सोमवार 22 जुलाई 2019 – बीकानेर के समाचार

Shivbari Mandir, Bikaner

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सोमवार 22 जुलाई 2019 बीकानेर के समाचार, बीकानेर जिले के समाचारों को समाचार सेवा की वेबसाइट पर एक साथ उपलब्‍ध कराने की तैयारी की गई है।

यह समाचार बुलेटिन नियमित रूप से प्रतिदिन प्रति घंटे अपडेट होता रहेगा। इससे समाचार सेवा डॉट इन के पाठक दिन में कितनी ही बार खोलकर अपडेट समाचारों से अवगत हो सकेंगे।–समाचार सेवा डेस्‍क।

बीकानेर में क्राइम सीन

शादी के लिये बनाया दबाव, नहीं मानी तो फोटों वायरल की

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। महाजन थाना पुलिस ने एक युवती को शादी के लिये परेशान करने तथा शादी के लिये तैयार नहीं होने पर उसका फोटो वायरल करने के आरोप में राकेश शर्मा नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शेरपुरा निवासी पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि वह सूरतगढ़ के एक कोचिंग संस्थान में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। उसके साथ पढ़ने वाला युवक उस पर जबरन शादी का दबाव डाल रहा है तथा बदनाम  करने की धमकी दे रहा है।

साथ ही उसने सोशल मीडिया पर उसकी फोटो भी वायरल कर दी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी राकेश पूर्व में भी कई बार उससे छेड़खानी कर चुका है। महाजन थानाधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया कि आरोपी युवक राकेश शर्मा के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

नहर के मोघे में फंसा मिला किसान का शव

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  पूगल थाना क्षेत्र की इंदिरा गांधी नहर के मोघे में फंसे चक 8 पीएसडी निवासी इंद्रजीत जाट पुत्र हेमराम  के शव को सोमवार को पुलिस ने बरामद किया है। शर्ट की जेब से आधार कार्ड मिलने से शव की शिनाख्त हुई।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार मृतक इंद्रजीत जाट पूगल कस्बे से छह किमी दूर दंतौर रोड पर चक 13 एडी में खेती करता था।

नाले पर पड़ा मिला नवजात कन्या का शव

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  पीबीएम अस्पताल (शिशु) में पार्किग के पास नाले के ऊपर सोमवार सुबह एक नवजात कन्या का शव लावारिस अवस्था में मिला। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया। नवजात कन्या का शव कपड़ो में लिपटा पड़ा था।

पुलिस नवजात बालिका को छोड़कर जाने वाली मां व परिजनों की तलाश शुरू की है। अज्ञात प्रसूता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

जारी है लापता मां-बेटी की तलाश 

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  नयाशहर थाना क्षेत्र स्थित अंत्योदय नगर से लापता हुई मां-बेटी की तलाश जारी है।

थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने बताया कि  अंत्योदय नगर निवासी पुष्पादेवी सुथार पत्नी रतन लाल (27) तथा नीतू सुथार पुत्री रतनलाल रविवार 21 जुलाई को डॉक्टर को दिखाने अपने पीहर के घर से निकली मगर वापस घर नहीं पहुंची। सोमवार सुबह दोनों की गुमशुदगी दर्ज की गई।

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में विराट नगर निवासी सीताराम पुत्र मोखराम (40) की सोमवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक सीताराम सोमवार सुबह घर से टहलने के लिये निकला था। घड़सीसर रेलवे क्रासिंग पार करते समय व ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने मृतक के पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया।

ऐसे तो, बंद हो जाएगा पापड़ उद्योग, मंत्री को बताई समस्‍या

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव वीरेन्द्र किराडू ने केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बीकानेर के लघु एवं कुटीर उद्योग पापड़ के समक्ष आ रही साजी की समस्या निवारण की जानकारी दी।

जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि पापड़ उद्योग की मुख्य कारक साजी पर 200% इम्पोर्ट ड्यूटी लगाकर सरकार ने पापड़ उद्योग के अस्तित्व को ख़तरे में डाल दिया है। उन्‍होंने बताया कि पूर्व में जहां साजी 45 से 50 रूपये में उपलब्ध हो जाती थी वहीं वर्तमान में सरकार द्वारा आयातित साजी पर 200% इम्पोर्ट ड्यूटी लगा दिए जाने से इन कुटीर उद्योगों को साजी 150 से 180 रूपये के भाव से वो भी काफी मुश्किल से प्राप्त होती है।

पच्‍चीसिया ने बताया कि  लघु एवं कुटीर उद्योग पापड़ से हजारों लोगों को रोजगार मुहैया होता आया है। इम्पोर्ट ड्यूटी बढने से बेरोजगारी की समस्या बढेगी। इससे लाखों पापड़ आधारित उद्योग बंद हो जाएंगे।

इंजीनियरिंग कॉलेज में लगाये 300 पौधे

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी की 150वी जन्मश्ताब्दी तथा अभियांत्रिकी महाविद्यालय के पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर स्व. वीरेंदर चौधरी के जन्मदिवस अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकनेर में सोमवार को 300 से अधिक छायादार एवं फलदार पौधे लगाये गए। उपस्थित लोगों ने इन पौधों के संरक्षण की भी जिम्‍मेवारी ली।

इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर

समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. जयप्रकाश भांभु, कुलसचिव डॉ. मनोज कुड़ी, जनसंपर्क अधिकारी डॉ नवीन शर्मा, एन.एस.एस. समनव्यक डॉ. प्रवीण पुरोहित, डॉ गौरव बिस्सा डॉ. राजेन्द्र सिंह शैखावत, डॉ. प्रिती नरूका डॉ. ओ.पी. जाखड़, डॉ. शौकत अली, अजय चौधरी, आदि उपस्थित रहे।

अभियान हेतु रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा एवं एच.डी.एफ.सी. बैंक, कृषिलाईन एन.जी.ओ ने सहयोग किया।

पुलिस अधिकारियों को सौंपे अग्निशमन यंत्र व उपचार किट

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को आयोजित समारोह में पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा को 11 अग्नि शमन यंत्र एवं प्राथमिक उपचार किट (फस्ट ऐड बॉक्स) की पहली खेप भेंट की गई।

ये अग्निशमन यंत्र व उपचार किट इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी बीकानेर की ओर से सोसायटी के अध्यक्ष राजेन्द्र जोशी एवं सचिव विजय खत्री ने पुलिस अधिकारियो को सौंपे।   

कक्षा 8 से प्रारम्भ होगी स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट योजना

बीकानेर में आयोजित हुई संभाग स्तरीय कार्यशाला

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पुलिस व शिक्षा विभाग की एक संयुक्त योजना स्‍टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की संभागस्‍तरीय कार्यशाला सोमवार को रवीन्‍द्र रंग मंच पर आयोजित हुई। कार्यशाला में बताया गया कि स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट योजना 2 वर्ष की अवधि के लिए कक्षा 8 से प्रारम्भ होगी।

इस योजना के प्रथम वर्ष में कक्षा 8 के शारीरिक रूप से स्वस्थ विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जायेगा और आगामी वर्ष में इन्हीं कैडेट्स को कक्षा नवीं में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इससे विद्यार्थियों में कानून की उपयोगिता की समझ बनेगी और वे स्वतः करण से कानून का पालन करने के लिए प्रेरित होंगे।

कार्यशाला में बताया गया कि इस योजना को राज्य की सभी 249 पंचायत समितियों के एक-एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रारम्भ किया जाएगा।  योजना के तहत प्रशिक्षित कैडेट्स को स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्‍थान नथमल डिडेल, जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर प्रदीप मोहन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कम्यूनिटी पुलिसिंग रानू शर्मा ने योजना के बारे में विस्‍तार से बताया।

कार्यशाला में बताया गया कि इस योजना के क्रियान्‍वयन के लिये जिला स्‍तर पर कलक्‍टर कुमार पाल गौतम की अध्‍क्षता में जिला स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में पुलिस अधीक्षक व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सदस्य होंगे। कमेटी विद्यालयों में स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट कार्यक्रम को आवश्यक सम्बल एवं मार्गदर्शन देने का कार्य करेगी तथा विद्यालय स्तर की स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट गतिविधियों का मूल्यांकन करने का कार्य करेगी।  

कमेटी की तीन माह में एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें जिले में स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट्स कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इस प्रशिक्षण के तहत इंडोर व आउटडोर गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसके तहत इन्डोर व आउटडोर कक्षा, पुलिस थाना एवं न्यायालय की कार्यप्रणाली को समझने हेतु भ्रमण आदि करवाया जाएगा। 

इस कार्यक्रम हेतु प्रत्येक विद्यालय को प्रति वर्ष पचास हजार रूपए दो वर्षों के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक उमाशंकर किराडू ने कहा कि योजना के तहत चयनित बच्चों को ड्रेस आदि दिलाने के लिए भामाशाहों का सहयोग लिया जाएगा।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीना, सीडीईओ माध्यमिक शिक्षा डी के जोशी सहित संभाग के विभिन्न विद्यालयों के शाला प्रधान व थानों के कार्मिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बी डी हर्ष ने किया। 

गंगा सिंह विवि का दीक्षान्त समारोह 7 अगस्‍त को, तैयारियां तेज

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर का चतुर्थ दीक्षान्त समारोह बुधवार 7 अगस्त को आयोजित होगा। समारोह की अध्‍यक्षता राज्‍यपाल व कुलाधिपति कल्याण सिंह करेंगे।

विवि कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह ने बताया कि समारोह में केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,  केबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला व उच्‍च शिक्षा राज्‍य मंत्री भंवर सिंह भाटी विशिष्‍ट अतिथि के रूप में  शामिल होंगे। उन्‍होंने बताया कि समारोह के लिये 21 कमेटियों का गठन किया गया है।

दीक्षान्त समारोह प्रभारी डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि दीक्षान्त समारोह में परीक्षा वर्ष 2017 के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के अंतिम वर्षो की कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 51 अभ्यर्थियों को स्वर्ण पदक, 01 कुलाधिपति पदक, 01 जनवरी, 2017 से 31 दिसम्बर, 2017 की अवधि में शोध कार्य सम्पन्न कर चुके 70 अभ्यर्थियों को पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की जाएगी।

उन्‍होंने बताया कि परीक्षा वर्ष 2017 के 96172 अभ्यर्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। डॉ. बिस्‍सा ने बताया कि दीक्षान्त समारोह के दौरान कुलपति, प्रबन्ध बोर्ड सदस्य, संकायाध्यक्ष, विद्या परिषद् सदस्य एवं कुलसचिव सफेद/ऑफ व्हाइट/क्रीम कलर को जोधपुरी सूट, साफा, स्टॉल्स पहन सकेंगे।

जबकि महिला सदस्‍य सफेद/ऑफ व्हाइट/क्रीम कलर की साड़ी मय लाल चटक बॉर्डर, लाल रंग का ब्लाउज, सफेद/ऑफ व्हाइट/क्रीम कलर का सलवार सूट मय लाल रंग की चुन्नी पहन सकेंगी। कुलसचिव राजेन्द्र सिंह डूडी ने सोमवार को समारोह स्थल का जायजा लिया।   समीक्षा बैठक में प्रो. राजाराम चोयल, निदेशक शोध, प्रो. नारायण सिंह राव, सहायक कुलसचिव उपाधि डॉ. सुरेन्द्र गोदारा, सहायक कुलसचिव परीक्षा डॉ. मंजू सिखवाल, सहायक कुलसचिव-सामान्य प्रशासन डॉ. प्रकाश सारण, डॉ. अम्बिका ढाका, डॉ. अनिल कुमार दुलार, डॉ. प्रभुदान चारण, डॉ. यशवंत गहलोत, उमेश शर्मा, राघव पुरोहित, फौजा सिंह, अमरेश कुमार सिंह उपस्थित थे। 

हेलमेट लगाओ जीवन बचाओं बैनर, स्‍टीकर व पेम्पलेट का लोकार्पण

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया ने सोमवार को थाना परिसर में‘हेलमेट बोझ नहीं, आपकी सुरक्षा है- हेलमेट लगाओ जीवन बचाओ बैनर, स्टीकर व पेम्पलेट का लोकार्पण किया। यह पोस्‍टर राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी यूथ फैडेरेशन द़वारा तैयार करवाया गया है।

कार्यक्रम में फैडरेशन के अध्यक्ष मोहम्मद रमजान रंगरेज, सोमचंद सिंघवी, हैदल अली थैईम, डॉ. राजवेन्द्र भारद्वाज, आबिद पड़िहार, दिलिप सिंह पंवार, मो. जमील, रिजवान हुसैन भुटटा, शोएब अख्तर भुट्टा, महेन्द्र कुमार ज्याणी आदि उपस्थित थे।

कसौटी नाथ महादेव का केसर युक्त दही से किया रुद्राभिषेक

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सूर्य कॉलोनी नाथ सागर स्थित कसौटी नाथ महादेव मन्दिर में सावन का पहला सोमवार और सावन कृष्ण पंचमी को नाग पंचमी पर्व एक साथ मनाया गया। सुबह कसोटी नाथ महादेव मन्दिर में विशेष केसर युक्त दही का रुद्राभिषेक किया गया।

रुद्राभिषेक करने में अमित कुमार धारीवाल, मनोजकुमार, किशन मोदी, यश, गुड्डसा, श्रीराम, कंवरलाल सेवग, सोनू, भवानीशंकर, सत्यनारायण, मनोज सेवग, गोवर्धन भादाणी, लक्की, सूर्यप्रकाश, रमेश पित्ती, लोकेश सेठिया, राकेश शर्मा, गौरीशंकर, अश्विनी कुमार सहित कई भक्तगण  मौजूद थे।

मनमोहन थानवी ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि सावन का पहला सोमवार और सावन कृष्ण पंचमी के दिन रुद्राभिषेक करने से संतान सुख में बाधा नहीं आती। जिन लोगों की कुंडली में पितृदोष या कालसर्प योग है, उन्हें इस पूजन से शांति मिल सकती है।

गोल्ड मेडलिस्ट खुश भोजक व टीम का किया स्वागत

अखिल भारतीय स्तरीय ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  हरियाणा के गुरुग्राम में हुई अखिल भारतीय स्तरीय ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में बीकानेर की टीम ने खिलाड़ी खुश भोजक के बेहतरीन प्रदर्शन से दो गोल्ड मेडल सहित रजत व कांस्य मेडल सहित कुल 16 पदक लेकर सोमवार को बीकानेर पहुंचे। 

विजेता टीम खुश भोजक, प्रत्युष जांगीड़, अभिषेक खत्री, राहुल खान, लक्षित खत्री, मयंक सिंह, रजत करवा तथा प्रशिक्षक योगेंद्र खत्री का बीकानेर रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया। चैंपियनशिप में राजस्थान के कुल 40 तथा बीकानेर के आठ खिलाड़ी शामिल हुए।

विजेताओं को स्वागत करने नितिन वत्सस, कामिनी भोजक, सत्यदेव शर्मा, आर. के. शर्मा, महेश भोजक, जितेंद्र शर्मा, सुनीता शर्मा, जैनेन्द्र शर्मा गिरीशचंद्र शर्मा आदि भी रेलवे स्टेशन पहुंचे।

पंचायत समिति बीकानेर कार्यालय में ब्लाक स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार 23 जुलाई को

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पंचायत समिति बीकानेर कार्यालय परिसर में मंगलवार 23 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ब्लाक स्तरीय कलक्टर द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जनसुनवाई के दौरान कलक्टर कुमार पाल गौतम विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।

जनसुनवाई में आमजन को मौके पर ही समस्या से राहत प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। विकास अधिकारी बीकानेर ने बताया कि जनसुनवाई शिविर में सभी विभागों के जिला स्तरीय तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अधिकारी-कर्मचारी रिकॉर्ड सहित उपस्थित होंगे। जनसुनवाई कार्यक्रम का नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन तथा प्रभारी अधिकारी एसडीएम बीकानेर को बनाया गया है। शिविर में राजस्व विभाग, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता, पशुपालन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, आयोजना, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, श्रम, कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा आयुर्वेदिक विभाग से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।