बिना परमिशन बन रहे मंदिर के निर्माण को रुकवाया
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बिना परमिशन बन रहे मंदिर के निर्माण को रुकवाया, रेलवे स्टेशन रोड से जेल रोड को जोडने वाले राजीव गांधी मार्ग पर बन रहे कोडमदेसर भैरूं जी की बंगली के निर्माण को कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रुकवा दिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी नवनीत सिंह ने बताया कि यह इलाका कोटगेट थाना क्षेत्र का है। इसके बावजूद मौके पर बिना परमिशन के निर्माण कार्य होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम भेजी गई तथा वहां चल रहे मंदिर निर्माण के काम को रुकवा दिया गया।
उन्होंने बताया कि मौके पर एसआई संजय व एएसआई भानी राम ने पहुंचकर स्थिति सामान्य होने की सूचना दी है। मौके पर मौजूद विशाल नामक युवक व अन्य ने बताया कि राजीव मार्ग पर सफील की दीवार से सटते हुए कोडमदेसर भैरव जी की तस्वीर वर्षें से लगी हुई है।
अब यहां पर शनिवार शाम को भैरूंजी की बंगली लगाकर छोटे मंदिर का स्वरूप दिया जा रहा था। शनिवार रात लगभग पौने नौ बजे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंदिर निर्माण को यह कहकर रुकवा दिया कि जब परमिशन हो तब आगे निर्माण करवाना।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार पुलिस ने मंदिर निर्माण से जुडे लोगों के रविवार सुबह थाने आकर बात करने को कहा है। पुलिस को मंदिर बनने की सूचना किसने दी। यह पता नहीं चला है।
Stopped the construction of the temple being built without permission
Bikaner, (Samachar Seva).
Kotwali police station has stopped the construction of Kodamadesar Bhairon ji’s bungalow being built on Rajiv Gandhi Marg connecting Railway Station Road to Jail Road.
Kotwali station in-charge Navneet Singh said that this area belongs to Kotgate police station area. Despite this, a police team was sent on receiving information about the construction work being done without permission on the spot and the ongoing temple construction work was stopped there.
They told that SI Sanjay and ASI Bhani Ram reached the spot and informed that the situation was normal. A young man named Vishal and others present on the spot told that the picture of Kodmadesar Bhairav ji, adjoining the wall of Safil on Rajiv Marg, has been attached for years.
Now here on Saturday evening Bhaironji’s bungalow was being given the form of a small temple. On Saturday night at around quarter to nine, the police reached the spot and stopped the construction of the temple saying that when permission is there, then further construction should be done.
According to the people present on the spot, the police have asked the people associated with the construction of the temple to come to the police station on Sunday morning and talk. Who informed the police about the construction of the temple? It is not known.
Share this content: