ट्रैफिक अवेयरनेस की शोर्ट मूवी पिक योर हेलमेट सेव योर लाईफ’ जारी

Traffic awareness short movie 'Pick your helmet save your life' released
Traffic awareness short movie 'Pick your helmet save your life' released

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) ट्रैफिक अवेयरनेस की शोर्ट मूवी पिक योर हेलमेट सेव योर लाईफ’ जारी, जिले में ट्रैफिक अवेयरनेस पर आधारित पिक योर हेलमेट सेव योर लाईफ’ शोर्ट मूवी शुक्रवार रात ’रविंद्र रंगमंच’ पर जारी की गई।

भगवानदास माली व वसीम खान द़वारा निर्देशित व आसिफ भाटी दवारा एडिट इस शोर्ट मूवी में बताया गया है कि वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने के कारण किस प्रकार हंसता खेलता परिवार  बर्बाद हो गया।

मूवी को यू-ट्यूब पर भी जारी किया गया है। आमजन में यातायात नियमों को जागरुकता जगाने के उद्देश्य से बीकानेर यातायात पुलिस ने इस शार्ट मूवी का निर्माण किया है।

समारोह में शामिल अतिथियों ने शोर्ट मूवी के साथ ही यातायात पुलिस द्वारा तैयार नियमों पर आधारित पेन्टिग कलैण्डर का विमोचन भी किया। कलैण्डर में यातायात नियमों की जानकारी के सम्बन्ध में शहर की विभिन्न स्कूलों में प्रतियोगिता का आयोजन कर विद्यार्थियों से यातायात जागरूकता की पेन्टिग बनवाई गई थी, उसमें से चयनित पेन्टिग को शामिल किया गया है।

शोर्ट फिल्म की ओपनिंग, प्रदर्शन के समय प्रतियोगिता में सफल रहे विद्यार्थियों की पेन्टिग के पोस्टरों का प्रदर्शन किया गया।  इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ.नीरज के.पवन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल व जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने आमजन से अपील की है कि यातायात नियमो की पालना करते हुए अपना जीवन बचाएं।

समारोह में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुढ़ानिया, यातायात निरीक्षक रमेश सर्वटा, उप अधीक्षक यातायात अजय सिंह शेखावत, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेन्द्र सिंह भाटी, एडीईओ सुनील बोड़ा, अनवर अजमेरी सहित पुलिस व विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रधान, विद्यार्थी, शोर्ट मूवी के कलाकार आदि उपस्थित रहे। संचालन किशोर सिंह राजपुरोहित ने किया।