सुमन बनी मिस फ्रेशर, मनमोहन चुने गए मिस्टर फ्रेशर

Suman became Miss Fresher, Manmohan was elected Mr Fresher
Suman became Miss Fresher, Manmohan was elected Mr Fresher

एमजीएसयू के इतिहास विभाग में हुई फ्रेशर पार्टी

बीकानेर, (समाचारसेवा)। सुमन बनी मिस फ्रेशर, मनमोहन चुने गए मिस्टर फ्रेशर, एमजीएसयू के इतिहास विभाग में बुधवार को हुई फ्रेशर्स पार्टी में मिस फ्रेशर का खिताब स्नातकोत्तर आर्कियोलॉजी की सुमन को दिया गया। वहीं मिस्टर फ्रेशर स्नातकोत्तर इतिहास के मनमोहन सुथार को बनाया गया।

 

फ्रेशर पार्टी की समन्वयक सहायक प्रोफेसर डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि पार्टी का आयोजन स्नातकोत्तर के नवागंतुक छात्रों के स्वागत में सीनियर छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार छंगाणी ने छात्र छात्राओं को एकजुट रहकर विभाग के आयोजनों में प्रत्यक्ष हिस्सेदारी निभाने का आव्‍हान किया।

समन्वयक सहायक प्रोफेसर डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में सीनियर छात्रों द्वारा सत्र के नए आवेशित छात्र छात्राओं का कुमकुम लगाकर स्वागत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नृत्य प्रस्तुतियां, नाट्य, गायन, चुटकुले, कविताएं आदि प्रस्तुतियां आयोजित की गईं।

साथ ही नवागंतुक छात्र-छात्राओं  ने डीजे की धुन पर रैंप कैटवॉक कर अपना अपना परिचय दिया। आयोजन में इतिहास विभाग के अतिथि संकाय सदस्य सुनीता स्वामी, सुधीर छींपा, पवन रावत जसप्रीत सिंह, डॉ मुकेश हर्ष आदि उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को पौधे भेंट किए।

मंच संचालन अमित, पवन और भवानी द्वारा किया गया। देवांशी सिंह, मनराज भाटी, लोकेंद्र सिंह, पदम सिंह, अक्षय व्यास, हरीश चौधरी आदि का आयोजन में विशेष योगदान रहा।