मानव शरीर को बचाये रखने में पेड़ो की महत्त्वपूर्ण भूमिका : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महावीर महावत

Trees play an important role in saving human body Chief Judicial Magistrate Mahavir Mahavat
Trees play an important role in saving human body Chief Judicial Magistrate Mahavir Mahavat

बीकानेर, (समाचार सेवा)। मानव शरीर को बचाये रखने में पेड़ो की महत्त्वपूर्ण भूमिका : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महावीर महावत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महावीर महावत ने कहा कि मानव शरीर को बचाये रखने में पेड़ों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। श्री महावत सोमवार को शिवबाड़ी स्थित केशव नगर में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम को मुख्य अतिति के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पेड़ है तो मानव जीवन की अनुभूति होती है। महावत ने कहा कि मनुष्य के साथ ही पशु पक्षी भी पेड़ो के कारण जीवित रहते हैं। उन्होंने अधिक से अधिक पेड़ लगाये जाने का आह्वान किया।

महावीर इन्टरनेशनल की ओर से केशव नगर जागरूकता समिति के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने की। कार्यक्रम में अतिथियों एवं स्थानीय लोगों ने नीम, पीपल सीसम, गुलमोहर, अमलतास,सहतूत एवं खेजड़ी के पेड़ लगाये।

समारोह में पूर्ण चन्द्र राखेचा, डॉ. नरेश गोयल, एडवोकेट महेन्द्र जैन, मानमल सेठिया, पूर्व प्राचार्य डॉ. महेन्द्रकुमार जैन, दीपेन्द्र सोनी, राजीव गोस्वामी, राजकुमार प्रजापत , बाबूलाल चौहान, निर्मलसिंह गिल, गंगाराम बुगालिया, नंदूसिह, विकास शर्मा आदि उपस्थित रहे। सचिव यशोदा नन्दन ने आभार व्यक्त किया।