अम्बेडकर सर्किल की ओर शुरू होगा रानी बाजार अंडर ब्रिज का कार्य

The work of Rani Bazar Under Bridge will start towards Ambedkar Circle
The work of Rani Bazar Under Bridge will start towards Ambedkar Circle

बीकानेर, (समाचार सेवा) अम्बेडकर सर्किल की ओर शुरू होगा रानी बाजार अंडर ब्रिज का कार्य, शहर में रानी बाजार रेलवे फाटक बंद होने से बिगडने वाली यातायात व्‍यवस्‍था की समस्‍या से जल्‍द छुटकारा मिल सकता है।

रानी बाजार क्षेत्र में रेल अंडर ब्रिज बनाने का कार्य जल्‍द ही अम्‍बेडकर सर्किल की ओर से शुरू किया जाएगा।

कलकटर व नगर विकास न्यास के अध्‍यक्ष भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि नगर विकास न्यास इस कार्य पर 546 लाख रुपये खर्च करेगा। न्यास ने अण्डर ब्रिज तैयार से संबंधित पूरी तैयारी कर ली है।

उन्‍होंने बताया कि अण्डर ब्रिज के लिए ब्लॉक, 12 एल टाइप रिटर्निंग वॉल और अण्डर स्लैब तैयार कर लिए गए हैं।

रेल ब्लॉक मिलते ही दो रेलवे लाइन के नीचे अण्डर ब्रिज का कार्य 8 घण्टे में पूरा कर लिया जायेगा। कलक्‍टर ने बताया कि 8-8 घन्टे के दो रेल ब्लॉक मांगे गए हैं। पहले रेल ब्लॉक के दौरान दो रेल लाइन के नीचे ब्रिज का कार्य होगा। इस कार्य की शुरूआत अम्बेडकर सर्किल की ओर से की जाएगी।

न्यास सचिव यशपाल आहूजा ने बताया गया कि न्यास द्वारा रेल प्रशासन को पत्र भेजकर दो आ- आठ घंटे के हिसाब से दो टुकड़ों में रेल ब्लॉक मांगा गया है। उन्होंने बताया कि इस अण्डर ब्रिज पर 4 रेलवे लाईन हैं।