उद्योगपति बोले, कारखानों में हो काम शुरू , श्रमिकों की सब व्यवस्था कर लेंगे

Industrialists said, start work in factories, will arrange all the workers
Industrialists said, start work in factories, will arrange all the workers

वीसी में जुगल राठी ने सीएम से की सीधी बात

बीकानेर, (samacharseva.in) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को लॉकडाउन जारी रखा जाए या नहीं इस पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के उद्योगपतियों व व्‍यापारियों से बात की। बीकानेर में उद्योगपति कमल कल्‍ला ने सभी स्‍थानीय उधमियों की ओर से मुख्‍यमंत्री को आवश्‍यक सुझाव बताये तथा कोरोना महामारी को रोकने में अपनी ओर से सीएम दवारा उठाये गए कदमों पर सहयोग जारी रखने का भरोसा दिया। कांफ्रेंसिंग के दौरान उद्योगपतियों ने इस बात पर सहमति जताई कि अगर फैक्टी के अंदर काम चलाने की अनुमति दी जाए तो वे मजदूरों की सारी व्यवस्थाएं कर लेंगे। सभी उद्यमियों द्वारा दिये गए सुझावों को संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष कमल कल्ला ने रखे। चर्चा में राजस्थान वूलन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल कल्ला, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकाजी ग्रुप के दीपक अग्रवाल, शम्भू दयाल गुप्ता, बीकानेर पापड़ भुजिया मेन्युफेक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष घेवरचंद मुसरफ, कन्हैयालाल सेठिया, अजय सेठिया आदि उपस्थित हुए। फल एवं सब्जी मंडी के अध्यक्ष अरविंद मिढ़ा ने कहा कि मंडी गेट पर सेनेटाइजेशन की व्यवस्था करवा दी जाए और पास जारी कर दिये जाए तो मंडी में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। दूध, दवा और अनाज मंडी के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे। सीएम को दिये गए सुझावों में बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयों के बिजली बिलों में लगने वाले स्थाई शुल्क को माफ करने, सोलर आधारित इकाइयों द्वारा उतपन्न बिजली का टेरिफ दर से भुगतान करवाने, दिसम्बर 2019 में जारी नई उद्योग नीति को नई इकाइयों के साथ साथ पुराने उद्योगों के लिए भी जारी करने, फ़ूड प्रोसेसिंग सभी इकाइयों को संचालन की अनुमति प्रदान करने, पेकिंग इकाइयों को संचालन की अनुमति देने तथा फाइबर कूलर निर्माण के मुख्य घटक रेजिन केमिकल का समय पर उपयोग करने की अनुमति देने का सुझाव दिया गया।

वीसी में जुगल राठी ने सीएम से की सीधी बात

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत कह शुक्रवार को हुई वीसी में बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने सीएम को व्यापारियों की समस्यायें बताईं। राठी ने अपनी बात रखते हुए लॉक डाउन बढ़ाना उचित बताया। साथ ही उन्होंने दो करोड़ से कम टर्न ओवर वाले कारोबरियों, होटल कारोबारियों आदि की बात रखी।

कलक्टर कुमार पाल गौतम क्वॉरेंटाइन भवन का निरीक्षण किया

बीकानेर, (samacharseva.in) जिला मजिस्ट्रेट व जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम में शुक्रवार सुबह शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं दोपहर बाद गौतम ने जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाई गई क्वॉरेंटाइन भवन को देखा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौतम ने शुक्रवार को सुबह निषेधाज्ञा क्षेत्र वाले स्थानों को देखा। सिटी कोतवाली, कोटगेट, जोशी वाड़ा, सुभाष मार्ग, मोहल्ला व्यापारियांन और रानीसर बास सहित विभिन्न स्थानों पर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। गौतम ने सब्जी मंडी का भी निरीक्षण किया और यहां अब की गई नूतन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला मजिस्ट्रेट ने दोपहर बाद क्वॉरेंटाइन के लिए चिन्हित किए गए भवन को भी देखा। गौतम ने स्वामी केश्वानन्द राजस्थान कृषि विश्व विद्यालय व रिद्धी-सिद्धी , विजयवर्गीय ढाणी को देखा।

