जीवीआर इन्‍फ्रा लिमिटेड के निदेशक व 11 कार्मिकों पर धोखाधड़ी का आरोप

Director and 11 personnel of GVR Infral Limited accused of cheating
Director and 11 personnel of GVR Infral Limited accused of cheating

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जीवीआर इन्‍फ्रा लिमिटेड के निदेशक व 11 कार्मिकों पर धोखाधड़ी का आरोप, नोखा थाना पुलिस ने एक वाहन संचालक को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के आरोप में बीकानेर स्थित जीवीआर इन्‍फ्रा लिमिटेड के निदेशक वेंकेटश्‍वर राव सहित कंपनी के 11 कार्मिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बीकानेर की नोखा तहसील के गांव बीरमसर के निवासी किशनाराम जाट पुत्र बालूराम जाट ने बुधवार 12 मई को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि जीवीआर इन्‍फ्रा लिमिटेड तथा बाजरा इन्‍फ्रा प्रोजेक्‍ट लिमिटेड के डायरेक्‍टर व प्रोपराइटर वेंकटेश्‍वर राव तथा कंपनी के 8-10 अज्ञात कर्मचारियों ने जिनको देखकर परिवादी उनकी पहचान कर सकता है ने पूर्व में धोखे व बेईमानी से लिये गए उसके वाहनों से अपनी कंपनी का माल बेईमानी कर परिवहन करवाया।

परिवादी के अनुसार आरोपियों की बेईमानी व छलकपट पूर्वक किए गए व्‍यवहार से परिवादी को मानसिक अघात लगा है। कंपनी अधिकारियों की धोखाधडी से परिवादी को भारी आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है।

केबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला की बधाई

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर स्‍थापना दिवस पर केबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ल ने देश-विदेश में रहने वाले बीकानेर के लोगों को बधाई दी है। समाचार सेवा न्‍यूज ग्रुप की ओर से भी बीकानेर वासियों को हार्दिक बधाई।

ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुरू हुए क्वारेंटीन सेंटर

बीकानेर, (समाचार सेवा)। तहसीलदार लूणकरनसर शिव प्रसाद गौड ने बुधवार को  तहसील मुख्यालय सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में कोविड प्रबंधन एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने इन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सीनियर सैकण्डी विद्यालय में बनाए गए क्वारेंटीन सेंटर का जायजा लिया और इनमें कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को रखे जाने के निर्देश दिए। तीनों ही क्वारंेटीन सेन्टर में 15-15 बेड की व्यवस्था की गई है। उन्होंनेे कहा कि इन क्वारेंटीन सेंटर्स में कार्मिकों की राउंड दा क्लाॅक ड्यूटी लगाई जाए तथा संबंधित क्षेत्र की एएनएम को भी चिकित्सकीय पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त किया जाए।

बीकानेर के व्‍यवसायी को ऑन लाइन लगा 13 लाख रुपये का चूना,

मोबाइल कंपनी 1 प्‍लस के तथाकथित अधिकारियों ने एजेन्‍सी देने के नाम पर दिया धोखा

बीकानेर, (समाचार सेवा)। व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने 1 प्‍लस टेक्‍नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेउ मोबाइल कंपनी के नाम पर स्‍थानीय यूको बैंक कार्मिकों की मिलीभग से लाखों रुपयों की धोखाधडी करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बीकानेर में जयनारायण व्‍यास कॉलोनी में सत्‍यम मार्ट 1-डी-74 निवासी सरजू नारायण व्‍यास पुत्र स्‍व. सत्‍यनारायण व्‍यास ने पुलिस को मंगलवार को दर्ज कराये मामले में बताया कि अज्ञात आरोपियों ने 1 प्‍लस टैक्‍नोलॉजी कंपनी के नाम से षडयंत्रपूर्वक बैंक अधिकारियों व अन्‍य लोगों से मिलीभगत कर उसके 13 लाख 13 हजार 561 रुपयों का गबन कर अमानत में ख्‍यानत की है।

अज्ञात आरोपियों ने इस मामले में स्‍वयं को नाजायज लाभ पहुंचाने व परिवादी को नाजायज हानि पहुंचाई है। मामले की जांच में जुटे सब इन्‍सपेक्‍टर ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की जा चुकी है।

परिवादी सरजू नारायण व्‍यास दवारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार परिवादी वयास ने बीकानेर में 1 प्‍लस मोबाइल कंपनी की एजेन्‍सी व सर्विस सेंटर के संचालन के लिये इंटरनेट सर्च इंजन गूगल से कंपनी अधिकारियों के नंबर सर्च किए। प्राप्‍त नंबरों पर मोबाइल कंपनी के अधिकारियों से एजेन्‍सी की बात की।

इस दौरान कंपनी से सीआरम अमित जैन का नंबर मिला। कंपनी के अधिकारियों के दिये गए निर्देशों के अनुसार 13 लाख रुपये से अधिक राशि बताए गए बैंक नंबरों चंडीगढ निवासी विकास गिरि के बैंक खाते में ऑन लाइन ट्रांसफर की जाती रही।

परिवादी के अनुसार लाखों रुपये जमा करने के बाद जिस कंपनी अधिकारी के कहे अनुसार रुपये जमा करवाये उस अधिकारी ने फोन बंद कर लिया। परिवादी व्‍यास के अनुसार उन्‍होंने कंपनी अधिकारियों से बातचीत के बाद 30 अप्रेल को पंजीकरण के 49 हजार रुपये जमा कराये।

शो रूम डेकोरेशन के नाम पर डेढ लाख रुपये, कंपनी प्रोडेक्‍ट के 6 लाख 55 हजार रुपये, सर्विस सेंटर के 3 लाख 60 हजार रुपये तथा बीमा के 1 लाख रुपये जमा कराये। इस प्रकार कुल 13 लाख 13 हजार 561 रुपये ऑन लाइन जमा करवाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।