पीबीएम अस्पताल में बन्द पड़ी हैं, एक्सरे, पोर्टेबल एक्सरे तथा ई.सी.जी. मशीनें व लिफ्ट  

in PBM hospital, X-ray, portable X-ray and ECG Machines and elevators is not in working
in PBM hospital, X-ray, portable X-ray and ECG Machines and elevators is not in working

बीकानेर, (samacharseva.in)।  पीबीएम अस्पताल में बन्द पड़ी हैं, एक्सरे, पोर्टेबल एक्सरे तथा ई.सी.जी. मशीनें व लिफ्ट, पीबीएम अस्पताल में कुछ अव्यवस्थाएं एवं खराब मशीनों को ठीक करवाने के लिये बीकानेर नगर निगम उप महापौर राजेन्द्र पंवार एवं भाजपा नेता जेपी व्यास के नेतृत्व में  पीबीएम अधीक्षक परमेन्द्र सिरोही से मिला।

उप महापौर पंवार ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिराही को बताया कि अस्पताल में रोगियों की एक्सरे तथा ई.सी.जी. की जांच हेतु मशीने उपलब्ध है। इस सुविधा के बावजुद प्राय: ये मशीने खराब रहती है।

खराब मशीनो के कारण भर्ती रोगियों को एक्सरे व ईसीजी बाहर से करवाने पड़ते है। उन्होंने बताया कि ऊपरी मंजिल पर भर्ती रोगियों के लिए नवनिर्मित आई.सी.यू. मे भर्ती गंभीर रोगियों के लिए लगी हुई लिफ्ट के 15-20 वर्षो से बन्द होने के कराण पोर्टेबल एक्सरे मशीन को ऊपरी मंजिल में ले जाने मे दिक्कत आती है। इसलिए कार्यरत स्टाफ द्वारा पोर्टेबल एक्सरे मशीन को प्राय ऊपर ले जाने के बजाय इसे खराब बताया जाता है।

भाजपा नेताओं ने अपने ज्ञापन में लिफ्ट सुविधा नही मिलने तथा पोर्टेबल एक्सरे मशीन खराब होने ऊपरी मंजिल मे भर्ती रोगियों की आवश्यक जाचों के अभाव मे उनका इलाज उपयुक्त ढंग से नही पा पाता है। भाजपा नेता जेपी व्यास ने बताया कि आईसीयू मे भर्ती रोगीयों को जांच करवाने के लिए रेम्प से नीचे जाना पड़ता है।

वेन्टीलेटर, बाईपास तथा ऑक्सीजन रोगीयों के लिए ये रेम्प घातक सीध होता है एवं जिसमें झटके लगते है जिससे रोगी की कभी तबीयत बिगड़ सकती है।  डॉ. सिरोही ने शिष्ठ मण्डल को यह आश्वसन दिया की नये साल मे बीकानेर की जनता के लिए से सभी अवस्थाएं दुरस्त हो जायेगी।

शिष्ठ मण्डल मे मिलने वाले पार्षद प्रदीप उपाध्याय, शिव पड़ीहार, पुनीत शर्मा, अनुप गहलोत, रामदयाल पंचारिया, सुमन छाजेड़, सुधा आचार्य, बजरंग सोखल, दीपक गहलोत आदि अन्य कार्यकर्ता साथ थे।