महापौर सौम्या गुर्जर ने वीरों को किया नमन

Mayor Soumya Gurjar salutes the heroes .
Mayor Soumya Gurjar salutes the heroes .

मोहन कड़ेला की रिपोर्ट

जयपुर, (समाचार सेवा)। महापौर सौम्या गुर्जर ने वीरों को किया नमन, जयपुर स्थित अमर जवान ज्योति पर भूतपूर्व सैनिक विकास समिति के तत्वधान में पुलवामा के सुर वीरों के सम्मान में सोमवार को कार्यक्रम रखा गया।

Mayor Soumya Gurjar salutes the heroes
Mayor Soumya Gurjar salutes the heroes

मुख्य अतिथि जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर, विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व सैनिक विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर तथा बीजेपी नेता राज कुलदीप सहित सैकड़ों लोगों ने शहीदों को याद किया। एनसीसी कैडटों ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कैडेट निकिता ने देशभक्ति गीत प्रस्‍तुत किया।

समारोह से भारत मां अमर रहे और वंदे मातरम के नारों की गूंज दूर तक सुनाई दी। कार्यक्रम में कर्नल देव आनंद गुर्जर ने कहा कि पुलवामा हादसे के बाद बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक मात्र कुछ मिलिटेंट्स को मारना ही नहीं था लेकिन दुनिया को बदले हुए भारत के बदले  मिजाज से अवगत कराने का एक शौर्य की गाथा थी।

महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर ने सैनिकों से जुड़ी हुई समस्याओं का निवारण प्राथमिकता से करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में पधारे प्रोफेसर निमिषा गॉड, एनसीसी कैडेट् निशा सेन, मधु शर्मा, राज कुलदी, बीजेपी महिला अध्यक्ष निवेदिता, केशव गुर्जर, रामेश्वरदयाल गुर्जर, राम मंगल जैन, प्रवीण भदानी ने भी विचार रखे।