मरु नगरी बीकानेर के प्रमुख समाचार

bikaner news
bikaner news

बीकानेर (समाचार सेवा)। मरु नगरी बीकानेर के प्रमुख समाचार। पिछले 24 घंटों में मरू नगरी बीकानेर में क्‍या गतिविधियां विशेष रही इसके बारे में आपको बताने के लिये आपके सामने प्रस्‍तुत है मरू नगरी बीकानेर के बीते दिन के लगभ सभी प्रमुख समाचार।

* जन सूचना पोर्टल का हुआ लोकार्पण

हैकाथॉन में शामिल हुए देशभर से आये 2800 विद्यार्थी

बीकानेर में सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे राजस्थान डिजीफेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार 26 जुलाई को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में राजस्थान सरकार द्वारा जन सूचना पोर्टल का लोकार्पण किया गया।

केंद्रीय सूचना आयुक्त एम श्रीधर आचार्युलू ने इस पोर्टल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम को लागू करवाने में राजस्थान का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

लोगों ने बहुत लंबा संघर्ष करके यह अधिकार पाया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा प्रारम्‍भ  जन सूचना पोर्टल पारदर्शिता की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकेगा। इस पोर्टल का प्रयोग कर आमजन सूचना तकनीक के माध्यम से सारी सूचनाएं एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकेंगे।

श्रीधर ने कहा कि सूचना के अधिकार से तकनीक के जुड़ने से, आरटीआई की शक्ति और बढ़ सकेगी। इस अवसर पर आई टी विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने कहा कि सरकार का पूरा प्रयास है कि आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर सिस्टम में पारदर्शिता लाई जाए, इसके लिये ही जन सूचना पोर्टल शुरू किया गया है।

उन्होंने बताया कि अपनी तरह का यह पहला पोर्टल है जिस पर किसी पंचायत या वार्ड में कार्यान्वित सभी सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी एक ही जगह पर उपलब्ध करवाई जाएगी। इस दौरान आरटीआई एक्टीविस्ट निखिल डे ने भी विचार रखे।

वहीं डिजिफेस्ट दूसरे दिन भी युवाओं के आकर्षण का केन्द्र रहा। बड़ी तादाद में स्कूली, कॉलेज विद्यार्थियों ने डिजिफेस्ट में पहुंचकर ज्ञानवर्धक जानकारी ली तथा मनोरंजन किया। मनोरंजन जोन में लगाए गए वर्चुअल रिएलिटी (वीआर), ऑर्गेमेंटेड रिएलिटी (एआर), केव वर्चुअल रिएलिटी, रोलर कोस्टर राइड, डिजिटल प्रिजर्वेशन ऑफ हैरिटेज, 3 डी कर्टेन इत्यादि को लेकर युवाओं में खासा क्रेज दिखा।

शायोना मैनेजमेंट के दक्ष्य ने बताया कि राज्य सरकार के सहयोग से डिजिटल प्रिजर्वेशन एंड शो केस आॅफ हैरिटेज के तहत कार्य किया जा रहा है। रोलर कोस्टर राइड में आमेर फोर्ट की आकर्षक राइड करवाई जा रही है।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उद्योग केन्द्र सहित विभिन्न विभागों व योजनाओं की स्टॉल्स पर लोगों की खासी भीड़ रही। डिजिफेस्ट के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों से आई ई-सखियों को डिजिटल ट्रेंड की जानकारी दी गई, जिससे वे घर-घर जाकर इसे प्रचारित कर सकें।

* हैकाथॉन 5.0 शुरू

राजस्थान डिजीफेस्ट के दूसरे दिन राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में हैकाथॉन 5.0 शुरू हुआ। लगातार 24 घंटे तक चलने वाले इस हैकाथॉन में देशभर के 2 हजार 800 से अधिक विद्यार्थी, कोडर्स, डवलपर्स और डिजाइनर्स अपनी टीमों के साथ हिस्सा ले रहे हैं।

हैकाथॉन के तीन सर्वोत्तम विजेताओं को सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के साथ काम करने का अवसर मिलेगा तथा सरकार के साथ कुल 32.5 लाख रूपए का एंट्री प्रोजक्ट जीतने का मौका भी मिलेगा।

हैकाथॉन के दौरान कोडिंग व हैंकिंग से सम्बंधित दिलचस्प टाइटल लगाए गए। इनमें  हैक हो न हो,  हैक मी इफ यू कैन, कोड लगा के हईशा, कीज टू हैप्पीनेस, कोडर जिंदा है आदि शामिल थे। हैकाथॉन के दौरान यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज देहरादून के विद्यार्थी तुषार चमोली, लक्ष्य गुप्ता, जय गुप्ता व मेघा गुप्ता द्वारा दृष्टिबाधित लोगों के लिए बनाए गए विशेष उपकरण आईरिस का प्रदर्शन किया गया।

यह उपकरण कम्प्यूटर विजन तकनीक पर आधारित है। इसे पहनकर दृष्टिबाधित व्यक्ति आसपास के वातावरण को सामान्य व्यक्ति की तरह समझ सकते हैं।

* नियर स्पेस सैटेलाइटलॉन्च-

      युवा वैज्ञानिकों, रिसर्चर्स और स्पेस में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं को ऊपरी वायुमंडल और ‘नियर स्पेस’ में रिसर्च के अवसर के उद्देश्य से गुरूवार को भी डिजिफेस्ट में ‘नियर स्पेस सैटेलाइट‘ लॉन्च किया गया।

इसमें लगे यंत्रों की मदद से युवा वैज्ञानिकों को वायुमंडल से जुडी नई-नई जानकारियां मिलेंगी। राजस्थान सरकार द्वारा प्रायोजित यह कार्यक्रम देश में स्पेस रिसर्च और रिसर्च स्टार्ट-अप के लिए नए दरवाजे खोलेगा।

शुक्रवार को भी दोपहर 12 से 3 बजे तक इसकी लांचिंग होगी।

* जागती जोत के डिजिटाइज्ड प्रकाशनों का किया प्रदर्शन

      राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर द्वारा अकादमी की मुख पत्रिका ‘‘जागती-जोत‘‘ के वर्ष 1973 से वर्तमान तक के सभी अंकों का डिजिटाइ’ड आॅनलाईन प्रकाशनों का प्रदर्शन डिजिफेस्ट में किया गया।

अकादमी के सचिव डॉ नितिन गोयल ने बताया कि यह देश की पहली अकादमी है जिसके समस्त प्रकाशन ऑनलाईन डिजिटाइ’ड रूप में अकादमी की वेबसाईट पर आमजन के लिए उपलब्ध करवाये गये है।

* एडूहैक में शिक्षाविदों रखे विचार

डिजिफेस्ट में गुरूवार को एडूहैक का आयोजन किया गया, इसमें करीब 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में रा’य सरकार की विभिन्न ई गर्वेनेंस परियोजनाओं एवं विद्यार्थियों के लिए सुपर 100 कार्यक्रम के बारे में बताया गया, साथ ही प्रतभागियों ने शिक्षा के क्षेत्रा किए गए नवाचारों की जानकारी दी।

* क्विज में विजेताओं को किया पुरस्कृत

      डिजिफेस्ट में राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा विद्यालय स्तर के बच्चों के लिए क्विज कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया।

* रोबोट से मिलाया हाथ, की बातें

एग्जीबिशन में नृत्य व योग करता रोबोट बुधिया दूसरे दिन भी आकर्षण का केन्द्र बना रहा। रोबोट को देखने पहुंचे युवाओं ने रोबोट से बातें की और उससे विभिन्‍न योजनाओं की जानकारी ली।

* जॉब फेयर में युवाओं ने दिखाया जबरदस्त उत्साह

बीकानेर। सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग की ओर से राजकीय आईटीआई परिसर में आयोजित रोजगार मेले के अंतिम दिन भी हजारों युवा पहुंचे और इंटरव्यू में भाग लिया।

शिविर में सुबह से ही प्रदेश के विभिन्‍न जिलों से युवा के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। जॉब फेयर में विभिन्‍न कार्यशालाएं आयोजित कर साक्षात्कार तकनीक, स्टार्ट अप, स्वरोजगार सम्बंधी सरकारी योजनाओं की जानकारियां दी गई।

इस अवसर पर आईटी विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार मनोज शर्मा, ईईएसएल की निदेशक रेणु नारंग, आईस्पिरिट के निदेशक नकुल सक्सेना मौजूद रहे।

* क्विज प्रतियोगिता में वेटरनरी विद्यार्थी विक्रम, केशव व गुंजन रहे अव्वल

बीकानेर। वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर में गुरुवार 26 जुलाई को बछड़ों में डायरिया के उपचार विषय क्विज प्रतियोगिता में वेटरनरी कॉलेज के छात्र विक्रम सिंह गुर्जर ने पहला स्थान हासिल किया।

इस प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर केशव गौड़ तथा तृतीय स्थान पर गुंजन कटारा रहे। सभी विजेता प्रतियोगितयों को वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. त्रिभुवन शर्मा ने प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता की आयोजक संस्था विरबेक एनीमल हैल्थ इन्डिया (प्रा.लि) से जुड़े  डॉ. आशीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थी जॉनल स्तर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे। बाद में जॉनल स्तर पर श्रेष्ठ रहने वाले तीन छात्र-छात्राएं राष्‍ट्रीय स्तर की क्विज के लिए चुने जायेंगे।

उन्होंने बताया कि क्विज के सभी स्तर पर अव्वल रहे विजेताओं को राष्‍ट्रीस्तर पर भी पुरस्कृत किया जाएगा। इससे पूर्व डायरिया के उपचार पर तकनीकी व्याख्यान का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रो. त्रिभुवन शर्मा ने कहा कि प्रतिस्पर्द्धा के युग में कैरियर बनाने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से अध्ययन करने की जरूरत है।

राजुवास के सहायक छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. अषोक डांगी और विरबेक के तरूण कुमार जैन ने भी विचार व्यक्त किए।

* सीएम को अपनी परेशानी बतायेंगे नवचयनित शिक्षक

बीकानेर। शिक्षा निदेशालय के सामने पिछले 16 दिन से अपनी नियुक्ति की मांग पर धरने पर बैठे  राज्य के नवचयनित शिक्षक शुक्रवार 27 जुलाई को मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी परेशानी बतायेंगे।

नव चयनित शिक्षकों ने बताया कि गुरुवार 26 जुलाई को वे इस संबंध में जिला कलक्टर से मिलकर सीएम से मिलने का समय मांग चुके हैं।

आंदोलनकारी नवचयनित शिक्षकों के अनुसार कलक्टर ने भी उनको सीएम से मिलाने का प्रयास करने का भरोसा दिया है। जानकारी में रहे कि द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2016 में नवचयनित शिक्षक अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर निदेशालय के सामने धरना दे रहे हैं। हाल ही में इन शिक्षकों ने क्रमिक अनशन भी शुरू किया हुआ है।

इसके तहत गुरुवार को भलसिंह खोकर, जसवंत काकड़ हनुमानगढ, रामेस्वर लाल,राकेश वर्मा,कृष्ण कुमार स्वामी क्रमिक अनशन पर बैठे।

वहीं धरना स्थल पर हुई सभा में राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) के प्रदेश उप सभाध्यक्ष व संयुक्त कर्मचारी महासंघ जिला उपाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने कहा कि नवचयनित शिक्षकों की अब तक भी नियुक्ति कोई प्रक्रिया शुरू नही हुई है।

न ही आरपीएससी की ओर से कोर्ट में सही पैरवी की जा रही है जिससे इनको जल्द नियुक्ति मिल सके। सलावत ने कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण प्रदेश के 7 हजार नवचयनित शिक्षकों में रोष भरा हुआ है।

समिति संयोजक रहीश गिरी ने बताया की समिति का एक प्रतिनिधि मंडल गुुरुवार को  कलक्टर से मिला और सीएम से मिलवाने व अपनी माँग रखने की बात कही। उन्होंने बताया कि कलक्टर ने नव चयनित शिक्षकों को सीएम से आश्वासन दिया है।

वरिष्ट शिक्षक नेता गुरुचरण मान व समिति सदस्य दुर्गेश जनागल ने कहा कि गुरुवार को आरपीएससी पर भी धरना जारी रहा। उन्होंने कहा कि जब तक नवचयनित सात हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नही होगी बीकानेर व अजमेर में धरना जारी रहेगा।

* मुख्यमंत्री का जनसंवाद एक सकारात्मक पहल : डॉ. जोशी

बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक व भाजपा नेता डॉ. गोपालकृष्ण जोशी ने कहा कि जनता की समस्याओं समझने के लिये मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा चलाया जा रहा जन संवाद कार्यक्रम एक सकारात्मक पहल है।

विधायक डॉ. जोशी गुरुवार 26 जुलाई को मुख्यमंत्री राजे की बीकानेर यात्रा के संदर्भ में आयोजित बीकानेर पश्चिम क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों व महामंत्रियों साथ हुई बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री के 27 जुलाई को प्रस्तावित बीकानेर पश्चिम क्षेत्र के जनसंवाद कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी चर्चा की।

डॉ. जोशी ने मण्डल अध्यक्षों, कार्यकारिणी, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र प्रभारी, पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी, शक्ति केन्द्र संयोजक, प्रबुद्ध जन आदि सभी कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओ को जनसंवाद में शामिल होने का आव्हान किया।

विधायक जोशी ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा आमजन के हित हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ को पात्र लोगों तक तक पहुंचाने व योजनाओ का लाभ दिलवाने के जन कल्याणकारी कार्य आवश्यक रूप से करें।

डॉ. जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के साथ बीकानेर को काफी लाभ पहुंचा है। आमजन को सरकार की रीति-नीति के प्रति जागरूक कर अधिक से अधिक जोड़ने का आग्रह भी किया।

बैठक में दाऊलाल हर्ष, आनन्द व्यास, विजय उपाध्याय, रामरतन आचार्य, शिव कुमार रंगा, बालकिशन व्यास, गोविन्द सिंह कच्छावा आदि पदाधिकारी शामिल हुए।

