bikaner sports
Featured
bikaner news, bikaner sports, Pushkarna Champions Cup, Pushkarna Champions Cup 2020 cricket, Pushkarna Stadium, samachar seva, samachar seva bikaner, samacharseva.in, आर एम सी, एस एस पी चितौडग़ढ़, कन्हैयालाल कल्ला, काकड़ा, किसन ओझा, ड्रीम इलेवन श्रीडूंगरगढ़, दिलिप जोशी, दुर्गादास छंगाणी, दोस्ती कल्ब सरदारशहर, पुखराज भादाणी, पुष्करणा एकेडमी, बलि देरासरी, बीजीसी यंग स्टार, बीजीसी लिटिल चैम्प, भंवर पुरोहित, महादेव क्लब, महेन्द्र व्यास, महेश ओझा, राकेश देरासरी, राजकुमार किराडु, लटियाल क्लब, विराट सागर, वीरदल, साई यंग
Neeraj Joshi
0 Comments
पुष्करणा स्टेडियम में होगा पुष्करणा चैलेन्ज कप 2020 क्रिकेट मुकाबला
बीकानेर, (समाचार सेवा)। तीसरी राज्य स्तरीय पुष्करणा चैलेंज कप 2020 क्रिकेट प्रतियोगिता 1 जनवरी से पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित होगी । प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा लेगी। प्रतियोगिता में राजस्थान सहित अन्य राज्यों से पुष्करणा समाज की क्रिकेट टीमें भाग लेंगी।

प्रतियोगिता का आयोजन पुष्टिकर खेलकुद आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता का फाइनल मैंच रात के अंधेर में दूधीया रोशनी में पुष्करणा स्टेडियम में खेला जायेगा। प्रतियोगिता की टाई गुरुवार को स्थानीय नत्थुसर गेट स्थित दर्शन भैरु मंदिर में कन्हैयालाल कल्ला, महेन्द्र व्यास, दिलिप जोशी, भंवर पुरोहित, राजकुमार किराडु, महेश ओझा, साहिल बोड़ा एवं किसन ओझा की उपस्थिति में निकाली गई।

समारोह में विजेता और उपविजेता को मिलने वाली ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया। जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21 हजार रुपए का ईनाम मिलेगा। जबकि उप विजेता टीम को 11 हजार रुपए की नगद राशि दी जाएगी। गुरुवार को हुए समारोह में आयोजन समिति के सदस्य वार्ड 57 के पार्षद दुर्गादास छंगाणी, राकेश देरासरी, बलि देरासरी, पुखराज भादाणी, विराट सागर, जय नारायण देरासरी सहित विभिन्न किक्रेट टीमों के कप्ताल मौजूद रहें।
