रविवार 4 अगस्‍त 2019-बीकानेर के समाचार

patrkar-4
patrkar

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। रविवार 4 अगस्‍त 2019-बीकानेर के समाचार, बीकानेर जिले के समाचारों को समाचार सेवा की वेबसाइट पर एक साथ उपलब्‍ध कराने की तैयारी की गई है। यह समाचार बुलेटिन नियमित रूप से अपडेट होता रहेगा। इससे samacharseva.in के पाठक दिन में एक ही पोस्‍ट को अलग-अलग समय में खोलकर अपडेट समाचारों से अवगत हो सकेंगे।–समाचार सेवा

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

बदमाशों ने पत्रकार मुकेश पूनिया को दी हत्‍या कर जूनागढ की खाई में फेंक देने की धमकी

पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, बदमाशों को गिरफतार करने की मांग

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जूनागढ के पास लगे ठेलों से शनिवार देर रात अपने पुत्र के लिये चाउमीन खरीद रहे पत्रकार मुकेश पूनिया को वहां मौजूद बदमाशों की टोली ने मारकर खाई में फेंक देने की धमकी दी। पत्रकार पूनिया का कसूर इतना था कि उन्‍होंने बदमाशों के वहां बदमाशी करने के इरादे को भांप लिया था और इसके बारे में पूछताछ शुरू की।

बदमाशों को जब पता चला कि उनके बारे में पूछताछ करने वाला पत्रकार है तो बदमाश भडक गए और पत्रकार पूनिया की स्‍कूटी पर प्रेस लिखे शब्‍द की और इंगित करते हुए कहा कि तू बडा पत्रकार बनता है तूझे मारकर खाई में फैंक देंगे। ऐसा कहते हुए बदमाशों ने पत्रकार पूनिया को अपनी ओर खींचना शुरू किया। इसी दौरान पत्रकार पूनिया ने पहले अपने पुत्र को किसी साथी के साथ मौके से घर भिजवाया तथा बदमाशों के चंगुल से निकल कर सदर थाने पहुंचे।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की मगर एएसआई रामफूल व पुलिस दल के मौके पर पहुंचने की आहट पाते ही बदमाश अपनी मोटरसाइकिलों पर बैठकर भाग गए। बदमाशों की बाइक पर नंबर भी नहीं थे। शनिवार रात को हुई इस घटना के बाद रविवार सुबह स्‍थानीय पत्रकारों ने कलेक्‍ट्रेट पर एकत्र होकर पुलिस अधीक्षक के आवास तक रैली निकाली। पत्रकारों ने मुकेश पूनिया पर हमला करने वाले बदमाशों को गिरफतारा करने तथा पत्रकार एकता जिन्‍दाबाद के नारे लगाये।

पुलिस अधीक्षक के बीकानेर से बाहर होने के कारण एसपी आवास के एएसपी पवन कुमार मीणा ने पहुंचकर पत्रकारों का ज्ञापन लिया। इससे पहले सदर थाने के इंचार्ज भी एसपी आवास पर पहुंच गए। पत्रकारों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि शहर में बदमाश टाइप के लोगों की सक्रियता के चलते आए दिन संगीन वारदातें हो रही है।  

अधीक्षक के नाम का ज्ञापन एएसपी पवन कुमार मीणा को सौंपकर बदमाशों की तत्‍काल गिरफ़तारी करने की मांग की। एएसपी मीणा से मिले शिष्‍टमंडल में वरिष्‍ठ पत्रकार श्‍याम मारू, भवानी जोशी, के. के. सिंह, हनुमान चारण, पन्‍नालाल नांगल, नीरज जोशी, तेजकरण हर्ष, सुरेश बोड़ा, रमजान मुगल, पवन भोजक, मोहन थानवी, मुजीबुर्रहमान, गिरीराज भादाणी, संजय पारीक, राजेश छंगाणी, रवि पुगलिया, बिरमदेव रामावत, जितेन्‍द्र व्‍यास, अनिल रावत, मोहन कडेला, के कुमार आहूजा, विक्रमजीत कडेला आदि पत्रकार शामिल थे।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

खरतरगच्छ बालिका परिषद ने जीती धार्मिक अंताक्षरी जैन चैलेंजर ट्रॉफी

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। खरतरगच्छ बालिका परिषद ने रविवार को हुई भक्ति सभर म्यूजिकल धार्मिक अंताक्षरी जैन चैलेंजर ट्रॉफी प्रतियोगिता में पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है। इस प्रतियोगिता में सामायिक मंडल व महावीर मंडल ने संयुक्तरूप से दूसरा तथा आदिश्वर मंडल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