स्कूलों में आयोजित होंगी विधिक जागृति प्रतियोगितायें

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर ने शुरू की तैयारियां

बीकानेर। विधिक सेवा दिवस 2018 के अवसर पर प्रस्तावित विधिक चेतना अभियान के तहत सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा आठ से 12 के विद्यार्थियों के लिये विधिक पोस्टर पेटिग, वाद विवाद, निबंध लेखन एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर की ओर से आयोजित इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र-जिला एवम् सम्‍भागीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवम् तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विजेता प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर के सचिव न्यायाधीश राहुल चौधरी ने बताया कि विधिक सेवा दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग के समन्वय से स्कूली विद्यार्थियों एवं भारत स्काउट्स गाईड्स में विधिक जागृति फैलाने हेतु पोस्टर पेटिग, वाद विवाद, निबंध लेखन एवं खेल प्रतियोगिताओं के जरिये विधिक चेतना अभियान 2018 का आायेजन किया जायेगा।

न्यायधीश चौधरी ने बताया कि यह प्रतियोगिताएं स्कूल, इंटर स्कूल, (ब्लाक), जिला, सम्‍भाग एवम् राज्य स्तर पर आयोजित की जायेंगी।

उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिताएं श्रमिकों के अधिकार, बाल विवाह, बाल श्रम व बाल तस्करी, नकल विरोधी कानूनी, नागरिकों के मूल कृर्तव्य, रैगिंग विरोधी कानूनी भ्रष्टाचार, लोक अदालत एवम् नि:शुल्क विधिक सहायता, नशा खोरी, पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011 आदि विषयों पर आयोजित की जायेगी।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिताओं में प्रथम बार नाटक प्रतियोगिता को भी सम्मिलित किया जा रहा है। नाटक प्रतियोगिता भी अन्य प्रतियोगिता की भांति स्कूल स्तर से लेकर राज्य स्तर पर आयोजित की जायेगी।

न्यायधीश चौधरी ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आयोजित इन प्रतियोगिताओं को समापन समारोह विधिक सेवा दिवस के अवसर पर 8 व 9 नवम्बर 2018 को किया जाना प्रस्तावित है।

* सीएमओ ने मांगे तृतीय श्रेणी के चयनित शिक्षकों के घर के पते

बीकानेर। मुख्यमंत्री कार्यालय ने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2018 में लेवल प्रथम में चयनित पात्र अध्यापकों के घर के पते मांगे हैं।

शिक्षा विभागीय सूत्रों के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने सीएमओ के इस पत्र के आधार पर जिला परिषद बीकानेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर सीएमओ द्वारा मांगी गई जानकारी तुरंत भेजने को कहा है।

पत्र में कहा गया है कि तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2018 में लेवल प्रथम में चयनित पात्र अध्यापकों के आवेदन पत्रों में दिये गए घर के पतों की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मांगी गई है।

जानकारी के अनुसार जिला परिषद बीकानेर ने पहले भी सीएमओ की मांग पर दिसंबर 2013 के बाद नियुक्त अध्यापकों के पते भी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा के माध्यम से सीएमओ भिजवाये थे।

* विश्वनाथ सन्यास आश्रम में शिवपुराण सत्संग आज से

बीकानेर। मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित श्री विश्वनाथ सन्यास आश्रम में शुक्रवार 27 जुलाई से शिवपुराण पर सत्संग का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

सत्संग का यह कार्यक्रम आगामी 25 सितंबर तक चलेगा। श्री विश्वनाथ सन्यास आश्रम बीकानेर के प्रवक्ता भैरव किराडू ने बताया कि चार्तुमास के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में महाविशपुराण पर आचार्य महामण्डलेश्वर श्रीश्री 1008 स्वामी श्री पुण्यानंदगिरीजी महाराज सत्संग करेंगे।

किराडू ने बताया कि सत्संग कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 10. 30 बजे से 12 बजे तक तथा शाम को 4 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित होगा।

उन्होने बताया कि श्रद्धालुओं के आश्रम स्थल तक पहुंचने के लिये गोकुल सर्किल तथा धर्मनगर द्वार से आश्रम स्थल तक सुबह-शाम दोनों समय में आने जाने की बसों की व्यवस्था की गई है।

किराडू ने बताया कि धर्म नगर द्वार से बस सुबह 10.15 बजे तथा शाम को 3.45 बजे रवाना होगी।

जबकि गोकुल सर्किल से सुबह 10.30 बजे व शाम को 4 बजे श्रद्धालुओं को बस उपलब्ध होगी।

* केन्द्रीय मंत्री मेघवाल 27 जुलाई को बीकानेर में

बीकानेर। केन्द्रीय जल संसाधन राय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शुक्रवार को दिल्ली से प्रात: 7.10 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। मेघवाल यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

वे 28 जुलाई को वायुमार्ग से प्रात: 11.45 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।