नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू

assembly building
assembly building

विधानसभा चुनाव 2018

बीकानेर (समाचार सेवा), नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू, विधानसभा चुनाव 2018 के लिए नाम निर्देशन पत्र 12 नवम्बर से भरने प्रारम्भ होंगे।

आवेदन सोमवार सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र 19 नवम्बर तक भर जा सकेंगे। रविवार को आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

आगामी 20 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। 22 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

इसके तुरंत बाद चुनाव चिन्ह् का आवंटन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत करेंगे।

बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए रिटर्निंग अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) तथा बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए बीकानेर उपखंड अधिकारी को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।

खाजूवाला, कोलायत, लूणकरनसर, डूंगरगढ़ तथा नोखा उपखंड अधिकारी सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी होंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र भरने के दौरान रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में अधिकतम तीन वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी।

प्रमाणित कराने होंगे विज्ञापन

अभ्यर्थी चुनाव के दौरान अपने प्रचार-प्रसार के लिए इलेक्‍ट्रा‍निक मीडिया के माध्यम से जो भी विज्ञापन प्रसारित करवाना चाहते हैं, उन्हें विज्ञापन जिला या राज्य स्तरीय एमसीएमसी से पूर्व में अनिवार्यतः अधिप्रमाणित करवाने होंगे।

 6 तथा 7 दिसम्बर को प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों के लिए भी अधिप्रमाणन अनिवार्य होगा। ई पेपर में प्रकाशित विज्ञापनों को भी सक्षम स्तर पर अधिप्रमाणित करवाना होगा।

निजी सम्पति पर प्रचार के लिये लेनी होगी अनुमति

अभ्यर्थी या राजनीतिक दल किसी निजी सम्पत्ति पर अपने बैनर या झंडे लगवा कर चुनाव प्रचार-प्रसार करना चाहते हैं तो इसके लिए सम्बंधित मालिक से लिखित स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा। वहां लगाए जाने वाले बैनर या झंडे के खर्चे सहित पूर्ण विवरण एवं लिखित सहमति की प्रति अभ्यर्थी द्वारा सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी को 3 दिन में प्रस्तुत करनी होगी।

खर्च व्यय पर रहेगी नजर

डॉ. गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव के अभ्यर्थी चुनाव प्रचार पर अधिकतम 28 लाख रूपए व्यय कर सकते हैं।

प्रत्याशियों को चुनाव खर्च के लिए नामांकन करने से कम से कम एक दिन पूर्व पृथक से बैंक खाता खोल कर ब्यौरा निर्वाचन विभाग को उपलब्ध करवाना होगा।

 20 हजार से अधिक नकद राशि खाते से नहीं निकाली जा सकेगी।

धारा 144 लागू रहेगी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आगामी 13 दिसम्बर तक धारा 144 प्रभावी रहेगी।

इस दौरान कोई व्यक्ति, राजनीति पार्टी, संस्था  बिना वैध अनुमति के जुलूस, सभा, रैली एवं सार्वजनिक सभा नहीं कर सकेगा तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं कर सकेगा।

रात में सोशल मीडिया पर नो प्रचार

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 13 दिसम्बर तक चुनाव प्रचार के उद्देश्य से टेलीफोन व मोबाईल के माध्यम से रात 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रचार नहीं किया जा सकेगा।

यदि किसी व्यक्ति, अभ्यर्थी, राजनीतिक दल द्वारा ऐसा कृत्य किया गया तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

नाम निर्देशन में 5 से अधिक व्यक्ति नहीं  

नाम निर्देशन प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवार सहित 5 से अधिक व्यक्तियों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के यहां प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

 नाम निर्देशन पत्र लेने वाले अधिकारी के कार्यालय के बाहर लगे बैरिकेटिंग तक ही 5 से अधिक व्यक्ति साथ रह सकते है।

कर्मचारी राजनैतिक गतिविधियों से रहें दूर  

केन्द्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को चुनाव के दौरान निष्पक्ष रहना होगा तथा वे किसी प्रकार की राजनैतिक गतिविधि में भाग नहीं ले सकेंगे।

चुनाव की घोषणा के बाद आयोजित होने वाली चुनावी आम सभाओं में सरकारी कर्मचारी भाग नहीं ले सकेंगे।

 परनिंदा सम रस कहुं नाहिंव्यंग्य संग्रह लोकार्पित

11BKN PH-1

बीकानेर (समाचार सेवा)  व्यंग्यकार आत्माराम भाटी के प्रथम व्यंग्य संग्रह ‘परनिंदा सम रस कहुं नाहिं’ का लोकार्पण रविवार को स्थानीय महाराजा नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।

प्रज्ञालय संस्थान बीकानेर द्वारा आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा ने की।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ व्यंग्यकार भवानीशंकर व्यास ‘विनोद’ ने कहा कि ”संग्रह की रोचकता उसके नये भाषिक उपयोग के कारण और भी बढ गयी है।

मुख्य वक्ता वरिष्ठ समालोचक डॉ.उमाकांत गुप्त ने कहा कि व्यंग्यकार भाटी सहज, सरल और सीधी बात कहने के त्रिकोण में व्यंग्य निपजाते हैं।

विशिष्ट अतिथि डॉ.नीरज दईया ने कहा कि भाटी के व्यंग्य स्थानीय भाषा से पोषित शब्दावली और जन-जीवन की सांस्कृतिक दृश्या‍वली के कारण पाठकों को प्रभावित करते रहे हैं।

साहित्‍यकार कमल रंगा ने कहा कि  व्यंग्यकार भाटी इस विधा में भी सफलता के नये मानदण्ड स्थापित करेंगे।

युवा साहित्यकार संजय पुरोहित ने व्यंग्य संग्रह के एक व्यंग्य ‘मुझे पुरस्कार नहीं चाहिये’ का वाचन किया।

 व्यंग्यकार भाटी ने  अपने व्यंग्‍य संग्रह में से ‘नाक की न्यूमरॉलॉजी’ का वाचन  किया। व्यंग्यकार आचार्य ज्योतिमित्र ने कहा कि  भाटी ने विविध विषयों पर सटीक कलम चलाई है।

आकाशवाणी बीकानेर की उदघोषक रेखा भाटी ने लेखक के पीछे के द्वंद्व पर प्रकाश डाला।

 समारोह में वरिष्‍ठ साहित्यकार डॉ. नंदकिशोर आचार्य, डॉ. सत्यनारायण स्वामी, डॉ. मदन सैनी, डॉ. गिरिजाशंकर शर्मा, सरल विशारद, शमीम बीकानेरी, नदीम अहमद नदीम, देवीशरण शर्मा, राजेन्द्र जोशी आदि उपस्थित रहे।

आभार गिरीराज पारीक ने व्यक्त किया। समारोह में हनुमान भाटी, हनुमान गहलोत, मालचंद तिवारी, विद्यासागर आचार्य, मंदाकिनी जोशी,  शंकर सिंह राजपुरोहित,

डॉ.ब्रजरतन जोशी, डॉ. मंजू कच्छावा, डॉ.नमामीशंकर आचार्य, डॉ.एस.एन.हर्ष, डॉ.बसंती हर्ष, डॉ.रचना शेखावत, डॉ.चंचला पाठक, डॉ.मोहम्मद हुसैन, डॉ.फारूख चौहान,

इंजि.आशा शर्मा, भंवर लाल भ्रमर, रवि शुक्ल, मनीष जोशी, चन्द्रशेखर जोशी, योगेन्र्द पुरोहित, ओ पी कुबेरा, नवनीत पाण्डे, ओमप्रकाश सारस्वत, गौवर्द्धन चौमाल,

रवि पुरोहित, जाकिर अदीब, आनन्द वि आचार्य, पं. शिवशंकर भादाणी, पुखराज सोलंकी, धूमल भाटी, लोकेश दत्त आचार्य, अविनाश व्या‍स, प्रदीप भटनागर, भंवरलाल रत्तावा,

गुलाम मोहियुददीन माहिर, अमित गोस्‍वामी, नंदू रांकावत, विपिन पुरोहित, लीलाधर सोनी, केशव बिस्सा‍, मधुरिमा सिंह, घनश्‍याम सिंह, कृष्णा वर्मा, किशन कुमार भाटी,

मीनाक्षी भाटी, सुरभि भाटी, यामिनी भाटी, मूलचंद कच्‍छावा, ओजस्‍वी भाटी आदि उपस्थित थे।

प्रीति क्लब का दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्‍न

11BKN PH-2

बीकानेर (समाचार सेवा) माहेश्वरी समाज की पारिवारिक संस्था प्रीति क्लब का दीपावली स्नेह मिलन समारोह स्थानीय दम्माणी हैरिटेज परिसर में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में गर्विता दुजारी ने भवई नृत्य, पलक दम्माणी व प्रिय दर्शनी लोहिया ने कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किया।

अनिता मोहता, नारायण बिहाणी, भतमाल पेड़िवाल व गायक सुशील दम्माणी ने गीत पेश किए।

समारोह के मुख्‍य अतिथि पुष्कर सेवा सदन के उपाध्यक्ष मुरलीधर झंवर थे। समारोह के दौरान क्लब के अध्यक्ष घनश्याम कल्याणी ने क्लब की उपलब्धियों की जानकारी दी।

क्लब के सचिव नारायण दास दम्माणी, क्लब संरक्षक मगनलाल चाण्डक ने क्लब के उद्देश्य बताये। समारोह में क्लब उपाध्यक्ष याज्ञवल्क्य दम्माणी,

क्लब सचिव नारायण दम्माणी, प्रो. नृसिंह बिन्नाणी, अशोक बागड़ी, नारायण डागा, गौरीशंकर राठी, श्याम सुन्दर चाण्डक, कालूजी राठी, शशी मोहता,

श्रीरतन मोहता, कमल राठी, राजेश मोहता, रमेश करनाणी, गोरधन दम्माणी, मनमोहन लोहिया, सत्यनारायण राठी, जगदीश कोठारी उपस्थित रहे।

संचालन पवन राठी ने किया। याज्ञवल्क्य दम्माणी ने आभार व्यक्त किया।

चुनाव ड्यूटी से बचने के सच्चेझूठे बहाने

सिंचित क्षेत्र के कनिष्ठ सहायक से मांगा स्पष्टीकरण

बीकानेर (समाचार सेवा)  चुनाव प्रशिक्षण में नियुक्त मतदान कार्मिक चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए कैसे बहाने बनाते हैं उसका एक नमूना सामने आया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर मुख्य अभियन्ता पश्चिम सिंचित क्षेत्र कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक गोपाल प्रसाद को नोटिस जारी किया है।

उसे 14 नवम्बर को व्यक्तिशः उपस्थित होकर जवाब देने को कहा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संबंधित कार्मिक ने चुनाव ड्यूटी निरस्त करने के लिए 5 नवम्बर को एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है,

परन्तु प्रशिक्षण में अनुपस्थिति का कोई भी कारण नहीं दिया। उन्होंने इस प्रार्थना पत्र में वृद्ध माता के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अपने को चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने का निवेदन किया है।

उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र की जांच करवाने पर ज्ञात हुआ कि उन्होंने पिछले 6 माह में वृद्ध माता की देखभाल बीमारी के उपचार हेतु किसी प्रकार का अवकाश का उपभोग नहीं किया है

 जबकि प्रार्थना पत्र में चुनाव ड्यूटी करने में असक्षमता प्रकट की गई जो कि मिथ्या प्रतीत होती हैं।

जानकारी के अनुसार जिला निर्चाचन अधिकारी ने कनिष्ठ सहायक को मतदान अधिकारी द्वितीय पर 16 अक्टूबर को नियुक्त किया गया था।

उसे 29 अक्टूबर को राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय के कमरा नम्बर 11 में प्रशिक्षण लेना था,

लेकिन वह बिना किसी सूचना के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहा और आज तक अनुपस्थिति का कारण भी नहीं बताया।