पात्र लोगों को शीघ्र हों फ्लैट आवंटन – कलक्‍टर

Quick allotment of flats to eligible people – Collectorate
Quick allotment of flats to eligible people – Collectorate

बीकानेर, (समाचार सेवा) पात्र लोगों को शीघ्र हों फ्लैट आवंटन – कलक्‍टर,  कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने मंगलवार को नगर विकास न्यास द्वारा विकसित स्वर्ण जयंती आवासीय योजना में पीएम आवास के तहत पूर्ण हुए कार्यों का अवलोकन किया।

उन्‍होंने यूआईटी अधिकारियों से कम आय वर्ग के पात्र लोगों को शीघ्र ही फ्लैट आवंटन करने को कहा।

कलक्टर ने इस स्थान पर निर्माणाधीन सीडब्ल्यूआर टंकी का भी निरीक्षण किया। न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि योजना में पेयजल की सुचारू व्यवस्था के लिए दो ट्यूबवैल का निर्माण करवाया गया है।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे। कलक्टर ने महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो सहित शहरी क्षेत्र में नगर विकास न्यास के विभिन्न प्रगतिरत परियोजनाओं का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा भी लिया।

उन्होंने गंगानगर रोड़ पर स्थित झुग्गी झौंपड़ियों को चकगर्बी में 15 बाई 15 वर्ग फुट साइज के प्लॉट की निशानदेही करने को भी कहा।

भिखारियों का सर्वे करवाने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित

Proposal invited to conduct survey of beggars

बीकानेर, (समाचार सेवा) भिखारियों का सर्वे करवाने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित, राजस्थान भिखारियों या निर्धन व्यक्तियों का पुनर्वास योजना के तहत भिक्षावृति में लिप्त व्यक्तियों का सर्वे स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से किया जायेगा।

सर्वे का उदेश्‍य भिखारियों या निर्धन व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने, उनकों स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने का है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एल.डी.पंवार ने बताया कि उक्त योजना में सर्वे की इच्छुक स्वयं सेवी संस्था/ ट्रस्ट 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं।