शहर में नहर बंद, टैंकर चालू

Canal closed in city, tanker operational
Canal closed in city, tanker operational

बीकानेर, (समाचार सेवा)। शहर में नहर बंद, टैंकर चालू, इंदिरा नहर की सफाई कार्य के चलते शहर में पेयजल की किल्‍लत होने लगी है। प्रशासन के पेयजल सुचारू रखने के दावे खोखले साबित हुए। लोगों को पेयजल महंगे दामों में खरीदना पड रहा है।

प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को बीकानेर में नहरबंदी के दौरान पेयजल वितरण की समीक्षा की तथा कहा कि इस दौरान किसी भी क्षेत्र में पेयजल के परेशानी नहीं हो, इसके मद्देनजर विभागीय अधिकारी पूर्ण गंभीरता से काम करें।

उन्होंने कहा कि जिले में पेयजल और विद्युत विभाग से संबंधित स्वीकृत, लंबित एवं पूर्ण कार्यों की सूची उपलब्ध करवाई जाए। डोटासरा शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्‍होंने विद्युत निगम और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा चाही गई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाए जाने पर दोनों अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए उच्च अधिकारियों को इससे अवगत करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बिजली-पानी की निर्बाध आपूर्ति सरकार की प्राथमिकताओं में है। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों के गांव, जहां नहरबंदी के दौरान पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, वहां टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जाए। खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि नहरबंदी के मद्देनजर दूरस्थ क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें।

प्रत्येक कार्य से जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया जाए। कलक्टर नमित मेहता ने आवश्‍यक जानकारिया दीं।

जलदाय मंत्री डॉ. कल्ला नेबीकानेर स्थापना दिवस पर दी बधाई

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जलदाय मंत्री डॉ. कल्ला ने ’बीकानेर स्थापना दिवस पर देश विदेश में बसने वाले बीकानेर वासियों को बधाई दी। डॉ. कल्ला ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि हमारे बीकाणे की गंगा जमुनी तहजीब, साम्प्रदायिक सौहार्द्र और भाईचारे की पूरी दुनियां में अलग मिसाल है।

बीकाणे के लोगों की रगों में आतिथ्य सत्कार एवं पराई पीड़ा को अपनी मानकर मदद के हाथ बढ़ाने की भावना बसी हुई है। वे खुशमिजाजी से जीवन जीने की कला के सच्चे पैरोकार है। उन्होंने कहा कि बीकानेर के लोग बिना रूके और बिना थके आपसी मेलजोल और सर्वे भवन्तु सुखिनः की कामना से जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सच्चे मन से प्रयास करते हैं।

यहीं हम लोगों की सबसे बड़ी ताकत और प्रेरणा हैं। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बीकानेर की स्थापना से लेकर अब तक की विकास यात्रा में हर जाति, मजहब और पंथ के लोगों ने आपसी मेलजोल से सुख-दुःख में एक दूसरे का साथ निभाया हैं। उल्लास और गौरव के क्षण हो या फिर संकट की घड़ियां हमारा बीकाणा अपने संस्कारों और सांझी परम्पराओं के दम पर वक्त के भाल पर अपनी अमिट छाप छोड़ता चला है।

डॉ. कल्ला ने कहा कि बीकानेर के वाशिंदों ने समय के हर कालखंड में धैर्य, संयम और विवेक के साथ स्थितियों के अनुसार खुद को ढालकर विकास के पथ पर जिले को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से मुझे भी चार दशक से अधिक समय से बीकानेर की विकास यात्रा में आप सबके साथ सहभागी होने का मौका मिला है। बीकानेर और यहां की अवाम की खुशहाली और तरक्की की भावना से सदैव सकारात्मक नजरिए से कार्य करने के प्रयासों में आप सबने सदैव बढ़-चढ़कर साथ निभाया है।

जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बीकानेर में निवासरत तथा राज्य, देश और विदेश में अपने कर्मक्षेत्र में डटे बीकानेरी भाईयों और बहिनों की कर्मठता पर मुझे बड़ा नाज होता है। उन्होंने कामना कि आने वाले दिनों में सब मिलकर अपने प्रयासों से बीकानेर की शान में चांद लगाने के मिशन को निरंतर गति देते रहेंगे। डॉ. कल्ला ने जिले के नागरिकों को श्घणै मान रै साथै मोकळी-मोकळी बधायी अर शुभकामनावांश् देते हुए कहा कि वे कोरोना काल में अपना पूरा ध्यान रखें, घर पर ही रहे तथा बहुत आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले।

घर से बाहर निकलने पर हर समय मास्क लगाएं रखें। एककृदूसरे से मास्क लगाकर ही वार्तालाप करे, बिना मास्क वालों से बातचीत नहीं करे। दूध एवं सब्जी जैसी चीजे लेने जाए तो कोविड एडवाइजरी का अक्षरशरू पालन करे। खुद भी बचे तथा दूसरों को भी बचाएं।