महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर का छठा दीक्षान्त समारोह 20 फरवरी को

The sixth convocation of Maharaja Ganga Singh University (MGSU) Bikaner on February 20
The sixth convocation of Maharaja Ganga Singh University (MGSU) Bikaner on February 20

बीकानेर, (समाचार सेवा)। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर का छठा दीक्षान्त समारोह 20 फरवरी को, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर का छठा दीक्षान्त समारोह 20 फरवरी को दोपहर 12  बजे राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र की अध्यक्षता में ऑनलाईन माध्यम से आयोजित होगा।

समारोह के पोस्टर का विमोचन शनिवार को विवि कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह, रजिस्ट्रार यशपाल आहुआ, उप रजिस्ट्रार डॉ. बिठल बिस्‍सा आदि ने किया। कुलपति ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि नेल्सन इन्स्टिट्यूट आफ एन्वायरमेन्टल स्टडीज यूनिवर्सिटी फ विंस्कॉसिन मेडिसन (यू.एस.ए.) के डॉयरेक्टर प्रो. पॉल रोबिन्स, होंगे।

उन्होंने बताया कि दीक्षान्त समारोह में परीक्षा 2019 की 1.05 लाख उपाधियों एवं 06 संकायों के 55 शोधार्थियों को विद्या वाचस्पति (पीएच.डी.) की उपाधियां प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि दीक्षान्त समारोह में राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू की छात्रा सुश्री गुंजन तोदी को कुलाधिपति पदक,

श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय बीकानेर की छात्रा मोनारानी मुंजाल को कुलपति पदक, स्रातक वाणिज्य में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बिनानी कन्या महाविद्यालय बीकानेर की छात्रा साक्षी पुरी को आई.सी.एस.आई. अवार्ड प्रदान किया जाएगा।

साथ ही परीक्षा 2019 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 56 अभ्यर्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। आॅनलाइन दीक्षान्त समारोह की समाप्ति पश्चात् कुलपति द्वारा विद्यार्थियों को उपाधि एवं पदक प्रदान किये जाएंगे।