भट्टो और कारखानों में हो रहा है पशुचारे का अवैध भंडारण – गौशाला संघ
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। भट्टो और कारखानों में हो रहा है पशुचारे का अवैध भंडारण – गौशाला संघ, बीकानेर गौशाला संघ ने शुक्रवार को कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर मूंगफली, चावल, गवार आदि फसल के पशु चारे के अवैध भण्डारण पर रोक लगाने की मांग की है।
संघ के अनुसार बीकानेर में करणी इंडस्ट्रीज एरिया, बीछवाल, खारा, गजनेर, उद्योगी क्षेत्र में सहित जिले में अवैध रूप से बनी जिप्सम गिट्टी, ईंट भट्टों पर पशु चारे का अनाधिकृत भंडारण किया जा रहा है। इसके चलते पशुओं के लिये बहुत ही महंगा चारा मिल रहा है।
कलक्टर को ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में शामिल सूरजमल सिंह नीमराणा, प्रेम सिंह राठौड़, कोडाराम भादू, तेज सिंह, हनुमान, बद्री, जगमाल सिंह, सीताराम, भंवर लाल, प्रेमसुख, मनोज कुमार सेवग, सूरज प्रकाश राव, मोहनलाल साध, कानाराम, सुनील व्यास, सीताराम स्वामी, हीरालाल, चांदवीरसिंह, पार्षद अनूप गहलोत आदि ने बताया कि कारखाना व भटटा मालिकों ने हजारों टन चारा का अवैध भंडारण कर रखा है।
विशेषकर गुसांईसर जयपुर रोड एरिया, शोभासर पूगल रोड एरिया, कोडमदेसर जयमलसर एरिया, वह कोलायत रोड से खारी गंगापुरा एरिया में बनी फैक्ट्री में इसका भंडारण पड़ा है। प्रतिनिधि मंडल ने पशु चारे के भंडारण व इसका गीट्टी की फैक्ट्रियों भट्टो पर जलने जाने पर रोक लगाने की मांग की है।
क्योंकि यह चारा सीधा गिट्टी फैक्ट्रियों में, भट्टो पर, जिप्सम की फैक्ट्रियों आदि में जा रहा है। इस कारण से पशु चारे की किल्लत होने तथा चारे के भाव भी बढ़ने की आशंका है। गौ प्रेमियों ने कहा कि गौशालाओं को छोड़कर पशुचारे का अनाधिकृत भंडारण कहीं भी नहीं होना चाहिये।
Share this content: