मुफ्त की शराब नहीं मिलने पर ठेके पर मचाया उत्‍पात

Furore over contract over non-availability of free liquor, took away bottles of liquor
Furore over contract over non-availability of free liquor, took away bottles of liquor

बीकानेर, (समाचार सेवा)। मुफ्त की शराब नहीं मिलने पर ठेके पर मचाया उत्‍पात, बीछवाल थाना पुलिस ने पुलिस मोटर ड्राइविंग स्‍कूल के सामने के शराब के ठेके पर उत्‍पात मचाने, तोडफोड करने व शरब की बोतलें उठाकर ले जाने के आरोप में भूपेन्‍द्र व तीन अन्‍य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सीकर जिले में रामगढ पुलिस थाना क्षेत्र के तिहावली इलाके के निवासी हा बीकानेर के बीछवाल इलाके में पुलिस मोटर ड्राइविंग स्‍कूल के सामने सुपर मार्केट में मूल सिंह के शराब ठेके के सेल्‍स मैन 21 वर्षीय सुखबीर सिंह राजपूत पुत्र गोविन्‍द सिंह ने गुरुवार की दोपहर लगभग पौने दो बजे दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपी भूपेन्‍द्र व अन्‍य तीन लोगों ने सुपर मार्केट स्थित शराब के ठेके पर आकर मुफ्त में शराब देने की मांग की।

परिवादी के अनुसार जब उसने मुफ्त में शराब देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उसको पीटा, ठेके पर तोडफोड की तथा जाते समय अपने साथ ठेके की शराब की बोतलें उठाकर ले गए। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्‍न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच सब इन्‍सपेक्‍टर गुरमेल सिंह को सौंपी गई है।

प्रभारी मंत्री डोटासरा उवाच

मोहन कडेला,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर के प्रभारी मंत्री, प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष व राज्‍य के शिक्षा राज्‍य मंत्री गोविन्‍द सिंह डोटासरा ने गुरुवार को बीकानेर में मीडिया से बात की। मोहन कडेला की वीडियो रिपोर्ट।

बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी ने अव्यवस्थाओं को लेकर प्रभारी मंत्री से जताई नाराजगी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री गोविंद डोटासरा से बात कर पीबीएम अस्पताल में मरीजो बैड ओर आधुनिक सुविधाओं को लेकर आ रही परेशानियों के चलते सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल को शुरू करने की बात कही।

सिद्धि कुमारी ने कहा सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल पिछले वर्ष कोरोना काल मे वरदान साबित हुई और मरीजो को लाभ मिला था इस पर प्रभारी में मंत्री ने जिला कलेक्टर को इस हॉस्पिटल को तुरंत चालू करने के आदेश दिये।

पिछले वर्ष गौशाला ओर पशुओं के लिए 10 लाख का सहयोग विधायक कोटे से किया गया उसका कोई रिकॉर्ड प्रशासन द्वारा नही दिया गया और विधायक कोटे से वेक्सीन के लिए सभी विधायकों द्वारा दिये गए बजट को तुरंत रिलीज करने की बात रखी और कहा ये सिर्फ सरकारी योजना बनकर ना रह जाये।

इसको तुरंत रिलीज किया जाये जिससे वर्तमान की परिस्थितियों में आमजन को लाभ मिल सके पानी की समस्या को लेकर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा ना पानी की सप्लाई समय पर होता है ना

सरकार टैंकर मुहैया करवा रही है और निजी टैंकर वाले मनमानी रकम वसूल कर रहे है सिद्धि कुमारी ने प्रभारी मंत्री से इन सभी विषयों को आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए  गंभीरता से गौर फरमाने की बात कही।

कलक्‍टर, एसपी का सिटी राउंड

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गुरुवार 13 मई को बीकानेर में कलक्‍टर एसपी का सिटी राउंड, मोहन कडेला की वीडियो रिपोर्ट। कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सिटी राउंड लिया और महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लाॅकडाउन गाइडलाइन की अनुपालना का जायजा लिया।

इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान गाइडलाइन की शत-प्रतिशत अनुपालना करवाई जाए। किसी भी व्यक्ति द्वारा इसकी अवहेलना की जाती है, तो नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि गैर अनुमत श्रेणी की कोई भी दुकान खुली नहीं रहे। लोगों की सड़कों पर बेवजह आवाजाही नहीं हो।

सभी एरिया मजिस्ट्रेट, ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीमों के साथ अपने-अपने क्षेत्रों का नियमित विजिट करें तथा गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करवाई जाए। उन्होंने कहा कि विवाह समारोहों की भी नियमित निरीक्षण किया जाए तथा नियमों की अवहलेना पाई जाने पर जुर्माना लगाया जाए।

जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अधिकारियों ने शार्दूल सिंह सर्किल, एमजी रोड, कोटगेट, पुरानी जेल रोड, ठठेरा मोहल्ला, भुजिया बाजार, लक्ष्मीनाथ घाटी, गोपेश्वर बस्ती, गंगाशहर, नोखा रोड, गोगागेट, रानी बाजार, रानी बाजार पुलिया, अम्बेडकर सर्किल, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल से कलक्ट्रेट तक विजिट किया।

इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

बैंड सीज, शराब की दुकान के खिलाफ एफआईआर’

जिला कलक्टर के सिटी राउण्ड के दौरान गोपेश्वर बस्ती में जय भैंरूनाथ बैण्ड की दुकान खुली पाई गई, जो कि गैर अनुमत श्रेणी की थी। इस संबंध में जिला कलक्टर के निर्देश पर एरिया मजिस्ट्रेट ने आगामी आदेशों तक उसे तत्काल सीज कर दिया।

गंगाशहर रोड पर श्री करणी वाइंस का मुख्य गेट बंद था, लेकिन पीछे के दरवाजे की ओर कुछ लोग खड़े पाए गए। यहीं नालीनुमा छेद में हाथ डालने पर कुछ छोटी बोतलें भी बरामद हुई।

जिला कलक्टर के निर्देश पर मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग के दल ने दुकान के अंदर छिपकर बैठे व्यक्तियों को निकालते हुए दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। इसी प्रकार बेवजह सड़क पर घूमते हुए दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई।