शिक्षकों की 20 सूत्री मांगो के समाधान के लिए कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। शिक्षकों की 20 सूत्री मांगो के समाधान के लिए कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन, शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) राजस्थान ने मंगलवार को बीकानेर दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को ज्ञापन सौंपकर शिक्षको की 20 सूत्री मांगों का समाधान कराने की मांग की।
संघ प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने बताया कि केबिनेट मंत्री डॉ. मीणा को ज्ञापन देने वालों में शिक्षक नेता श्याम सुन्दर बिश्नोई, हनुमान शर्मा, सीताराम डूडी, पवन शर्मा, एसएस शर्मा, पवन कुमार, कर्मचारी नेता सत्यवीर जैन, गोपाल शर्मा, अविनाश आशिया, संजीव कुमार यादव, सुनील शर्मा आदि शामिल रहे।


संगठन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों पर डॉ.मीणा से वार्ता की। इसमें जिला समान परीक्षा व्यवस्था को पूर्व की भांति बहाल कापे तथा वर्तमान में 10 रूपए अतिरिक्त शुल्क के उक्त आदेश वापस लेने की मांग सहित विभिन्न मांगे की गई।
Share this content:
Post Comment