फर्जीवाड़ा कर हड़पी नगर पालिका की जमीन, पालिका अधिकारी-कार्मिकों पर मामला दर्ज

The land of the municipality was grabbed by forgery, a case was registered against the municipal officer-personnel
The land of the municipality was grabbed by forgery, a case was registered against the municipal officer-personnel

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) फर्जीवाड़ा कर हड़पी नगर पालिका की जमीन, पालिका अधिकारी-कार्मिकों पर मामला दर्ज, श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर नगर पालिका की जमीन हड़पने के आरोप में नगर पालिका के कुछ अधिकारी-कार्मिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के अधिशाषी अधिकारी भवानीशंकर व्‍यास ने बुधवार को दर्ज एफआईआर में पुलिस को बताया कि आरोपियों ने गत वर्ष से इस वर्ष 10 अक्‍टूब तक एकजुट होकर प्रशासन शहरों के संग अभियान में नगर पालिका की भूमि के फर्जी तरीके से कूटरचित दस्‍तावेज तैयार कर पटटा अपने नाम करवा लिया।

जांच अधिकारी सीआई अशोक बिश्‍नोई ने बताया कि इस मामले में नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के तत्‍कालीन जेईएन भरत गौड़, जूनियर एकाउंटेंट रविशंकर जोगी, तत्‍कालीन भूमि शाखा प्रभारी व कनिष्‍ठ सहायक नरेश तेजी तथा तौफीक पुत्र अब्‍दुल बहलीम व नगर पालिका कार्मिकों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्‍न धाराओं में मामला दर्ज किया है।