लॉकडाउन अवधि में पार्क में चलाया सफाई अभियान

बीकानेर, (samacharseva.in)। मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी के निवासियों ने लॉकडाउन अवधि का सदुपयोग करते हुए शुक्रवार को  कॉलोनी में अग्निशमन केन्द्र के पास स्थित पूनरासर हनुमान वाटिका में सफाई की। विजयराज डाँवर ने बताया कि कई दिनों से यहां सफाई नहीं होने से गंदगी बढ गई और इसके कारण क्षेत्र में मच्छरों की भरमार हो गई। मच्छरों के कारण मलेरिया, डेंगू जैसी कोई बीमारी न फैल जाए, इसे देखते हुए वाटिका में सफाई की गई। सफाई के इस कार्य में मोहनसिंह राठौड़, महेश व्यास, सम्पतलाल उपाध्याय, दिनेश प्रजापत आदि ने भरपूर सहयोग किया।

बीकानेर में थमा कोरोना का कहर, 20 पर अटका पॉजिटिव आंकडा

बीकानेर, (samacharseva.in) शहर में पिछले सप्ताह शुरू हुआ कोरोना पोजिटिवों का आंकड़प 20 की संख्‍या पर अटक गया है। शुक्रवार देर शाम तक भी कोई पॉजिटिव रोगी रिपोर्ट नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तीन दर्जनों सैंपलों में एक भी कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने नहीं आया। इससे पहले गुरूवार को भी बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव का कोई नया मामला सामने नहीं आया था। बीकानेर में बुधवार तक 20 मरीज रिपोर्ट हुए हैं।  इनमें 17 मरीज कोतवाली थाना क्षेत्र के ठंठेरा मोहल्ले के है। इन 17 में से पांच बच्चे हैं।  इन बच्‍चों की उम्र छह से 15 साल तक हैं। हालांकि बुधवार को एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव सामने आने से खतरा बढने की आंशका गहरा गई थी। मगर दो दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। अब तक जो 20 लोग पॉजिटिव मिले है उनकी ट्रेवल्स हिस्ट्री ठंठेरा मोहल्ले से फड़बाजार व रानीसर बास तक ही सिमित है। इससे लिये इन इलाकों में पहले कर्फयू फिर महाकर्फयू इम्‍पोज किया गया। शहर के ठंठेरा मोहल्‍ला व रानीसर बास में महाकर्फयू शुक्रवार तीसरे दिन भी जारी रहा। लॉकडाउन भी पिछले 18 दिनों से यथावत है। 

आइसोलेशन सेंटर बना किसान घर  इंटरनेशनल गेस्ट हाउस  

राज्यपाल ने कृषि विवि बीकानेर के कुलपति से फोन पर की वार्ता

बीकानेर, (samacharseva.in) राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने शुक्रवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह से दूरभाष पर वार्ता की। राज्यपाल ने कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों और लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन एजुकेशन के बारे में जानकारी ली। साथ ही विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाईयों को गत छह महीनों में विभिन्न आइ.एस.ओ. प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर शुभकामनाएं दी। कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर एवं इनकी चिकित्सकीय व्यवस्थाओं के बारे में जाना। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बताया कि कृषि एवं गृह विज्ञान महाविद्यालय तथा कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान द्वारा ऑनलाइन एजुकेशन दी जा रही है। प्रो. सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विश्वविद्यालय के किसान घर, इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में आइसोलेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं। विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वारा पूर्ण रूप से बंद कर दिए गए हैं तथा इसमें प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है।

कोलायत में बिछेगा  74 कि.मी. सड़को का जाल – भाटी

बीकानेर, (samacharseva.in) कोलायत विधानसभा क्षेत्र में राज्‍य सरकारी की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 13.73 करोड़ रुपये से 74 कि.मी. से अधिक सड़कों का निर्माण एवं नवीनीकरण किया जाएगा। राज्‍य के उच्च शिक्षा राज्‍य मंत्री व कोलायत के विधायक भंवर सिंह भाटी ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तृतीय के बैच प्रथम वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत रणजीतपुरा से बरसलपुर तक 14 कि.मी. सड़क निर्माण हेतु 483.98 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। रूरल इन्फ्रा स्ट्रक्चर डेवलेपमेंट फण्ड के माध्यम से 879 लाख की राशि से 60.55 कि.मी. की 11 सड़को के निर्माण एवं नवीनीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई है। मंत्री भाटी ने बताया कि, श्रीकोलायत एवं बज्जू क्षेत्र के विकास की दृष्टि से अति आवश्यकता होने के बावजूद क्षेत्र विगत की राजनीतिक उपेक्षा से सड़क निर्माण के मामले में पिछड़ रहा था। अब इसे पिछडा नहीं रहने दिया जाएगा।

कोरोना फाइटर्स नर्सिंग छात्र-छात्राओं को मिले सुविधायें

बीकानेर, (samacharseva.in) कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के काम में राजकीय नर्सिंग कॉलेज के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी लगाया है परन्‍तु इन छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की है। नर्सिंग छात्र संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सांवर जोशी ने बताया कि सेवा कार्य में नियुक्‍त किए गए इन नर्सिंग छात्र-छात्राओं को समय पर खाना, मास्क,  ग्लब्‍ज व सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं दी जा रही है। यह उचित नहीं है। उन्‍होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से सरकारी व निजी नर्सिंग कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को जांच एवं सर्वे का कार्य दिया गया है। प्रशासन इस बीमारी से बचाव के साधन भी छात्र-छात्राओं को उपलब्‍ध कराये।   

लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन वर्कशॉप

बीकानेर, (samacharseva.in) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीसी) द्वारा लॉकडाउन के दौरान 10 से 14 अप्रैल तक ‘तकनीकी शिक्षा में सार्वभौमिक मानव मूल्यों की भूमिका’ विषयक ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत प्रतिदिन प्रातः 10 से दोपहर 1.30 बजे तक मानव मूल्यों से संबंधित व्याख्यान तथा सायं 6 से 7 बजे तक विशेष विषयों तथा समूह चर्चा के माध्यम से वैचारिक आदान-प्रदान किया जा रहा है। इसमें देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति अथवा वरिष्ठ प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह द्वारा जूम एप्प के माध्यम से इसमें भागीदारी निभाई जा रही है। वर्कशॉप में रजिस्टेशन, कम्यूनिकेशन से लेकर प्रमाण पत्र जारी करने तक की समूची कार्यवाही ऑनलाइन होगी।  

आयुर्वेदिक सेनेटाइजर का वितरण किया 

बीकानेर, (samacharseva.in) भाजपा जस्सूसर मंडल की टीम ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जरूरतमंदों को आयुर्वेदिक सेनेटाइजर वितरित किए। मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा ने बताया कि यह खुश्बुदार आयुर्वेदिक सेनेटाइजर भाजपा आईटी सेल की आरती आचार्य ने तुलसी, नीम, कपूर के मिश्रण से बनाया है। यह सेनेटाइजर हाथों को किटाणू मुक्त करने में काफी हद तक कारगर है। मंडल के पूर्व अध्यक्ष जे.पी. व्यास, डॉ.सुधा आचार्य, राजकुमार पारीक, डॉ.सुषमा बिस्सा, रघुनाथ सिंह शेखावत ने भी जरूरतमंदों में आर्युवेदिक सेनेटाइलर बांटे।  

अपराध / दुर्घटना समाचार

नापासर और एक घड़सीसर के डिपो होल्डर पर मामला दर्ज

बीकानेर, (samacharseva.in) खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों के लिये दिये जा रहे मुफ्त गेहूं में गडबडी करने वाले राशन विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बीकानेर में  नापासर और घड़सीसर इलाके के एक-एक डिपो होल्डर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। रसद विभाग के प्रर्वतन निरीक्षकों की ओर से इन डिपो होल्‍डरों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत पुलिस केस दर्ज कराये गये हैं। जानकारी के अनुसार जिला रसद कार्यालय को पचास से अधिक डिपो होल्डरों के खिलाफ भी राशन सामग्री की कालाबाजारी और गबन की शिकायतें मिली हैं। जिनकी जांच की जा रही है। रसद विभाग ने मुफ्त में दोगुना दिए जाने वाले राशन को दो किश्त में देने की व्यवस्था की है।  

व्‍हाटस एप पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला गिरफ्तार

बीकानेर, (samacharseva.in) कोलयात थाना पुलिस ने व्‍हाट़स एप के माध्‍यम से धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में क्षेत्र में वार्ड 4 के निवासी गौरीशंकर नायक पुत्र दीपाराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जप्‍त किया है। कोलायत थानाधिकारी अजय कुमार ने कुमार बताया कि गुरुवार 9 अप्रेल को  थाने में सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सोशल ग्रुप पर ग्रुप के सदस्य द्वारा साम्प्रदायिक उन्माद भड़काने वाली पोस्ट डाल कर लोगों को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि पुलिस कांस्टेबल रामस्वरूप मेघवाल की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

बुजुर्ग महिला ने फंदे पर झूली

बीकानेर, (samacharseva.in) गजनेर थाना क्षेत्र के गांव भोलासर में पिछले कुछ दिनों से तनावग्रस्त चल रही एक बुजुर्ग महिला गोमती देवी मेघवाल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह परिजनों ने घर की बुजुर्ग महिला को फंदे में झुलते देखा तो सकते में आ गए। पुलिस ने मृतका का शव फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। पुलिस ने इस संबंध में मृतका के पुत्र जगदीश मेघवाल की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर ली है।