लाभकारी कृषि की दिशा में आगे बढ़ने के लिये करनी होगी सुनियोजित कृषि-डॉ. मीणा
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। लाभकारी कृषि की दिशा में आगे बढ़ने के लिये करनी होगी सुनियोजित कृषि-डॉ. मीणा, कृषि मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने कहा कि किसान आधुनिकतम कृषि प्रौद्योगिकी को अपनाते हुए सुनियोजित कृषि करें तो निश्चित ही लाभकारी कृषि की दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है।
डॉ. मीणा मंगलवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में तीन दिवसीय किसान मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसान के हित में कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। मेले में मिलेटस आधारित प्रतियोगिता में मीना कुमारी बैरवा ने आचार व्यंजन ने प्रथम, द्वितीय स्थान पर सुमन ने बाजरे का नमकीन ढोकला बनाकर, सोना ने बाजरे का मीठा ढोकला बना कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।


उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित होने वाले किसानों में ओमप्रकाश, हस्तुदेवी, प्रेम सिंह, भागीरथ, संतकुमार, रामेश्वर लाल आदि शामिल रहे। कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि किसान मेले में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर में किए जा रहे कृषि अनुसंधान, उत्पादों के प्रदर्शन किया गया है। समारोह में वित्त नियंत्रक पवन कस्वां, आत्मा के निदेशक डॉ. सुवालाल जाट, प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. नीना सरीन, रजिस्ट्रार निकया गोएन, संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी, आत्मा की उपनिदेशक ममता चौधरी तथा किसान उपस्थित रहे।
Share this content:
Post Comment