इंदिराजी के शराबबंदी के 12 सूत्री कार्यक्रम की हो अनुपालना – डॉ. कल्ला

Dr B.R. D. Kalla
Dr B.R. D. Kalla

जयपुर,  (samacharseva.in)। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने अधिकारियों को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी द्वारा दिए गए के शराबबंदी के 12 सूत्री कार्यक्रम की अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा है।

डॉ. कल्‍ला शुक्रवार को शासन सचिवालय में प्रदेश में आबकारी नीति के प्रावधानों के तहत शराबबंदी की मांग से जुड़े व्यवहारिक पहलुओं पर पूर्व में दी गई रिपोर्ट पर विचार विमर्श के लिए गठित हाई पावर कमेटी की बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे थे।

डॉ. कल्‍ला ने बताया कि कि संयम ही व्यक्ति का जीवन होता है, इस थीम पर कार्य करते हुए राज्य सरकार द्वारा गठित यह समिति प्रदेश में किस तरह से व्यसन मुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है, इस दिशा में कार्य करेगी। राज्य में लोगों को व्यसन मुक्ति के फायदों से अवगत कराते हुए समझाईश के आधार पर आगे बढ़ेंगे।  उन्‍होंने अधिकारियों को देश के जिन राज्यों में पूर्ण शराबबंदी लागू है, वहां के अनुभवों के बारे में अध्ययन कराने को कहा।

जलदाय मंत्री ने कहा कि राज्य में जिला स्तर पर स्कूल, कॉलेज और धार्मिक स्थलों से शराब की दुकानों की निश्चित  दूरी के मानदंड बने हुए है। अधिकारियों को इस बारे में जिला स्तरीय समितियों के माध्यम से प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए इन प्रावधानों की पूर्ण पालना करनी होगी। इनके उल्लंघन के बारे में किसी विशिष्‍ट स्थान के बारे में कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी जांच कराकर एक्‍शन लिया जाएगा।

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा सहित एसीएस-गृह विभाग, शासन सचिव वित्त एवं आबकारी आयुक्त सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।