सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट बना दुर्गन्ध फैलाने का कारखाना

15BKN PH-1
गंगाशहर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट क्षेत्र की समस्याओं का ज्ञापन केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को सौंपते क्षेत्र के लोग।

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट बना दुर्गन्ध फैलाने का कारखाना। गंगाशहर में बना सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट क्षेत्र में दुर्गन्ध फैलाने वाला एक कारखाना बन चुका है।

गंगाशहर क्षेत्र में लगभग सात वर्ष पहले 6 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने इस प्लांट से निकलने वाला गंदा पानी गोचर भूमि की ओवरफ्लो होती जा रही डिग्गियों से बाहर निकलकर क्षेत्र के वातावरण में दुर्गन्ध फैलाने का जरिया बन चुका है।

नगर विकास न्यास द्वारा बनवाया गये सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान से क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण, चारागाह विकास तथा हर्बल गार्डन विकसित करने के दावे किए गए थे। आज इस ट्रीटमेन्ट प्लांट का लाखों लीटर गंदा पानी गोचर भूमि में बनी चार डिगीयों में डाल दिया जाता है।

इस गंदे पानी का कोई बेहतर उपयोग नहीं होने के कारण डिग्गियों में ओवर फ्लो होता यह गंदा पानी पूरे गोचर में फैल जाता है और इससे क्षेत्र का पूरा वातावरण दुर्गन्ध मय हो जाता है।

क्षेत्र के लोगों ने अनेक बार जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष इस समस्या को रखते हुए सुजानदेसर गोचर में गंदे पानी के उचित प्रबंधन, गोचर भूमि स्थित बारह महादेव एवं हनुमान मंदिर क्षेत्र में विकास कार्य के लिये राशि स्वीकृत करने तथा वृक्षारोपण, हर्बल गार्डन विकसित करने, चारागाह विकसित करने तथा पानी की पाईप लाईन डलवाने की मांग की।

मगर क्षेत्र के लोगों की मांगों पर अब तक ध्यान नहीं दिया गया है।

* आमजन के सुझावों पर भी अमल नहीं

गंगाशहर के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकले गंदे पानी व उससे फैलने वाली दुर्गन्ध से निबटने के लिये क्षेत्र के लोगों ने समय-समय पर प्रशासन को सुझाव भी दिये मगर उन पर भी अमल नहीं किया गया।

क्षेत्र के जागरूक लोगों के अनुसार चांदमल के बाग में स्थित सीवरेज ट्रीटमेन्ट के पास इकट्ठे हो रहें पानी को यदि वहीं पर शुद्ध करके इस शुद्ध पानी को यदि पानी की चार डिगीयों में भेजा जाये तो हजारों बीघा गोचर भूमि में सघन वृक्षारोपण हो सकता है।

इससे चारागाह विकास तथा हर्बल गार्डन विकसित करने की योजना लागू की जा सकती है। साथ ही पर्यावरण को शुद्ध करने तथा हरित पट्टी विकसित करने, एवं गंदे तथा अनुपयोगी पानी का उचित प्रबंधन करने के उद्देश्यों को पूरा किया जा सकता हैं।

जागरूक लोगों के इन सुझावों पर भी प्रशासन मौन है।

* केन्द्रीय मंत्री मेघवाल से की गुहार

गंगाशहर के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकले गंदे पानी व उससे फैलने वाली दुर्गन्ध से क्षेत्र के लोगों को बचाने के लिये सुजानदेसर गंगाशहर गोचर विकास एवं पर्यावरण समिति के एक शिष्ट मण्डल ने रविवार 15 जुलाई को केन्द्रीय राज्य मंत्री व बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात की।

शिष्टमंडल में बाबूलाल गहलोत, विजय कुमार गहलोत, सीताराम कच्छावा, गणेश सांखला, श्यामलाल गहलोत तथा बजरंग लाल गहलोत आदि ने ट्रीटमेंट प्लांट की वजह से क्षेत्र बिगड़ते हालातों की जानकारी दी और समस्या का समाधान कराने की मांग की।

* मंत्रीजी से मिला आश्वासन

सुजानदेसर गंगाशहर गोचर विकास एवं पर्यावरण समिति के पदाधिकारियों का दावा है कि केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा जीर्णोद्धार राज्य मेंत्री तथा केन्द्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने समिति के शिष्ट मंडल को भरोसा दिलया है कि गंगाशहर ट्रीटमेंट प्लांट क्षेत्र की समस्याओं को जल्द हल किया जाएगा।

समिति पदाधारियों के अनुसार केन्द्रीय मंत्री ने अपने सासंद कोटे से  भी विकास कार्य करवाने की बात कही है साथ ही क्षेत्र में 3 इंच पाईप लाईन डलवाने का आश्वासन दे दिया है।