राजस्थान से भाजपा की विदाई तय है : डॉ. यादव
बीकानेर।
डॉ. यादव शनिवार 7 जुलाई को बीकानेर के नजदीकी गांव उदयरामसर में अपने नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी काम करती है भाजपा की तरह केवल काम का दिखावा नहीं करती है।
यही कारण है कि कांग्रेस को जनता का आशीर्वाद मिलता है। डॉ. यादव ने कहा कि इस बार जो आशीर्वाद अलवर के साथ साथ साथ राजस्थान की जनता ने उपचुनावों में कांग्रेस को दिया है उससे यह साबित हो गया है कि भाजपा के कुराज से राजस्थान की जनता बेहाल हो चुकी है।
सांसद यादव ने कहा कि राजस्थान से इस देश मे पुन: कांग्रेस सत्तारूढ़ होगी क्योंकि कांग्रेस धरातल पर काम करते हुए हर वर्ग का ख्याल रखती है। डॉ कर्णसिंह ने कहा कि आज राजस्थान में फिर जनता को सब्जबाग दिखाने इनके (भाजपा) बड़े नेता राजस्थान आ रहे है।
उनका काम सिर्फ लोगो को अपने बातों के जाल में फÞसाना है, अब राजस्थान की जनता इनके बहकावे में नही आने वाली। डॉ कर्णसिंह ने कहा कि आज जिस तरह लाभार्थियों को प्रधानमंत्री की सभा के लिए जयपुर ले जाया जा रहा है और उसके लिए सरकारी पैसे को पानी की तरह बहाया जा रहा है।
उसके बावजूद भी भाजपा की विदाई नही रुकने वाली। डॉ कर्णसिंह यादव ने केंद्र और भाजपा पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि इस राज्य की धरती पर सत्य टिकता है झूठ नही और शनिवार को जयपुर में जो झूठ फैलाए जाने का कुत्सित प्रयास हुआ। इसका जवाब इस साल के अंत मे इस पावन धरा के लोग देंगे।
अपने नागरिक अभिनंदन में भावुक हुए सांसद डॉ कर्णसिंह यादव ने कहा कि उदयरामसर गाँव मे जन्म लेकर में बहुत शोभाग्यशाली बना हु यहां के जन जन ने उन्हें अपार स्रेह दिया है। यहां की जनता के आशीर्वाद से उन्हें सफलताएं मिलती रही है और अलवर की जनता ने भी भरपूर प्यार दिया।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि डॉ कर्णसिंह यादव की जीत राजस्थान से कुराज की विदाई के संकेत है। उन्होंने कहा कि भाजपा का आचरण और व्यवहार जनता जान चुकी है अब इन अलोकतांत्रिक लोगो को दुबारा मौका राजस्थान की जनता नही देने वाली।
डॉ कल्ला ने कहा कि जिन लोगों को अपने पिछले कार्यकाल में कांग्रेस ने लाभ दिया उनको लाभार्थी मानकर प्रधानमंत्री की सभा के लिए जबरन जयपुर ले जाया गया।
डॉ. कल्ला ने कहा कि आमजनता को भाजपा के जुमले अब समझ आ गए हैं। ऐसे में येनकेन प्रकारेण जनता को किसी भी तरह पैसे और दबाव के दम पर जिला कलेक्टरों के माध्यम से जयपुर रैल्ली को सफल बनाने के लिये ले जाया गया।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि भाजपा ने अपने राज में एक भी व्यक्ति को फायदा नही पहुंचाया ऊपर से बेरोजगारों को रोजगार देने की बजाय जिनके पास काम था उनको भी बेरोजगार कर दिया।
महंगाई काबू से बाहर हो गयी है इनके राज में सिर्फ पैसे वाले शसक्त हुए गरीब तो और अधिक गरीब हुआ है। यूथ कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि भाजपा ने अपने शासन काल मे गरीबो पर खूब अत्याचार किया और जनता अब इनके अत्याचारों के बदला लेने का मन बना चुकी है।
उदयरामसर ग्राम पंचायत में नागरिक अभिनदंन पूर्व सरपंच हेमंत सिंह यादव और यूथ फाउंडेशन उदयरामसर द्वारा आयोजित किया गया।
समारोह में पीसीसी सदस्य गोपाल गहलोत, डेयरी डायरेक्टर रेवंतराम सियाग, अकासर सरपंच प्रभुदयाल गोदारा, वरिष्ठ कांग्रेसी वल्लभ कोचर, अम्बाराम इनखिया, हजारी देवड़ा, गुलाब गहलोत मौजूद थे।
नागरिक अभिनंदन में यादव समाज, नायक समाज, ब्राह्मण समाज,जाट समाज,मेघवाल समाज, ओसवाल समाज,माली समाज,सेन समाज ने मंच पर डॉ कर्णसिंह यादव का सम्मान किया नागरिक अभिनदंन में डॉ कर्णसिंह यादव का साल साफा माला पहनाकर श्रीफल मोमेंटो और अभिनदंन पत्र देकर स्वागत किया गया।
Share this content: