जेठानंद व्‍यास पर अधिकारियों से दुर्वव्‍यवहार करने व सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप

Jethanand Vyas accused of misbehaving with officials and obstructing government work
Jethanand Vyas accused of misbehaving with officials and obstructing government work

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जेठानंद व्‍यास पर अधिकारियों से दुर्वव्‍यवहार करने व सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप, सदर थाना पुलिस ने हिन्‍दू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्‍यास पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दुर्वव्‍यवहार करने तथा राज कार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है। यह मामला बीकानेर एसडीएम मीनू वर्मा की ओर से दर्ज कराया है।

एसडीएम बीकानेर कार्यालय में कनिष्‍ठ सहायक व बीकानेर में बीछवाल थाना क्षेत्र में गांधी कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय सतपाल सिंह राजपूत पुत्र करनेल सिंह ने बुधवार की रात 9 बजकर 41 मिनट पर पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी जेठानंद व्‍यास ने सोमवार 24 मई को सुबह गजनेर रोड पर भुटटों के चौराहे के पास दरगाह हाजी पीर अब्‍दुल रहमान शाह क्षेत्र में डयूटी के दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से दुर्वव्‍यवहार किया, बदतमिजी की तथा साम्‍प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की चेष्‍टा की।

एसडीएम बीकानेर कार्यालय के अनुसार जेठानंद व्‍यास ने भुटटों के चौराहे के पास की दरगाह में निर्माण कार्य को लेकर दो समुदाय में उपजे असंतोष की स्थिति को सम्‍हालने के कार्य के दौरान आरोपी  ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों के साथ दुर्वव्‍यवहार किया तथा राज कार्य में बाधा डाली। एसडीएम ने घटना के दौरान कोविड गाइड लाइन का उल्‍ल्‍घंन करने का आरोप भी दोनों सुमदाय के लोगों पर लगाया है।

जानकारी में रहे भुटटा चौराहा स्थित दरागाह पर हुए निर्माण को वैघ-अवैध बताने को लेकर उपजे असंतोष व विवाद में सदर थाने में अब तक पांच मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसमें दोनों समुदायों ने परस्पर मामला दर्ज किया है तथा दो मामले जिला प्रशासन ने कोविड काल में भीड़ जमा करने पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सोमवार व मंगलवार को अलग अलग दर्ज किए हैं।

साथ ही एसडीएम मीनू वर्मा ने अब हिन्‍दू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्‍यास पर अधिकारियों से दुर्वव्‍यवहार करने का पांचवा मामला दर्ज करा दिया है।

धार्मिक स्थल पर हुए निर्माण का विरोध करने वाले 70 लोगों पर मामला दर्ज

सदर थाना पुलिस ने भुटटों  का चौराहा क्षेत्र में पुराने कब्रिस्तान के आगे बनी एक दरगाह को खुर्दबुर्द करने, तोडने, साम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने सहित विभिन्न आरोप में हिन्दू जागरण मंच, विश्व  हिन्दू परिषद, करणी सेना, बजरंग दल आदि संगठनों से जुडे 8 नामजद लोगों सहित लगभग 70 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बीकानेर में सुभाषपुरा लाल क्वार्टर के पास के पुलिया क्षेत्र निवासी 39 वर्षीय शानु अली पावड पुत्र हाजी आमीन अली ने 25 मई तड़के के 12 बजकर 16 मिनट पर पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि सोमवार 24 मई की सुबह 11 बजे आरोपियों भगवान सिंह मेड़तिया, दुर्गासिंह शेखावत, वेद व्यास, जेठानंद व्यास, तेजू माळी (विनायक मेडिकोज), परविन्द्रि सिंह बीदावत, अंकित भारद्वाज, पूर्व पार्षद उम्मोद सिंह राजपुरोहित तथा लगभग 70 अन्य  लोगों ने भुटटों का चौराहा क्षेत्र में पुराने कब्रिस्तावन के आगे बनी एक दरगाह को खुर्दबुर्द करने, तोडने का प्रयास किया।

परिवादी के अनुसार आरोपियों ने साम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने, धर्म के आधार पर समूहों में शत्रुता फैलाने, दंगा भडकाने, राष्‍ट्रीय एकता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले लांछन और प्राख्यान करने, विभिन्न  वर्गों में शत्रुता पैदा करने के कथन कहने तथा कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में भीड़ जमा करने का काम किया। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न  धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच एसआई बेगराज को सौंपी गई है।

