×

गिरिराज खैरीवाल डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित 

indian international teachers association

बीकानेर, (समाचार सेवा) श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्य और नित नवाचारों के लिए इंडियन इंटरनेशनल टीचर्स एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय स्तर के डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम अवार्ड से नवाजा गया है।

खैरीवाल ने पंजाब के जालंधर में आयोजित इंटरनेशनल एज्यूकेटर्स कंन्केल्व एवं अवार्ड समारोह में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। दुनिया की श्रेष्ठतम यूनिवर्सिटीज में सम्मिलित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के शांति देवी मितल अॉडिटोरियम में संपन्न हुए इस मंथन एवं सम्मान समारोह में यूनिवर्सिटी के डीन लवि राज गुप्ता, प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय एज्यूकेटर सुश्री असरफ नूरानी, एसोसिएशन के संस्थापक डॉ. निरकेष शर्मा, आयोजन समन्वयक प्रेम सागर, एसोसिएशन की राष्ट्रीय सलाहकार डॉ. संदीपा सूद एवं राष्ट्रीय एज्यूकेशनल मंथली मैग्जीन वेनस्डे टाईम्स के प्रधान संपादक एस के हुसैन इत्यादि ने खैरीवाल को अवार्ड और सर्टिफिकेट प्रदान किए।

इस कंन्केल्व में देश विदेश के लगभग तीन सौ शिक्षाविदों ने सहभागिता की। सुबह 9 बजे शुरू हुई यह कंन्केल्व विभिन्न सत्रों के साथ शाम को पांच बजे संपन्न हुई। उल्लेखनीय है कि पिछले साल ही गिरिराज खैरीवाल को रमन सांईस एंड टेक्नोलॉजी फांउडेशन, गुजरात द्वारा पश्चिमी राजस्थान के बेस्ट सांईस टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसी प्रकार बुनियाद साहित्य संस्था की ओर से स्व. छगन मोहता शिक्षाविद्  सम्मान से नवाजा गया था।

इस से पहले भी खैरीवाल को नगर निगम बीकानेर, जिला प्रशासन और राव बीकाजी संस्थान, करुणा इंटरनेशनल संस्था, दी आर्ट ऑफ लिविंग संस्था, रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब, लायंस क्लब, भारत विकास परिषद्, मानव प्रबोधन प्रन्यास, शिवबाडी, अणुव्रत समिति, आदर्श मोहल्ला नागरिक समिति, बीकानेर सहित पचासों संस्थाओं द्वारा शिक्षा और समाज सेवा के लिए सम्मानित किया जा चुका है।

खैरीवाल निजी स्कूलों के लिए पिछले लंबे अर्से से संघर्षरत हैं और निजी स्कूलों की राज्य स्तरीय संस्था प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा) के प्रदेश समन्वयक हैं। स्कूल शिक्षा परिवार, जयपुर के खैरीवाल प्रदेश उपाध्यक्ष हैं और भारतीय शिक्षण मंडल के जोधपुर प्रांत के शालेय प्रकल्प के सहसंयोजक हैं।

दी आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर जोन के मीडिया कोऑर्डिनेटर हैं तो करुणा इंटरनेशनल संस्था के बीकानेर केन्द्र के एक्जीक्यूटिव मेंबर हैं। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्थानीय संघ, गंगाशहर के खैरीवाल उपप्रधान हैं। उत्कर्ष सामाजिक सांस्कृतिक शैक्षणिक संस्थान के सचिव और प्रयास युवा मंच के अध्यक्ष भी आप हैं। इनके अलावा भी खैरीवाल अनेक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!