आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिये जाएंगे लम्बाई एवं वजन मापने के उपकरण

Instruments for measuring height and weight will be given in Anganwadi centers
Instruments for measuring height and weight will be given in Anganwadi centers

NEERAJ JOSHI जयपुर, (समाचार सेवा) आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिये जाएंगे लम्बाई एवं वजन मापने के उपकरण, राज्‍य सरकार जल्‍द ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में इंफेन्टोमीटर, स्टेडियोमीटर, वजन मापने की मशीन आदि उपकरण उपलब्ध कराएगी।

इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 16.97 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके तहत राज्य के आंगनबाड़ी केन्द्रों में विभिन्न पोषण वृद्धि निगरानी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।

गहलोत के इस निर्णय से आंगनबाड़ी केन्‍द्रों में शिशु एवं माताओं के वजन, लम्बाई सहित विभिन्न पोषण सूचकांकों की सटीक जानकारी मिल सकेगी एवं उन्हें वांछित पोषण दिया जा सकेगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।