लॉकडाउन तोडने वालों के साथ सख्त हुआ पुलिस का रवैया

bikaner me police
bikaner me police

बीकानेर, (samacharseva.in)पीएम, सीएम, डीएम, एसडीएम किसी कि भी काम-धंधा बंद करने व घर में रहने की अपील नहीं मानने का परिणाम अब कईयों को भुगतना पड़ रहा है। जिला पुलिस अब सख्‍त हो गई है। लॉकडाउन के नियमों को नहीं मानने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बीकानेर, कोलायत, नोखा, लूणकरनसर, खाजूवाला आदि थानों ने पिछले 24 घंटों में अनेक लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्‍लंघन करने पर मामले दर्ज किए हैं।

लॉकडाउन में बेच रहा था शराब

लूणकरनसर थाना पुलिस ने शनिवार रात को लॉकडाउन का उल्‍लघंन कर शराब बेचने के आरोप में वार्ड 32 निवासी पृथ्वीराम वाल्‍मीकि पुत्र शंकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसआई भूराराम ने रविवार को दर्ज कराये मामले में बताया कि आरोपी शनिवार की रात को वार्ड 32 में देशी शराब बेच रहा था।

लॉकडाउन में सवारिया ले जाते एक को पकड़ा

कोलायत थाना पुलिस ने लॉकडाउन का उल्‍लघंन करने के आरोप में पंजाब में मुक्‍तसर साहिब जिले के पिंड मानसिंहवाला कनियावाली निवासी पिकअप चालक चरणजीतसिंह पुत्र गुरदीत्‍ता सिंह को गिरफ्तार किया है। हैड कांस्‍टेबल राधेश्‍याम बिश्‍नोई ने बताया कि आरोपी चरणजीत शनिवार की रात को राष्‍ट्रीय राजमार्ग 11 पर सांखला बस्‍ती फांटा के पास अवैध रूप से अपनी गाडी में 11 सवारियों का परिवहन कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल कुलदीप कों सौंपी गई है।

कर्फयूग्रस्‍त क्षेत्र में बीडी-सिगरेट बेचते पकड़ा

कोटगेट थाना पुलिस ने कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र बागीनाडा में सुनारों की बगीची के पास घर के आगे अवैध रूप से बीडी, सिगरेट, गुटखा, तम्‍बाकू आदि बेचने के आरोप में सुनारों की बगीची निवासी विशाल भाटिया पुत्र रमेश कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से नटराज जर्दा, देसाई बीडी का एक बंद पैकेट व 29 खुले बंडल, गणेश छाप जर्दे की 9 पूडिया, गोल्‍ड फलेक सिगरेट के 4 पैकेट भी जप्‍त किए हैं। जांच अधिकारी एसआई सविता डाल ने बताया कि आरोपी शनिवार की दोपहर अपने घर के आगे अवैध रुप से प्रतिबंधित वस्‍तुएं बेच रहा था। जबकि क्षेत्र में कर्फयू व निषेधाज्ञा क्षेत्र में वस्‍तुएं बेचने की उसके पास कोई परमिशन भी नहीं थी। एसआई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, महामारी अधिनियम तथा धू्म्रपान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। आरोपी को पुलिस जमानत पर छोड दिया गया है।

लॉकडाउन के दौरान कपडा बेचते पकडा

नोखा थाना पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान सदर बाजार में अवैध रूप से कपडे का व्‍यापार करने के आरोप में घंटाघर के पास के निवासी नंदकिशोर लखारा पुत्र जयनारायण को गिरफ्तार किया है। हैड कांस्‍टेबल कैलाशदान की ओर से दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी शनिवार सुबह प्रतिबंध के बावजूद सदर बाजार में कपडा बेच रहा था। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे पुलिस जमानत पर छोड दिया गया है। मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल रावताराम को सौंपी गई है।

लॉकडाउन में हार्डवेयर का व्‍यापारी अरेस्‍ट

नोखा थाना पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान सदर बाजार में मिर्ची वाली गली में हार्डवेयर का व्‍यापार करने के आरोप में सदर बाजार निवासी योगेश झंवर पुत्र प्रहलाद कोगिरफ्तार किया है। हैड कांस्‍टेबल कैलाशदान ने बताया कि आरोपी शनिवार की शाम को लॉकडाउन के नियमों का उल्‍लघंन कर हार्डवेयर का व्‍यापार कर रहा था। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को बाद में पुलिस जमानत पर छोडा गया। मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल रावताराम को सौंपी गई है।

शराब का अवैध परिवहन करते पकडा

खाजूवाला थाना पुलिस ने लॉकडाउन अवधि में रोही चक 3 केएलडी में शराब का अवैध परिवहन के आरोप में 365 हैड निवासी माणक कुम्‍हार पुत्र जगदीश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 5 लीटर हथकड शराब, जरीकन व मोटरसाइकिल बरामद की है। हैड कांस्‍टेबल सुरेश सिंह ने बताया कि आरोपी शुक्रवार 17 अप्रैल की रात को क्षेत्र में शराब का अवैध परिवहन कर रहा था। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालती आदेश से जमान पर छोडज्ञ गया। जांच एसआई गुरवरण सिंह को सौंपी गई है।

लॉकडाउन उल्‍लघंन पर ड्राइवर पर मामला दर्ज

खाजूवाला थाना पुलिस ने चक 18 केजेडी फांटा में लॉकडाउन का उल्‍लंघन करने के आरोप में एक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चैकिंग नाके पर तैनात अध्‍यापक अभिषेक सिहाग पुत्र महेन्‍द्र कुमार ने पुलिस को बताया कि आरोपी शनिवार को अपनी गाडी आरजे 37जीए 1290 में सवार होकर लॉकडाउन का उल्‍लघंन किया। मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल धर्माराम को सौंपी गई है।

नोखा में देशी कटटा व शराब बरामद, एक गिरफ्तार

बीकानेर, (samacharseva.in)नोखा थाना पुलिस ने शनिवार देर रात भाटों का बास क्षेत्र में कार्रवाई कर अवैधर रूप से देशी कटटा व शराब रखने के आरोप में क्षेत्र निवासी हरीश भाट पुत्र मदनलाल को गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया है। थानाधिकारी अरविन्‍द सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी के पास से एक 12 बोर का देशी कटटाकटटा तथा 117 पव्‍वे देशी शराब जप्‍त की है। मामले की जांच एएसआई ब्रहमप्रकाश को सौंपी गई है।

अवैध रूप से बंदूक रखने का आरोपी रिमांड पर

बीकानेर, (samacharseva.in)कोलायत थाना पुलिस ने अवैध रूप से टोपीदार बंदूक रखने के आरोप में गांव माणकासर निवासी देवाराम नायक पुत्र कानाराम को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। हैड कांस्‍टेबल राधेश्‍याम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शनिवार को दोपहर में गांव नोखडा की रोही में राष्‍ट्रीय राज मार्ग 11 पर नाईयों की होटल के पास आरोपी देवाराम को अरेस्‍ट कर उसके पास से बिना लाईसेंस की टोपीदार बंदूक बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ आर्म्‍स एक्‍ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच हैड कांस्‍टेबल धर्मेन्‍द्र को सौंपी गई है।

अवैध रूप से साबुत डोडा पोस्‍त रखने का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर, (samacharseva.in)लूणकरनसर थाना पुलिस ने लगभग डेढ किलो साबुत डोडा पोस्‍त अवैध रूप से अपने पास रखने के आरोप में गांव सोढवाली निवासी लालूसिंह राजपूत पुत्र हडमान सिंह को गिरफ्तार किया है। सब  इन्‍सपेक्‍टर ईश्‍वर प्रसाद ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद को आरोपी लाल सिंह को हंसेरा गांव में राष्‍ट्रीय राजमार्ग 62 क्षेत्र के नहर वाली पूली क्षेत्र में पकडा गया। आरोपी के पास से 1 किलो 430 ग्राम साबत डोडा पोस्‍त बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ एनएडीपीएस एक्‍ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जामसर थानाधिकारी गौरव खिडिया को सौंपी गई है।

शादी का झांसा देकर किया बलात्‍कार

बीकानेर, (samacharseva.in)नोखा थाना पुलिस ने एक युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले जाने व जबरन दुष्‍कर्म करने के आरोप में नागौर जिले में श्री बालाजी पुलिस थाना क्षेत्र के सतेरण गांव निवासी सुनील बिश्‍नोई के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नोखा निवासी पीडिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने इस माह 16 अप्रैल की रात को अपने साथ ले गया तथा उसे शादी करने का झांसा देकर दुष्‍कर्म किया। नोखा थानाधिकारी अरविन्‍द सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।