चोरी की बाइक छोडकर भागा गुमानसिंह राजपूत का बेटा
बीकानेर, (समाचार सेवा)। चोरी की बाइक छोडकर भागा गुमानसिंह राजपूत का बेटा, चोरी की बाइक के साथ पकडे जाने पर गुमान सिंह राजपूत का बेटा मुकेश सिंह चोरी की बाइक को छोड कर भाग गया।
कोलायत थाना पुलिस ने इस मामले में खाखूसर निवासी 40 वर्षीय चौरूलाल मेघवाल पुत्र सुरताराम की रिपोर्ट पर आरोपी बाइक चोर कोलायत थाना क्षेत्र में बाला का गोल निवासी मुकेश सिंह राजपूत पुत्र गुमान सिंह राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
परिवादी चौरूलाल ने बुधवार 19 मई को रात दी रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि आरोपी मुकेश सिंह ने गत वर्ष 12 अगस्त को रात के 9 बजे उसकी बाइक चुरा ली।
बाद में चोर के रूप में मुकेश का पता चलने पर आरोपी मुकेश बाइक छोड कर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। एएसआई नैनूसिंह को जांच सौंपी है।
उच्च शिक्षा मंत्री रहेंगे कोलायत के दौरे पर
जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक फरीद खान को श्रद्धासुमन अर्पित
पशुपालक सम्मान के लिए आवेदन आमंत्रित
बीकानेर, (समाचार सेवा)। राज्य सरकार द्वारा प्रगतिशील पशुपालकों को राज्य, जिला और पंचायत समिति स्तर पर पशुपालक सम्मान प्रदान किये जाएंगे। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि प्रदेश के प्रगतिशील किसानों की तर्ज पर प्रगतिशील पशुपालकों को प्रोत्साहित करने एवं पशुपालकों का आर्थिक तथा सामाजिक विकास कर उन्हें पशुधन विकास की मूल धारा से जोड़ने के लिए बजट घोषणा वर्ष 2021-22 की अनुपालना में यह पहल की गई है।
पशुपालक सम्मान में ऐसे प्रगतिशील पशुपालकों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो पशुपालन के क्षेत्र में नवाचार कर पशुधन उत्पादन में नए आयाम स्थापित कर सकें। ऐसे पशुपालक जो पशु प्रबंधन, पशु आवास व्यवस्था, संतुलित आहार आदि के संबंध में उन्नत तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ इन तकनीकों को उपयोग में लेते हों, इन्हें भी सम्मान में प्राथमिकता दी जाएगी।
पशुपालक सम्मान समारोह में राज्य स्तर पर पचास हजार, जिला स्तर पर पच्चीस हजार और पंचायत समिति स्तर पर दस हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप में 31 अगस्त तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग से संपर्क किया जा सकता है।
Share this content: