लिंग संवेदीकरण विषय को आमजन का विषय बनाने के करेंगे संगठित प्रयास : डॉ. मेघना शर्मा

Dr.Meghna Sharma
Dr.Meghna Sharma, Dr. Prashant Bissa, Dr. Samiksha Vyas

बीकानेर, (samacharseva.in)। लिंग संवेदीकरण विषय को आमजन का विषय बनाने के करेंगे संगठित प्रयास : डॉ. मेघना शर्मा, महाराज गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर में सेंटर फॉर  वूमन्स स्टडीज की निदेशक डॉ. मेघना शर्मा ने कहा कि समाज में लिंग भेद को मिटाने के लिये संयुक्त प्रयास की आवश्यकता है।

इसके लिये लिंग संवेदीकरण विषय को आमजन का विषय बनाने के संगठित प्रयास किए जाएंगे। डॉ. मेघना शुक्रवार को स्थानीय नेहरू शारदा पीठ पीजी कॉलेज में पत्रकारों से बात कर रहीं थी। उन्होंने बताया कि एमजीएस विवि के सेंटर फॉर वीमेन्स, स्टडीज व एनएसपी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 19 जनवरी को लिंग संवेदिकरण विषय पर एक राष्‍ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।

डॉ. मेघना ने बताया कि संगोष्ठी के तकनीकी सत्रों में देशभर के प्रतिभागी वर्तमान विश्व में महिलाओं के प्रति अत्याचार, लिंग समानता महिलाओ को न्याय घरेलू हिंसा विधि में महिलाओ का स्थान इत्यादि विषयों पर पत्र वाचन किए जाएंगे। सेमिनार संयोजक डॉ. प्रशान्त बिस्सा ने कहा कि महिला पुरूष भेद को मिटाने के विषय पर इस राष्‍ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन रखा जा रहा है।

डॉ. बिस्सा ने बताया कि समारोह की विशिष्‍ट अतिथि बीकानेर महापौर सुशीला कंवर होंगी। संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता एमजीएस विवि के कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह करेंगे।  संगोष्ठी में दिल्ली के वरिष्ठ साहित्यकार ज्योतिष जोशी, वरिष्ठ वक्ता के रूप में डॉ. अनंत भटनागर मंच पर अपनी बात साझा करेंगे।

समारोह में कुरूक्षेत्र की डॉ. शालिनी शर्मा उपस्थि रहेंगी।  आयोजन सचिव डॉ. समीक्षा व्यास ने कहा कि समापन सत्र में दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रो. अनु मेहरा, इग्नू के प्रो. प्रमोद मेहरा, हरियाणा के प्रो. भूप सिंह गौड़ व अजमेर लेखिका संघ की अध्यक्ष मधू खण्डेलवाल मंच से संबाधित करेंगे।

रेल प्रशासन की दमनकारी नीति का होगा विरोध : व्यास

बीकानेर, (samacharseva.in) वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन अहमदाबाद द्वारा तेजस के निजीकरण के विरोध में किये गए प्रदर्शन के दौरान रेल प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं दिए जाने एवम यूनियम के 40 नेताओं को हिरासत में लिए जाने को लेकर नार्थ वेस्टर्न रेल एम्प्लॉईज यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड अनिल व्यास ने विरोध जताया है।

व्यास ने यहां जारी एक बयान में कहा कि यदि रेल प्रशासन की यही दमनकारी नीति रही तो विरोध तेज किया जाएगा। शाखा सचिव ब्रजेश शर्मा ने कहा कि तेजस का प्राइवेट संचालन किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। लालगढ़ शाखा सचिव गणेश वशिष्ठ ने भी इस घटना पर विरोध व्यक्त किया।

जहां चुनाव नहीं वहां भी आचार संहिता को कारण बताकर अटकाये भुगतान

बीकानेर, (samacharseva.in) बीकानेर जिले की जिन पंचायत समितियों में चुनाव नहीं हैं उनमें आदर्श आचार संहिता लागू नहीं है फिर भी ग्राम पंचायतों द्वारा जारी चेकों को बैंकों द्वारा स्टोप पेमेंट बाई ड्रावरग कह कर रोका जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले ठेकेदारों व व्यवसायियों ने बताया कि कि बीकानेर जिले की बीकानेर पंचायत समिति में पंचायत चुनाव फिलहाल नहीं हो रहे हैं फिर भी ग्राम पंचायतों द्वारा जारी भुगतान के चेकों को संबंधित बैंकों द्वारा रोक लिया गया है। इस बारे में जानकार लोगों से बात करने पर ज्ञात हुआ कि जिन पंचायत समितियों में चुनाव हैं वहां आदर्श आचार संहिता प्रभावी है, जहां चुनाव नहीं है वहां अचार संहिता लागू नहीं है ऐसे में ग्राम पंचायत द्वारा जारी भुगतान आदेशों को नहीं रोका जा सकता।

ग्रामीण विकास एवम पंचायत राज विभाग की स्पेशल सेक्रेटरी एवम निदेशक आरुषि मालिक ने 7 जनवरी को एक आदेश जारी कर आचार संहिता का हवाला देते हुए निर्देश जारी किए थे कि ग्राम पंचायत द्वारा जारी चेक पर विकास अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किए जाने पर भुगतान हो सकेगा। इस आदेश के बाद में राज्य में आधी से अधिक ग्राम पंचायतों में चुनाव स्थगित हो गए लेकिन पंचायत राज विभाग ने अचार संहिता के संबंध में स्थिति स्पष्ट नही की जिससे भुगतान नहीं होने का संकट उठा खड़ा हुआ है।

आदर्श आचार संहिता प्रथम चरण में ही लागू

जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि जिले में पंचायत राज चुनाव-2020 के प्रथम चरण के निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक लागू रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधान संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों (नोखा, पांचू व श्रीडूंगरगढ़) में ही लागू हैं, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक लागू रहेंगे। उन्होंने बताया कि कोलायत, बज्जू, खाजूवाला, लूणकरणसर, पूगल व बीकानेर में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान लागू नहीं हैं।

लापरवाही बरतने पर कार्मिक निलम्बित

बीकानेर, (samacharseva.in) पंचायत चुनाव के तहत शुक्रवार को नोखा पंचायत समिति की सोवा ग्राम पंचायत में एपीओ 2 के पद पर नियुक्त कार्मिक हरजीराम गोदारा को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन करने पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट नोखा ने तुरंत प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सोवा के सेक्टर अधिकारी द्वारा की गई अनुशंषा के आधार पर कार्मिक के विरूद्ध यह कार्यवाही की गई। निलम्बन अवधि के दौरान कार्मिक का मुख्यालय नोखा रहेगा।

शिशु विभाग नर्सरी का किया निरीक्षण

बीकानेर, (samacharseva.in) जिला बाल कल्याण समिति (न्याय पीठ) द्वारा शुक्रवार को पीबीएम अस्पताल के शिशु रोग तथा गायनोकोलॉजी विभाग की नर्सरी का निरीक्षण समिति अध्यक्ष डॉ. किरण सिंह के नेतृत्व में किया गया।

इस दौरान समिति सदस्य सरोज जैन, एडवोकेट जुगल किशोर व्यास, हर्षवर्धन सिंह भाटी तथा आईदान मौजूद रहे। पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी. के. बेरवाल ने समिति को विभाग की कार्यवाही से अवगत करवया। शिशु रोग विभाग के आचार्य डॉ. जी. एस. सेंगर ने दोनों नर्सरी का निरीक्षण करवाया तथा नवजता बच्चों के लिए नर्सरी में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया।

समिति द्वारा शिशु रोग विभाग में नर्सरी की व्यवस्थाओं तथा साफ-सफाई का जायजा लिया गया। जनरल वार्ड का निरीक्षण किया तथा भर्ती शिशुओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं अच्छी पाई गई।

विवाहिता को करने लगा ब्लैकमेल

बीकानेर, (samacharseva.in) नयाशहर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र की एक मुस्लिम विवाहिता की धोखे से अश्लील तस्वीरे खींचकर ब्लैक मेल करने व यौन शोषण करने के आरोप में मेड़तासिटी में ताजियों की ढाणी निवासी रमजान व सलीम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह थाना क्षेत्र में ही एक किराये के मकान में रहती है। आरोपी ने बदनियति से उसके घर आना जाना शुरू कर दिया। बाद वह अपने पति के साथ बीकानेर आ गई और यहां एक मकान में किराये पर रहने लगी। पीड़िता ने बताया कि साल 2012 में आरोपी रमजान अपने साथी सलीम के साथ रामपुरा में उसके घर पर आया। उस वक्त मैं बाथरूम में नहा रही थी। इस दौरान आरोपी रमजान ने अपने मोबाईल से मेरी नग्न तस्वीरें खींच ली। आरोपी उसकी नग्न तस्वीरों से ब्लैकमेल करने लगा। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को पीड़िता के उस मकान का मुआयना किया। पीड़िता का मेडिकल मुआयना भी करा लिया।