद दिए जाने का अनिवार्य किए जाने का सुझाव भी इस कार्ययोजना में शामिल किया जाए जिससे इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लग सके।

सरकार को भेजेंगे यूआईटी पट्टा प्रकरण

बैठक में कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व नगर विकास न्यास द्वारा  कैंपों का आयोजन कर 13 हजार लोगों को पट्टे जारी किए गए थे। मगर इन पट्टों की जांच एसीबी में लंबित होने के कारण पट्टा धारकों को मकान बनाने के लिए किसी बैंक से ऋण आदि की सुविधा नहीं मिल पा रही है।

इस पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि इस प्रकरण के निस्तारण के लिए राज्य सरकार को लिखा जाए तथा सरकार स्तर पर कमेटी का गठन करवा कर प्रकरण का निस्तारण करवाया जाएगा।

रेलवे बाईपास के लिये बने योजना

संभागीय आयुक्त ने कहा कि बीकानेर में रेलवे बाईपास का कार्य किस तरह से हो सकता है इस सम्बंध में सुस्पष्ट योजना बनाई जाए, जिसके सभी पहलू पृथक-पृथक तरीके से बना कर प्रस्तुत करें कि बाईपास के बनने में कितना पैसा खर्च होगा साथ ही इससे यातायात व्यवस्था में सुधार किन स्तरों पर होगा।

पूरे प्रोजेक्ट पर कितनी धनराशि खर्च होगी, इसका संपूर्ण तकमीना बना कर संपूर्ण कार्य योजना के साथ राज्य सरकार को भेजा जाए।

ई मित्र संचालकों की हो आकस्मिक जांच

संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने संभाग के बीकानेर संभाग के चारों जिला कलेक्टरों तथा पुलिस अधीक्षकों को कहा कि चिकित्सा तथा स्वास्थ्य विभाग के डिकॉय ऑपरेशन की तर्ज पर ई मित्र संचालकों पर भी आकस्मिक तथा गोपनीय जांच करने के लिए जिलों में कमेटी का गठन करें।

यह कमेटी सप्ताह में कम से कम 5 ई मित्र केन्द्रों का निरीक्षण करें और यदि किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो ई-मित्र संचालक के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाए।

राशन डिपो का हो आबंटन

संभागीय आयुक्त ने सभी जिला कलेक्टरों से कहा कि उनके जिले में उचित मूल्य की जो दुकानें संचालकों की कमी के कारण बंद है अथवा किसी अन्य को चार्ज दिया हुआ है ऐसी सभी दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित कर नए लोगों को दुकानें आवंटन करने की कार्रवाई की जाए। आवंटन के दौरान महिलाओं को  प्राथमिकता दी जा तथा इसका भी ध्यान रखा जाए।

नहरी पानी चोरी रोकी जाए

संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने सभी जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक से कहा कि अपने-अपने जिले में चल रही नहरों में नहर में पानी की चोरी रोकने के लिए पुलिस, नहर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा प्रशासन के अधिकारी मिलकर संयुक्त रूप से भ्रमण करें, साथ ही ऐसे संभावित स्थान जहां पानी की चोरी होने की संभावना अधिक रहती है वहां ड्रोन कैमरे के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाए।

पात्र व्यक्तियों को समय पर मिले पेंशन

संभागीय आयुक्त ने कहा कि सभी जिलों में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जितनी भी पेंशन योजनाएं चल रही है, इनमें सभी पात्र व्यक्तियों को समय पर पेंशन मिल जाए, इसके लिए प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए अगर किसी जिले में अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित जिला कलेक्टर अधिकारी को नोटिस दें और अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाने के लिए राज्य सरकार को भी  लिखें।

नहरो से प्रदूषित पानी की आपूर्ति रुके

मीना ने हनुमानगढ़ कलक्टर से कहा कि नहरों के माध्यम से प्रदूषित पानी की आपूर्ति ना हो इसके लिए आवश्यक कार्यवाही की जानी चाहिए, साथ ही प्रदूषित जल पंजाब से ना आए इसके लिए भी राज्य सरकार के माध्यम से पंजाब सरकार को लिखा जाएगा। हनुमानगढ़ में बुड्ढा नाला के माध्यम से जो पानी आता है उसे रोकने के लिए भी राज्य सरकार स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।

जल्द शुरू हो सेनेटरी डिग्गियों की सफाई 

संभागीय आयुक्त मीना ने कहा कि बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में सेनेटरी डिग्गियों के सफाई कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। मुख्यमंत्री द्वारा खाजूवाला क्षेत्र में शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, इस कार्य पर 4:30 करोड़ रुपए व्यय होने हैं। इसके लिए कलक्टर कुमार पाल गौतम आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारी को प्रदान करें।

चूरू में हो औद्योगिक क्षेत्र का विकास

संभागीय आयुक्त ने चूरू कलक्टर संदेश नायक से कहा कि जिले में रीको के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए प्रस्ताव बना कर दिए जाएं, साथ ही खेलों के विकास के लिए आवश्यक कार्रवाई करें तथा स्पोटर्स में जितने भी पद रिक्त हैं उनकी भी सूचना उपलब्ध करवाई जाए ताकि खेल कोच के पद भरे जा सके।

शराब की तस्करी पर लगे रोक

संभागीय आयुक्त ने श्रीगंगानगर में शराब तस्करी रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश अतिरिक्त जिला कलेक्टर को दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में शांति समितियों की बैठक नियमित रूप से निश्चित समय में की जाए। इन समितियों के माध्यम से भी कानून व्यवस्था संधारण में मदद मिलती है।

बेहतर हो डिजास्टर मैनेजमेंट 

संभागीय आयुक्त ने कहा कि संभाग के चारों जिलों में डिजास्टर मैनेजमेंट बेहतर होना चाहिए। समय-समय पर मॉक ड्रिल भी कर ली जानी चाहिए, जिससे वर्षा के कारण किसी तरह के जानमाल की हानि ना हो इसके पुख्ता बंदोबस्त करने की बात भी कही।

भूदान प्रकरणों के निस्तारण की योजना बने

उन्होंने कहा कि भूदान प्रकरणों के निस्तारण के लिए भी नई कार्ययोजना बीकानेर जिला कलेक्टर को प्रस्तुत की जाए। भूदान के सभी प्रकरण अगर राजस्व विभाग में स्थानांतरित हो जाए तो इस से जुड़े आमजन और काश्तकारों को लाभ हो सकेगा।

जरूरत के अनुसार लगे ट्रांसफार्मर

संभागीय आयुक्त ने कहा कि विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से चलती रहे इसके लिए जरूरत के मुताबिक नए ट्रांसफार्मर तथा 120 केवी और 220 केवी की क्षमता के ट्रांसफार्मर जहां जरूरत है वहां लगाए जाएं।

इंदिरा गांधी नहर परियोजना कार्मिकों ने कंवरसेन लिफ्ट नहर को निजी हाथों में देने की निंदा की

उषा जोशी

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। इंदिरा गांधी नहर परियोजना के कर्मचारियों ने परियोजना की कंवरसेन लिफ्ट नहर को निजी हाथों में देने की निंदा की है। इंदिरा गांधी नहर परियोजना संयुक्त संघर्ष समिति की मंगलवार को इंटक के प्रदेशाध्यक्ष लेखराज सहारण की अध्यक्षता में हुई विशेष बैठक में कार्मिकों द्वारा कंवरसेन लिफ्ट नहर को भी निजी हाथों में दिये जाने की निंदा की और कहा गया कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, विभाग के कार्मिक यदि समय पर नहीं जागे तो सरकार धीरे-धीरे नहर की अन्य वितरिकाओं को भी निजी हाथों में दे सकती है।

इंदिरा नहर मुख्य अभियंताकार्यालय स्थित संगठन कार्यालय में मंगलवार दोपहर में आयोजित बैठक में इंदिरा गांधी नहर परियोजना संयुक्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कमल अनुरागी ने नहर विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने अधीन कार्यरत कर्मचारियों से आर.टी.आई. लगवाने की भर्त्सना की। बैठक का संचालन करते हुए संघर्ष समिति के संयोजक व एकीकृत महासंघ के जिलाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने विभाग में अनेक पद रिक्त चल रहे है।

इसके बावजूद नहर प्रशासन को लगता है कि विभाग में अधिक कार्मिक हैं। पुरोहित ने कहा कि मंत्रालयिक संवर्ग की पदोन्नति केसंबंध में संवर्ग के कर्मचारियों को वर्तमान परिपेक्ष्य में क्या निर्णय लिया जावें, इस पर भी गहन चिंतन की आवश्यकता है। वरिष्ठ कर्मचारी नेता अंजूम अली ने नहर विभाग द्वारा मंत्रालयिक संवर्ग की पदोन्नति रोके जाने का भी विरोध दर्ज करवाया।

बैठक में राजस्थान कौसिल ऑफ डिप्लोमा इंजिनियर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष अरूण बैद, राज.कौ.ऑफ डिप्लोमा इंजिनियर्स के ओम बिश्नोई ने भी विचार रखे।

जेल में अवैध रूप से पहुंचाया गया जर्दा व बीड़ी

देसाई बीड़ी के 565 व गणेश छाप जर्दे के 200 पैकेट बरामद

उषा जोशी

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीछवाल थाना पुलिस ने केन्द्रीय जेल में अवैध रूप से बीड़ी व जर्दा पैकेट पहुंचाने के आरोप में एक निर्माण ठेकेदारी फर्म के सुपरवाइजर हरीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जेल अधीक्षक परमजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि जेल के कुछ बंदियों के जरिये सूचना मिली थी कि जेल के अंदर चल रहे भवन निर्माण कार्य के लिये लाई जा रही सीमेंट व बजरी सप्लाई के कट्टों में अवैध रूप से बीड़ी के बंडल तथा जर्दे के पैकेट लाकर कैदियों को सप्लाई किए जा रहे हैं।

इस सूचना पर जेल प्रशासन ने मंगलवार दोपहर सीमेंट के कट्टों की तलाशी ली, कट्टों के नीचे दबाकर रखे गए देसाई बीडी के 565 पैकेट और गणेश छाप जर्दे के 200 पैकेट बरामद हो गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्कूली बच्चों ने धरणीधर मैदान में किया पौधारोपण

उषा जोशी

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजकीय नव उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलीवाड़ा के विद्यार्थियों ने मंगलवार को धरणीधर खेल मैदान में नीम, पीपल, बड़, अशोक, टाली के पौधे रौपे।

छात्र राहुल, रोहित, कार्तिक, मोईन, गुफरान, लोकेश, रामकिशन तथा छात्राऐं मंजू, अंजलि, फिजा, जोया ने ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पौधों की लगातार देख-रेख करने का जिम्मा भी लिया। कार्यक्रम में स्कूल प्रिंसिपल वीणा चारण, रीटा जग्गी, रजनी गुर्जर, व्याख्याता अशोक जनागल, मौ. फैसल खान, मनीष रामावत  आदि उपस्थित रहे।

आर्थिक आरक्षण में भवन और भूमि की शर्तें हटाई जाएं : डॉ. जोशी

संसोलाव तालाब क्षेत्र में हुए अवैध कब्जे हटायें जाएं

उषा जोशी

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। अंतरराष्‍ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के जिलाध्यक्ष डॉ. पंकज जोशी ने मुख्यमंत्री को एडीएम प्रशासन के माध्यम से एक ज्ञापन भेजकर आर्थिक आरक्षण सम्बंधित शर्तो में भवन और भूमि सम्बंधित शर्तो को हटाया जाने की मांग की है।

सवर्ण आरक्षण संघर्ष समिति राजस्थान, अंतरराष्‍ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था तथा अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद् की ओर से दिये गए इस ज्ञापन में जोशी ने लिखा है कि आर्थिक आरक्षण में केवल 8 लाख सालाना वार्षिक आय को ही आधार बनाया जाए जैसा की गुजरात में किया गया है। डॉ.पंकज जोशी के नेतृत्व में एडीएम सिटी से मिले इस शिष्टमंडल स्थानीय प्रशासन से भी ज्ञापन पर चर्चा की। 

शिष्टमंडल में डॉ पंकज जोशी, नारायण दास किराडू, पंकज कल्ला, डॉ. योगेश व्यास आदि शामिल हुए। ज्ञापन में आरएएस परीक्षा 2016,  आरएएस 2018, एलडीसी 2018, हेड मास्टर भर्ती परीक्षा, एसआई, व्याख्याता, पीटीआई, नर्सिंग भर्ती 2018 सहित उन सभी भर्तिर्यों जिनके परिणाम आ चुके है या परिक्षाए हो चुकी है में भी बेकडेट से 4 प्रतिशत अतिरिक्त पद सृजित कर एमबीसी आरक्षण दिया गया है

उन सभी पुरानी एवम् प्रकियाधीन भर्तियो में आर्थिक पिछड़ापन के अतिरिक्त 10 प्रतिशत पद सृजित करके आर्थिक पिछडा वर्ग को आरक्षण दिये जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में आर्थिक पिछड़ा वर्ग आरक्षण में आयु सीमा, शुल्क एवं अन्य योग्यताओ में उसी प्रकार की छूट देने की मांग की गई है।

साथ ही आर्थिक पिछडा वर्ग आरक्षण के प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए और इस हेतु कैंप का आयोजन करने की बात कही गई है।

संसोलाव तालाब में सुचारू हो पानी की आवक

ब्राह्मण संगठनों ने एडीएम सिटी को एक अन्य ज्ञापन देकर बीकनेर के संसोलाव तालाब को अवैध कब्जों से मुक्त कराने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि तालाब की आगोर भूमि पर कब्जे और अनियमित रूप से हुवे निर्माण कार्यो के कारण इसकी पानी की आवक बिलकुल रुक गई है।

इस पर कार्यवाही करके आगोर भूमि को मुक्त कराया जाए। ज्ञापन में बताया गया है कि तालाब क्षेत्र में असामाजिक तत्व असामाजिक गतिविधिया करते हैं। इसकी रोकथाम की व्यवस्था की जाए।  

सरकार ने मांगा भी कार्मिकों का डाटा 

उषा जोशी

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। निकाय चुनाव 2019 के लिए समस्त कार्यालय व अधीनस्थ कार्यालयों के समस्त राज्य सरकार के कार्मिकों की सूचना मांगी गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि राज्य सरकार के समस्त कार्मिकों के डाटा कार्योलयों को इलेक्शनडाटाबीकेएन पर 1 अगस्त तक मेल करने तथा 2 अगस्त तक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के कमरा नम्बर 9 में उपलब्ध करवाने को कहा गया है।

अपराध / दुर्घटना समाचार

पर्स छीनकर भागा आरोपी गिरफ्तार

उषा जोशी

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सदर थाना पुलिस ने लूट के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी सब्जी मंडी के पीछे के निवासी हसन खां पुत्र अजित खां को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी इस माह 13 जुलाई को रघुनाथसर कुआं क्षेत्र की निवासी ज्योति पुरोहित के हाथ से पर्स छीनकर भाग गया था।