नवचयनित शिक्षकों ने नियुक्ति के लिये किया सद्बुद्धि यज्ञ
बीकानेर। नवचयनित शिक्षकों ने नियुक्ति के लिये किया सद्बुद्धि यज्ञ। नियुक्ति की मांग को लेकर द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2016 के नवचयनित शिक्षकों का शिक्षा निदेशालय पर धरना मंगलवार 17 जुलाई को सातवें दिन भी जारी रहा।
आंदोननकारी नव चयनित शिक्षकों ने अपनी नियुक्ति व सरकार की सद्बुद्धि के लिये निदेशालय के सामने भरी दोपहर की गर्मी में यज्ञ भी किया।
हालांकि दोपहर बाद चली तेज हवाओं व तेज बारिश में आंदोलनकारी नव चयनित शिक्षकों का निदेशालय के मुख्य दरवाजे के सामने लगाया गया टैंट उखड़ गया।
भारी अव्यवस्था के चलते आंदोलनकारियों को खाने को भी तरसना पड़ गया। इस सबके बावजूद प्रर्दशनकारी शिक्षकों का कहना है कि जब तक उन्हे अपनी नियुक्ति के आदेश नहीं मिलेंगे वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
उन्होंने बताया कि निदेशालय के सामने धरना जारी रहेगा तथा बुधवार 18 जुलाई से क्रमिक अनशन भी शुरू किया जाएगा व मांग नहीं माने जाने पर 25 जुलाई से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।
आंदोलनकारियो के अनुसार उनके आंदोलन के दौरान कोई अनहोनी होती है तो उसमी जिम्मेवारी शिक्षा विभाग व राजस्थान सरकार की होगी।
नवचयनित शिक्षकों की नियुक्ति की मांग के समर्थन में शिक्षक संघ शेखावत, शिक्षक संघ रेस्टा, शिक्षक संघ प्रगतिशील व संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने समर्थन किया है।
शिक्षक नेता गुरुचरण सिंह मान व मोहरसिंह सलावद के अनुसार सरकार व विभाग को किसी भी प्रकार इन शिक्षको को जल्द नियुक्ति देनी चाहिए। शिक्षक संघ के नेताओं का कहना है कि नव चयनित शिक्षकों को जल्द नियुक्ति नही मिली तो इनके समर्थन में राज्यभर में आंदोलन किया जाएगा।
धरना स्थल पर हुई सभा शिक्षक नेता मोहरसिंह सलावद, गुरुचरण मान सहित सुरेन्द्र चौधरी, गिरीश गिरी, कीर्तिपाल सोलंकी, राजपाल, राजूराम, धर्मेंद्र मीना आदि शिक्षकों ने भी संबोधित किया।
Share this content: