×

चोरी की बाइक छोडकर भागा गुमानसिंह राजपूत का बेटा

Guman Singh Rajput's son ran away after stealing a stolen bike

बीकानेर, (समाचार सेवा)। चोरी की बाइक छोडकर भागा गुमानसिंह राजपूत का बेटा, चोरी की बाइक के साथ पकडे जाने पर गुमान सिंह राजपूत का बेटा मुकेश सिंह चोरी की बाइक को छोड कर भाग गया।

कोलायत थाना पुलिस ने इस मामले में खाखूसर निवासी 40 वर्षीय चौरूलाल मेघवाल पुत्र सुरताराम की रिपोर्ट पर आरोपी बाइक चोर कोलायत थाना क्षेत्र में बाला का गोल निवासी मुकेश सिंह राजपूत पुत्र गुमान सिंह राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

परिवादी चौरूलाल ने बुधवार 19 मई को रात दी रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि आरोपी मुकेश सिंह ने गत वर्ष 12 अगस्‍त को रात के 9 बजे उसकी बाइक चुरा ली।

बाद में चोर के रूप में मुकेश का पता चलने पर आरोपी मुकेश  बाइक छोड कर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। एएसआई नैनूसिंह को जांच सौंपी है।

उच्च शिक्षा मंत्री रहेंगे कोलायत के दौरे पर

बीकानेर, (समाचार सेवा)। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी 20 मई को कोलायत विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे तथा कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि ‘बलिदान दिवस’ के अवसर पर कोलायत विधानसभा में कोविड-19 बचाव के लिए आवश्यक सामग्री वितरित करेंगे।

जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक फरीद खान को श्रद्धासुमन अर्पित

बीकानेर, (समाचार सेवा)। इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट्स एंड हेरिटेज कल्चरल बीकानेर चैप्टर द्वारा बुधवार को सूचना एवं जनसंपर्क सेवा के पूर्व अधिकारी फरीद खान के आसामयिक निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।
बीकानेर चैप्टर के संयोजक पृथ्वीराज रत्नू, सहसंयोजक अरुण प्रकाश गुप्ता, डॉ नंदलाल वर्मा, सुनील बांठिया, दिनेश सक्सेना ने श्री फरीद खान को एक सच्चा व कर्तव्यनिष्ठ जनसंपर्क कर्मी बताया। इनटेक सदस्य ओ पी शर्मा, सुधा आचार्य, एम एल जांगिड़, डॉ शुक्लाबाला पुरोहित, मनमोहन कल्याणी और भंवर सिंह ने श्री गंगानगर जिले में उनकी सेवाओं की सराहना कर स्मरण किया।

पशुपालक सम्मान के लिए आवेदन आमंत्रित

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राज्य सरकार द्वारा प्रगतिशील पशुपालकों को राज्य, जिला और पंचायत समिति स्तर पर पशुपालक सम्मान प्रदान किये जाएंगे। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि प्रदेश के प्रगतिशील किसानों की तर्ज पर प्रगतिशील पशुपालकों को प्रोत्साहित करने एवं पशुपालकों का आर्थिक तथा सामाजिक विकास कर उन्हें पशुधन विकास की मूल धारा से जोड़ने के लिए बजट घोषणा वर्ष 2021-22 की अनुपालना में यह पहल की गई है।

पशुपालक सम्मान में ऐसे प्रगतिशील पशुपालकों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो पशुपालन के क्षेत्र में नवाचार कर पशुधन उत्पादन में नए आयाम स्थापित कर सकें। ऐसे पशुपालक जो पशु प्रबंधन, पशु आवास व्यवस्था, संतुलित आहार आदि के संबंध में उन्नत तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ इन तकनीकों को उपयोग में लेते हों, इन्हें भी सम्मान में प्राथमिकता दी जाएगी।

पशुपालक सम्मान समारोह में राज्य स्तर पर पचास हजार, जिला स्तर पर पच्चीस हजार और पंचायत समिति स्तर पर दस हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप में 31 अगस्त तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग से संपर्क किया जा सकता है।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!