12वीं कला वर्ग में सादुल स्‍कूल का शानदार प्रदर्शन

बीकानेर, (samacharseva.in)। 12वीं कला वर्ग में सादुल स्‍कूल का शानदार प्रदर्शन,  मा.शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित 12वीं कला वर्ग के परीक्षा परिणाम मे बीकानेर जिले की रा.सादुल उ.मा.वि.के बच्चो का शानदार प्रदर्शन रहा है । विद्यालय की प्रधानाचार्य डाँ सोनिया शर्मा ने बताया कि इस वर्ष की परिक्षाओ मे विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के बाद कला वर्ग का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है ।

उन्होने बताया कि 253 बच्चे परीक्षा मे शामिल हुऐ और विद्यालय का परिणाम 91.63 रहा तथा विद्यालय के छात्र गौरव सांखला ने तो स्कूल के साथ बीकानेर जिले की समस्त सरकारी स्कूलो का गौरव बढाते हुऐ 96.20 %अंको के साथ सर्वाधिक अंक लाने वाला छात्र बना है ।

डाँ शर्मा ने बताया कि 6 विद्यार्थी 90% से अधिक अंक हासिल किये है जिसमे दो बालिकाऐं भी शामिल है। 80% से अधिक अंक लाने वाले बच्चो की संख्या 20 से अधिक है ।

प्रधानाचार्य के अनुसार अधिकाशं विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उतिर्ण हुए हैए उन्होने बताया कि इतना शानदार परीक्षा परिणाम विद्यालय के अध्यापको के कठीन परिश्रम से ही संभव हो पाया है । डाँ शर्मा ने बताया कि विद्यालय मे अध्ययनरत अधिकांश बच्चे अल्पसंख्यक और निर्धन तथा सामान्य रहन सहन वाले होने के बाद भी कडी मेहनत कर विद्यालय का गौरव बढाया है ।

विद्यालय के 90% से अधिक अंक लाने वाले बालक बालिका ये है