×

एमजीएस युनिवर्सिटी बीकानेर का नवम दीक्षांत समारोह बुधवार को

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। एमजीएस युनिवर्सिटी बीकानेर का नवम दीक्षांत समारोह बुधवार को,महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर का नवम दीक्षांत समारोह बुधवार को प्रातः 10 बजे से विश्वविद्यालय के संत मीराबाई सभागार आयोजित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं राज्यपाल हरिभाऊ बागडे करेंगे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑर्गेनाइजर के संपादक प्रफुल्ल केतकर शिरकत करेंगे। कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने बताया कि दीक्षान्त समारोह में सफलतम विद्यार्थियों को उपाधि एवं पदक तथा शोध कार्य सम्पन्न कर चुके अभ्यर्थियों को विद्या-वाचस्पति की उपाधि प्रदान की जाएगी। कुलाधिपति एवं राज्यपाल द्वारा संत मीराबाई सभागार में विश्वविद्यालय के ड्राईंग एवं पेंटिंग के विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई आर्ट गैलेरी का लोकार्पण भी किया जाएगा।

कुलसचिव अरविन्द बिश्नोई ने बताया कि समारोह में कुलाधिपति द्वारा सरोज देवी को कुलाधिपति पदक एवं खुशबू भटेजा को कुलपति पदक तथा तनु को कुलाधिपति पदक एवं यामिनी मिश्रा को कुलपति पदक प्रदान किया जाएगा। मीडिया प्रभारी डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि दीक्षान्त समारोह के लिए कमेटियों का गठन किया गया है।

1.-mgs-300x207 एमजीएस युनिवर्सिटी बीकानेर का नवम दीक्षांत समारोह बुधवार को

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!