×

इस बार नहीं चलेगा मोदी का भ्रमजाल- डॉ चौधरी

bikaner me abhinav rajasthan ke muhiya

बीकानेर। अभिनव राजस्थान पार्टी के संयोजक डॉ. अशोक चौधरी ने कहा कि प्रदेश व देश की जनता आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैलाये गए झूठ और भ्रमजाल में फंसने वाले नहीं है।

शुक्रवार को स्‍थानीय होटल मरुधर पैलेस में पत्रकारों से संवाद कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए डॉ. चौधरी ने कहा कि अब आम जनता यह समझ चुकी है कि सत्ता में आने के बाद राजनीतिज्ञों के सुर और स्वभाव कैसे बदल जाते हैं।

संवाद कार्यक्रम  में पत्रकार दीपचंद सांखला, श्याम शर्मा, नीरज जोशी और सिद्धार्थ जोशी ने भाग लिया। डॉ. चौधरी ने कहा कि अभिनव राजस्‍थान पार्टी राजस्‍थान में असली लोकतंत्र व असली विकास की नई व्‍यवस्‍था प्रयास करेगी।

उन्‍होंने कहा कि अभिनव राजस्‍थान प्रदेश की ऐसी व्‍यवस्‍था का नाम है जिसमें एक औसत परिवार की इंकम इतनी होगी कि महंगाई का उसके जीवन पर अधिक असर नहीं होगा।

आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान में सभी दो सौ सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने के अभियान के तहत बीकानेर पहुंचे डॉ. चौधरी ने कहा कि देश में लोकतंत्र का गठन तो आम जनता के द्वारा और आम जनता के लिए हुआ लेकिन आम आदमी आज भी अपने अधिकारों से वंचित है।

 उन्‍होंने कहा कि सत्ता का कुछ लोग ही फायदा उठाते हैं जब तक बाकी लोग अधिकारों के लिए जागरूक नहीं होंगे तब तक देश का सही मायने में विकास नहीं होगा।

उन्होंने कहा आजादी के इतने सालों के बाद भी हम राजनीतिक दल और दलों की सत्ता के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं। जब तक आम आदमी को यह अहसास नहीं होगा कि सत्ता का असली मालिक तो वह खुद है तब तक सही मायने में लोकतंत्र देश में नहीं आ सकेगा।

आज की राजनीति पर चर्चा करते हुए डॉ. चौधरी ने कहा कि आगामी चुनावों में उनकी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पानी, बिजली और शहरी विकास के मुद्दों पर लड़ेगी और लोगों को बताएगी कि दलों की सरकारों ने हमारे बजट का सही उपयोग नहीं किया है।

 उन्‍होंने बताया कि पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में सत्ता में आने पर प्रदेश में भूगोल व संस्कृति के हिसाब से 11 संभाग बनाने, टोल मुक्त व दुर्घटना मुक्त सड़कें बनाने, सस्ती बिजली और पूरा पानी देने की बात कही है।

इसके साथ ही निजीकरण के स्थान पर सरकारीकरण को मजबूत करने, जैविक खेती को बढ़ावा देने, मां-बेटियों को सुरक्षा प्रदान करने और नदी-तालाब और पेड़ों के बचाने को शामिल किया है।

डॉ. चौधरी ने कहा कि अभिनव राजस्‍थान पार्टी के लोग गांवों में जाकर लोगों को यह समझा रहे हैं कि आपको शासन व्यवस्था के बारे में सब कुछ जानने का हक है, बस आपको प्रयास करने की जरूरत है।

इससे लोग जागरूक होकर शासन में बैठे लोगों से सवाल कर रहे हैं और इससे अधिकारी भी समझ रहे हैं। डॉ. चौधरी ने कहा कि षड्यंत्रपूर्वक हमारी प्राकृतिक खेती और पारंपरिक उद्योगों को नष्ट किया जा रहा है।

हमारे देश में 17 करोड़ हेक्टेयर जमीन है लेकिन हमारा उत्पादन दस करोड़ टन का ही है, इसके मुकाबले चीन में 10 करोड़ हैक्टेयर खेती की जमीन है लेकिन वह हमसे दुगना बीस करोड़ टन का उत्पादन कर रहा है। हमें अपनी पारंपरिक कृषि को फिर से अपनाना होगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!