खाजूवाला में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का कनिष्ठ सहायक 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। एंटी करप्शन ब्यूरों चौकी बीकानेर ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए बीकानेर में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खाजूवाला कार्यालय के कनिष्ठ सहायक चोरूराम को परिवादी के निलम्बन अवधि का वेतन बनाने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ए.सी.बी. चौकी बीकानेर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी के निलम्बन अवधि का वेतन बनाने की एवज में आरोपी चोरूराम ने 50 हजार रूपये रिश्वत की मांग की है। आरोपी ने पूर्व में 30 हजार रूपये प्राप्त कर चुका है। शेष राशि 20 हजार रुपये और मांग कर परेशान कर रहा है।


परिवादी की शिकायत पर ए.सी.बी. चौकी बीकानेर ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए चोरूराम पुत्र पुरखाराम को रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अब आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही की जा रही है।
Share this content:
Post Comment