मजार के पास षडयंत्रपूर्वक अवैध कब्जा करने का आरोप

सदर थाना पुलिस ने भुटटों का चौराहा क्षेत्र में कब्रिस्तान के पास की दरगाह पर कोर्ट के स्टे के बावजूद अवैध रूप से निर्माण कार्य कराने के मामले में पुरानी गिन्नानी बागवानों का मौहल्ला निवासी 28 वर्षीय राजवीर सिंह राठौड पुत्र राजेन्द्र सिंह राठौड़ की रिपोर्ट पर आरोपी शानु अली, शहाबुदीन, उमरदीन, साजिद भुटटों तथा अन्य 100-150 लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। परिवादी राजवीर सिंह के अनुसार आरोपियों ने गजनेर रोड पर महारानी कॉलेज के पास सड़क आम पर मजार के पीछे धार्मिक क्रिया कलाप की आड़ में मजार के पास षडयंत्रपूर्वक अवैध कब्जा करके कमरे का निर्माण कर   लिया। परिवादी के अनुसार अवैध निर्माण का विरोध करने पर आरोपियों ने मोहल्ले के लोगों को घातक हथियार लहराकर डराया-धमकाया। मामले की जांच सब इन्सपेक्टर बेगराज को सौंपी है।

कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लघंन करने पर केस

भुटटों के चौराहे के पास धार्मिक स्थल पर हुए निर्माण कार्य को अवैध बताते हुए निर्माण को प्रशासन दवारा नहीं हटाने के विरोध में विभिन्न हिन्दू संगठनों से जुडे लोगों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं व महामारी और आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लघंन करने का भी मामला दर्ज किया है। एएसआई रामफूल मीणा की रिपोर्ट पर दुर्गासिह शेखावत, जेठानंद व्यास, तेजकरण, पुरुषोत्तम व 50-60 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

महात्‍मा गांधी स्‍कूल के पास से दिन दहाडे बाइक ले गय चोर

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नयाशहर थाना पुलिस ने मुरलीधर व्‍यास नगर क्षेत्र से एक बाइक चुरा ले जाने के आरोप में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मुरलीधर कॉलोनी में 2-सी-193 मकान निवासी 26 वर्षीय अभिषेक पुरोहित पुत्र कमलेश पुरोहित ने बुधवार को पौने चार बजे दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि उसने अपनी बाइक बुधवार सुबह मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी स्थित राजकीय महात्‍मा गांधी विधालय के आगे रखी थी।

बुधवार की ही सुबह 10.30 बजे से सुबह 11.15 बजे अज्ञात बाइक चोर उसकी बाइक आरजे 07 0054 चुरा कर ले गया। थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच एएसआई वेदपाल को दी है।

कोविड जांच के नाम पर घूस लेते दो गिरफतार

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो एसीबी  ने कोविड जांच के नाम पर घूस लेने के आरोप में दो जनों को अरेस्‍ट किया है। आरोपियों में एक सैटेलाइट अस्‍पताल गंगाशहर का लैब टेक्निशियन है तथा एक दलाल है, जो निजी लैब का कर्मचारी है।

एसीबी के एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि गंगाशहर की सैटेलाइट अस्पताल में आरटी पीसीआर की जांच के बदले रुपए लेने के मामले में गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल का लैब टेक्निशियन रविन्द्र उपाध्याय एवं दलाल दीपक गहलोत को पकड़ा है। पूनिया ने बताया कि सत्‍यापन की कार्रवाई में आठ सौ रुपए लेने की पुष्टि हो गई थी।

इसके बाद दोनों जनों को 1600 रुपए की घूस लेते पकड़ा गया है। प्रत्‍येक आरटी पीसीआर जांच के आठ सौ रुपए वसूलने की बात सामने आई है। एसीबी टीम मामले के अन्‍य पहलुओं की भी गहनता से जांच कर रही है।

रोगियों के उपचार के लिए उपकरण भेंट

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजकीय जिला चिकित्सालय को मानव सेवा संस्थान द्वारा 1 बाईपेप मशीन तथा भामाशाह सुशील बैद व अभिषेक बैद ने 10 पल्स आॅक्सीमीटर अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी की उपस्थिति में भेंट किए। डॉ. चतुर्वेदी ने मानव सेवा संस्थान एवं सुशील बैद का आभार व्यक्त किया। डॉ. संजय खत्री, महीपाल सिंह, अमित वशिष्ठ एवं डूंगर दत रंगा मौजूद रहे।

आज विभिन्न स्थानों पर बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पम्प आदि की मरम्मत एवं आवश्यक रख-रखाव के लिए 27 मई को प्रात: 7 से 11 बजे तक विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पम्प आदि के आवश्यक रख-रखाव के लिए गुरूवार को प्रात: 7 से मेघवालों का मौहल्ला, नैनों का बास,

रिडमलसर गांव, जोधपुर बाईपास, आजाद नगर, स्वर्ण जयंती कॉलोनी और गोविन्द विहार कॉलोनी क्षेत्रों में 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

गौतम बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का आव्हान

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गौतम बुद्ध जयंती पर बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की ओर से पाबूबारी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गौतम बुद्ध को याद किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ बुद्ध वंदना से किया गया। इस मौके पर जेके मौर्या ने गौतम बुद्ध के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला। बसपा के जिलाउपाध्यक्ष मनोज श्रीदेव ने कहा कि आज का मानव हताश, निराश तथा दुखी है। बुद्ध का ज्ञान पाकर इन सबसे छुटकारा पाया जा सकता है।

कार्यक्रम में सभी ने गौतम बुद्ध के बताए गए मार्ग पर चलने का आव्हान किया। इस मौके पर अनिल लिलड़, सत्यपाल लिलड़, भंवरलाल देवड़ा, पवन हटीला, दिनेश लिलड़, पंकज चौहान आदि ने मोमबत्तियां जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर गौतम बुद्ध का स्मरण किया।

कोरोना के कारण बेसहारा हुए बच्चों की दें सूचना

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बाल कल्याण समिति (न्याय-पीठ) द्वारा अपील की गई है कि किसी भी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसे बच्चे हैं, जो कोरोना महामारी के कारण बेसहारा हो गए हैं, जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। उनकी देखभाल एवं सरंक्षण के लिए बाल कल्याण समिति (न्याय-पीठ) बीकानेर के समक्ष प्रस्तुत करें।

बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ. किरण सिंह ने बताया कि ऐसे बच्चे जो कोरोना महामारी के कारण बेसहारा हो गए हैं, जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है, ऐसे बच्चों की जानकारी बाल कल्याण समिति को उपलब्ध कराई जाए।

ऐसे बच्चों की देखभाल, शिक्षा, चिकित्सा, आवास, संरक्षण इत्यदि की सम्पूर्ण जिम्मेदारी बाल कल्याण समिति की होगी। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की सदस्य सरोज जैन, एड.जुगल किशोर व्यास, हर्षवर्द्धन सिंह भाटी तथा आईदान आदि मौजूद थे।

 तेरापंथ भवन में हुए समारोह में बांटे 11 हजार मास्क

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भीनासर स्थित तेरापंथ भवन परिसर में बुधवार को मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में विभिन्न संगठनों को 11 हजार मास्क वितरित किए गए।

यह मास्क सेठ छगनमल जमना देवी डागा चेरिटेबल ट्रस्ट एवम भाजपा गंगाशहर मण्डल की ओर से बांटे गए। समारोह में शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, महामंत्री मोहन सुराणा, उपाध्यक्ष अशोक बोबरवाल मौजूद थे।

भाजपा गंगाशहर मण्डल महामंत्री व ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष शिखर चन्द डागा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की प्रेरणा से 11 हजार मास्क गंगाशहर मण्डल के सभी बूथ अध्यक्षों, पार्षदो व मण्डल पदाधिकारीयो को वितरित किए गए।

ये मास्क सभी लोग अपने- अपने बूथ और क्षेत्र में आमलोगों को वितरित करेंगे। समारोह में मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, ट्रस्ट के माणक डागा का पताका पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन मनीष बाफना ने किया। समारोह में माणक डागा, पानमल डागा, सुशील डागा, शिखर डागा ने जिला अध्यक्ष को 1100 मास्क मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा को मास्क भेंट किए।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

जरूरतमंद परिवारों की प्रीमियम राशि जमा करवाएगी साबरी मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी

ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. ने किया शिविर का शुभारंभ

बीकानेर, (समाचार सेवा)। साबरी मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों के नि:शुल्क पंजीकरण करवायेगी। इस योजना के पात्र लोगों के पंजीकरण के लिए बुधवार को होटल बाबू हेरिटेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि साबरी मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी द्वारा ऐसे परिवारों का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत पंजीकरण करवाने का बीड़ा उठाया है, जो परिवार प्रीमियम की इस राशि को वहन करने में असक्षम है।

उन्होंने इसे अनुकरणीय बताया। सोसायटी के चेयरमेन हाजी मोहम्मद सलीम सोढा ने बताया कि संस्था द्वारा 250 से अधिक परिवारों का इस योजना के तहत पंजीकरण का करवाया जाएगा। प्रत्येक परिवार पर खर्च होने वाली 850 रुपये की यह राशि संस्था द्वारा वहन की जाएगी।

कार्यक्रम में सोसायटी के सोसायटी के सदर हाजी मोहम्मद सलीम सोढ़ा, उपाध्यक्ष रशीद अहमद कुरैशी सचिव नसीम अहमद मेव, कोषाध्यक्ष बसीर अहमद अब्बासी, रमेश  अग्रवाल, एजाज पठान, महबूब परिहार, हाजी रहीम बक्स भुट्टा, एड. सैयद अनवर अली, अजय मिश्रा, शरीफ समेजा, मजीद खोखर, अयूब अली सोढ़ा, जावेद पंवार, पार्षद पारस मारू, सहाबुद्दीन भुट्टा, मुश्ताक  अहमद पंवार, कृष्णा आदि मौजूद रहे।