×

नगर परिक्रमा में होगा शहर के मुख्‍य द्वारों का पूजन

KOTGATE BIKANER RAJASTHAN INDIA

राजेश छंगाणी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नगर परिक्रमा में होगा शहर के मुख्‍य द्वारों का पूजन। जेष्ठ पुरषोतम मास में शहर की खुशहाली व भाईचारे तथा विकास के लिये सोमवार रात 10 बजे से नगर परिक्रमा आयोजित की जाएगी। यह नगर परिक्रमा एम.डी. स्‍पोर्टस एण्‍ड एनवायरमेंट एण्‍ड लक्ष्‍मी मंडल के संयुक्‍त प्रयास से आयोजित की जाएगी।

लक्ष्‍मी मंडल के संयोजक उमेश सोनगरा ने बताया कि नगर परिक्रमा के दौरान नगर के पांचों गेटों कोटगेट, गोगागेट, जस्‍सूसर गेट, नत्‍थूसर गेट व शीतला गेट का पूजन किया जाएगा।  उन्‍होंने बताया कि नगर परिक्रमा शीतला गेट के बाहर सैन भवन सोमवार रात को 10 बजे रवाना होगी।

यह यात्रा हरोलाई हनुमान मंदिर के रास्‍ते से नत्‍थूसर गेट, जस्‍सूसर गेट, सुभाष मार्ग, कोटगेट, स्‍टेशन रोड, गंगाशहर रोड, गोगागेट होते हुए गोपेश्‍वर मंदिर के पीछे से मोहता सराय के रास्‍ते शीतला गेट पर ही संपूर्ण होगी। सोनगरा ने बताया कि नगर परिक्रमा में पांच दर्जन से अधिक हरिभक्‍त शामिल रहेंगे।

जो हरी कीर्तन करते हुए सफील के बाहर-बाहर होने वाली नगर परिक्रमा में शामिल रहेंगे। सोनगरा ने बताया कि यह नगर परिक्रमा यात्रा पुरषोतम मास में हर साल होती है। 36 कौमों द़वारा संतोषी माता के पुजारी शांतिलाल व्‍यास के निर्देशन में होने वाली इस यात्रा में पशुओं के चारे की भी व्‍यवस्‍था भी की जाती है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!