रविवार को सुबह नौ बजे को बागड़ी मोहल्ले की ढढ्ढा कोटड़ी में आयोजित हुई यह प्रतियोगिता जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के गच्छाधिपति आचार्यश्री जिन मणिप्रभ सूरिश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्ती प्रवर्तिनी वरिष्ठ साध्वीश्री शशि प्रभा म.सा. के सान्निध्य में शुरू हुई।  

करीब तीन घंटें चली प्रतियोगिता में जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ, तेरापंथ व साधुमार्गी जैन संघ व विभिन्न मंडलों की 14 टीमों के 25 श्राविकाओं सहित 42 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।  श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ श्री संघ की ओर से छह चरणों में आयोजित संगीतमय प्रतियोगिता में प्रत्येक मंडली के तीन सदस्यों ने  गीतमाला राउंड, शब्द राउंड, मुखड़ा अंतरा, धुन, प्रसंग तथा एक्शन राउंड में अपनी सुरीली आवाज से भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी।  

प्रतियोगिता में डॉ. कल्पना शर्मा, गायक मगन कोचर व गौरी शंकर सोनी निर्णायक की भूमिका में थे। प्रतियोगिता का संयोजन करते हुए साध्वीश्री सौम्यगुणा जी.मसा., वरिष्ठ गायक सुनील पारख, महेन्द्र कोचर तथा गणेश सुराणा और अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने प्रतिभागियों के अनुत्तर होने पर भजनों की प्रस्तुतियां दी।

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली रानी बाजार महिला मंडल, साधुमार्गी जैन महिला मंडल, महावीर, वीर, कोचर, श्री जैन मंडल, आदिश्वर मंडल, विचक्षण महिला मंडल, खरतरगच्छ महिला परिषद, श्री जैन तेरापंथ महिला मंडल, सामयिक मंडल, अखिल भारतीय खरतरगच्छ बालिका परिषद की सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। 

प्रतियोगिता में टीमों के नाम जैन धर्म के अनुसार ज्ञान, दर्शन, चारित्र, सिद्ध, साधु, अरिंहत, नवंकार,नवपद, सिद्धाचल, उपाध्याय, आचार्य, गिरनार, सिद्धाचल, पावापुरी आदि दिए गए। तीन चरणों में सबसे कम अंक प्राप्त करने वाली टीमें बाहर हो गई।

शेष टीमों ने फाइनल मुकाबले में अधिक अंकों से फाइनल में बेहतरीन प्रस्तुत से ट्रॉफी पर कब्जा किया। 

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

गुरु जम्‍भेश्‍वर की शिक्षा हमें करती हैं सचेत – तरड़

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गुरु जम्‍भेश्‍वर पर हुई संगोष्ठी के मुख्य वक्ता  श्रींगगानगर के रामगोपाल तरड़ ने कहा कि आज के घोर प्रदूषण और पाखण्ड के युग में गुरु जम्भेश्वर जी की दी हुई शिक्षा हमे सचेत करती है। तरड रविवार को व्यास कॉलोनी स्थित जाम्भाणी अकादमी भवन में आयोजित कार्यक्रम में गुरु जम्‍भेश्‍वर की शिक्षाओं की जानकारी दे रहे थे।

उन्‍होंने गुरु जम्भेश्वर की वाणी एवम् दर्शन पर प्रकाश डाला। तरड़ ने कहा कि गुरु जम्भेश्वर जी एकेश्वरवादी थे। उन्होंने परम सत्ता में कोई भेद नहीं माना था। उन्होंने समाज को कुरूतियों ,बुराइयों और पाखण्डों  से बचाने के लिये बिश्नोई पन्थ के रूप में एक आंदोलन चलाया था। बहुदेववाद को नकारते हुए जम्भेश्वर जी ने एक विसन के जप का उपदेश दिया था।

कार्यक्रम में अकादमी उपाध्यक्ष डॉ बनवारी लाल  साहू, डॉ कृष्णलाल बिश्नोई, महासचिव डॉ सुरेन्द्र खीचड़, संगठन सचिव संदीप धारणिया, सदस्य राजाराम धारणियां, मोहनलाल लोहमरोड़, हनुमान भाम्भू, हंसराज पटवारी, अरविन्द गोदारा, बी आर डेलू, उषा गोदारा, गोरधनराम बांगड़वा, सूबेदार केहराराम, एडवोकेट ओम बोला, गायक कलाकार रामसवरूप खीचड़, मास्टर सहीराम, ओम प्रकाश गोदारा आदि साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

खत्री मोदी समाज की महिलाओं ने जंगलेश्वर महादेव मंदिर में पौधे रौपे

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। खत्री मोदी समाज की 51 महिलाओं ने रविवार को जंगलेश्वर महादेव मंदिर शिवा मैरिज गार्डन में पौधे रौपे। पौधरोपण का यह कार्य मोदी स्टार क्लब के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम में सरला मोदी, संतोष मोदी, पूजा मोदी, इंदिरा मोदी, नेहा मोदी, प्रियंका मोदी, पारुल मोदी, मोनिका मोदी, सपना मोदी आदि उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में मोदी स्टार क्लब अध्यक्ष श्याम मोदी, भाजपा नेता किशनलाल मोदी, दुर्गा प्रसाद मोदी ने पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

छुटिया देवी सेवग का किया शतायु सम्मान

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। अपने समय में महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने तथा लघु और कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने वाली सरदारशहर मूल की निवासी 93 वर्षीय श्रीमती छुटिया देवी सेवग का रविवार को शतायु सम्मान किया गया। कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित समारोह में श्रीमती सेवग का माल्यार्पण कर, शाल, श्रीफल, अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

समारोह में कल्याण फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक, फांउडेशन के सचिव आर.के.शर्मा, शहर कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस, समाजसेवी सत्यदेव शर्मा, एडवोके सुरेंद्र शर्मा, रमेश भोजक, गायत्री देवी, प्रेमरतन शर्मा, दीनदयाल भोजक, बालमुकंद भोजक, दीपा सेवग, गोपीचंद सेवग, कमला देवी ,केशरी भोजक सहित गणमान्य जन मौजूद थे।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

स्‍व. चन्‍द्रप्रकाश गहलोत के 52वें जन्‍मदिन पर लगाये 100 पौधे

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कांग्रेसी नेता व समाज सेवी स्‍व. चन्‍द्र प्रकाश गहलोत के 52वें जन्‍म दिन पर रविवार शाम  4 बजे  सुजानदेसर में मीराबाई के धोरे पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया। भागीरथ नंदिनी संस्‍था की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में नीम, पीपल, बर्ड बेलपत्र फाइकस पांडा नाग चंपा अमरूद कई प्रजातियों के 100 पेड़ पौधे  लगाए गए।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में मिलन गहलोत, अभिषेक गहलोत, मनु सेवक, शिवेंद्र, चंद्रेश, नितिन अविनाश, भगत, दिनेश, मूलनिवासी, गणेश सोनी, प्रकाश पुगलिया, रामेश्वर भाटी, आनंदसिंह गहलोत, रघुनाथ तवर, किशन गहलोत, तुलसीराम गहलोत, पूमा सुथार, लक्ष्मी तवर, संतोष परिहार, सोमा गहलोत, चंचल सेन, सोनू भाटी, श्वेता लुणावत, महेंद्र राजपूत, दिनेश कुमार, लघुराम गहलोत, डॉक्टर मेवा सिंह, ओमप्रकाश पवार, लक्ष्मण पवार, अजय गहलोत, ओमप्रकाश गहलोत आदि शामिल हुए।  

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

पैसे बग़ैर ज़िन्दगी बेकार है यहाँ, इस हाल में हर आदमी लाचार है यहाँ – रहमान बादशाह

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पैसे बग़ैर ज़िन्दगी बेकार है यहाँ इस हाल में हर आदमी लाचार है यहाँ।  तरन्नुम में अपनी ग़ज़ल सुना कर रहमान बादशाह ने ग़रीब की बात रखी। मौका था पर्यटन लेखक संघ-महफिले अदब की साप्ताहिक काव्य गोष्ठी का। यह गौष्‍ठी रविवार को होटल मरुधर हेरिटेज में हुई। गोष्‍ठी में हिंदी, उर्दू और राजस्थानी के रचनाकारों ने गीत, ग़ज़ल, कविता सुना कर दाद लूटी।

डॉ जगदीशदान बारहठ की अध्यक्षता और सरदार अली परिहार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ शाइर ज़ाकिर अदीब ने ताज़ा ग़ज़ल सुना कर वाह वाही हासिल की- फ़क़ीरों के दर से मैं क्या चाहता हूँ फ़क़त अपने हक़ में दुआ चाहता हूँ। आयोजक डॉ ज़िया उल हसन क़ादरी ने गुस्ताख़ रदीफ़ से ग़ज़ल सुनाई। जिसे खूब सराहा गया- ज़माने का तक़ाज़ा है या है ये फितरते इन्सां कि इन्सां हो रहा है अब यहाँ वहाँ गुस्ताख़। असद अली असद ने अपनी ग़ज़ल में मौजूदा हालात की तस्वीरकशी की- बाग़बाँ भी गुलसिताँ को लूटते हैं आजकल रो रही हैं देख कर ये तितलियाँ मेरे पिता।

डॉ. पंकज जोशी ने भी अपनी कविता “ज़िंदा हूँ तो मुर्दा दिखूँ कैसे” में ग़रीबों का दर्द बयान किया- किसी की थाली में भोग होते हैं छप्पन किसी की थाली को उठाता है बचपन। कवि राजाराम स्वर्णकार ने आशावाद से भरी रचना सुनाई- कविता में मैं गीत सृजन के गाता हूँ नए सिरे से मैं जीवन जोट जगाता हूँ। हनुवंत गौड़ “नज़ीर” तन्हा रदीफ़ से ग़ज़ल पेश की- ज़िन्दगी के सफर में लड़े तन्हा ऐसा लगता है जैसे अड़े तन्हा। संचालन डॉ ज़िया उल हसन क़ादरी ने किया।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

जड़ी-बूटियों का नि:शुल्क वितरण किया

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गजनेर रोड़ स्थित महर्षि पतंजलि योग संस्थान ने जवाहर पार्क में रविवार को जड़ी-बूटी दिवस के अवसर पर आम राहगीरों, पार्क में आने वाले नागरिकों एवं बच्चों को नि:शुल्क गिलोय, नीम, तुलसी के साथ विभिन्‍न जड़ी बूटियों का वितरण किया।

योग गुरू दीपक शर्मा ने कहा कि आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां विभिन्न बीमारियां डेंगू, चिकनगुनिया, बुखार एवं त्वचा संबंधी व्याधियों में रामबाण औषधियाँ साबित हुई है। गोविंद ओझा ने बताया कि ऐसे जड़ी-बूटियों के पौधे हमें घर के बगीचों में लगाकर नित्य दिनचर्या में उपयोग लेने चाहिए।

यशस्विनी शर्मा ने सभी को जड़ी-बूटियों की उपयोगिता बताई। इस मौके पर डॉ. अमित पुरोहित, भरत कुलरिया, विनीत प्रजापत, प्रिया पारीक, लक्ष्मण सियाग, निशा पारीक के साथ ही बच्चे एवं महिलाएँ मौजूद थी।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

ज्‍वेलरी की दुकान में चोरी, चोरी के बाद चोर ने लगाये अपने ताले

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोटगेट थाना क्षेत्र में केईएम रोड पर जैन मार्केट के सामने स्थित एक ज्वेलरी की दुकान राज ज्वेलरी से अज्ञात चोरों ने चांदी के आभूषण चुरा लिये हैं। चोर दुकान में रखे सोने के आभूषण नहीं निकाल पाये। कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि  चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर चांदी के आभूषण चुराये हैं। उन्‍होंने कहा कि चोरों ने जिस तरह से चोरी की है इससे लगता है कि वे शातिर दिमाग के हैं। थानाधिकारी ने बताया कि चोर पहले ताले तोड़कर दुकान के अंदर घुसे। चोरी का प्रयास किया मगर सोने के जेवरात लॉकर में होने के कारण चुरा नहीं पाए। पूनिया ने बताया कि चोरों ने जाते-जाते दुकान के नए ताले भी लगाए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

अवैध डोडा के साथ तीन को दबोचा

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नयाशहर थाना पुलिस ने रविवार को पूगल फांटा स्थित बस स्टेंड पर कार्रवाई करते हुए तीन तस्‍करों को अवैध रूप से रखे डोडा के पैकेट के साथ गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपियों में मुक्‍तसर पंजा के सेवक सिंह जटसिख, कुलवन्त सिंह मजबी सिख  व टिन्कू सोनी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास 17 किलो 800 ग्राम डोडा बरामद किया है।

नयाशहर थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पूगल फांटा स्थित बस स्टेंड पर तीन लोग खड़े हैं जिनके पास मादक पदार्थ है। इस सूचना के आधार पर एसआई महेश कुमार को टीम के साथ मौके पर भेजा गया। आरोपियों को मौके पर दबोच लिया गया। उन्‍होंने बताया कि आरोपियों के रिकॉर्ड की छानबीन की जा रही है। तीनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की जांच कोतवाली थानाधिकारी राजकुमार को दी गई है।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697