कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन

bikaner me vhp ne manaya kargil diwas
bikaner me vhp ne manaya kargil diwas

बीकानेर, (samacharseva.in)। कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन, 21 वें कारगिल विजय दिवस पर रविवार को पब्लिक पार्क स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों के लिए मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित कर  नमन किया गया। यह कार्यक्रम विश्‍व हिन्‍दू परिषद व बजरंग दल बीकानेर द्वारा आयोजित किया गया।

समारोह में विश्‍व हिन्‍दू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष अशोक पड़िहार, विभाग मंत्री महावीर सिंह, बजरंगदल  विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत  विश्‍व हिन्‍दू परिषद के सहप्रांत मीडिया प्रमुख चेतन सिंह पँवार, विभागमंत्री महावीर सिंह राजपुरोहित,  महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, महानगर मंत्री ऋषिराज भाटी, सहमंत्री लोकेश माथुर, प्रचार प्रसार प्रमुख कन्हैयालाल आचार्य, सह प्रचार प्रमुख संजय जोशी, गौरक्षा प्रमुख लक्ष्मण उपाध्याय, बजरंग दल महानगर सह संयोजक विक्रम सिंह, कुंदन सिंह आदि  पदाधिकारिी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर हुई सभा में वक्‍ताओं ने बताया कि 21 वर्ष पहले 26 जुलाई के दिन कारगिल बटालिक की चोटियों को वीर जवानों ने अपना बलिदान देकर पाकिस्‍तान के कब्‍जे से मुक्‍त कराया गया था। भारतीय सेना के इन सैनिकों के अदम्य साहस और कुर्बानी को याद और नमन करने के लिए  26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।