×

एसडीपी स्कूल में नि:शुल्क संध्या प्रशिक्षण शिविर गुरुवार से

बीकानेर, (समाचार सेवा)। एसडीपी स्कूल में नि:शुल्क संध्या प्रशिक्षण शिविर गुरुवार से, मुरलीधर व्यास नगर स्थित एसडीपी स्कूल में नि:शुल्क संध्या प्रशिक्षण शिविर गुरुवार 22 जुलाई से आगामी 15 दिन प्रतिदिन शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे तक आयोजित होगा।

Free-sandhya-training-camp-in-SDP-school-from-Thursday-1-300x300 एसडीपी स्कूल में नि:शुल्क संध्या प्रशिक्षण शिविर गुरुवार से
Free sandhya training camp in SDP school from Thursday-1

यह पन्द्रह दिवसीय शिविर सनातन धर्म साधना पीठ की ओर से आयोजित किया जा रहा है। श्री मरुनायक व्यास पीठाधीश्वर सनातन धर्म प्रचारक पंडित भाईश्री शिविर में आये प्रशिक्षणार्थियों को संध्या का प्रशिक्षण देंगे।

कार्यक्रम संयोजक रंगग्कर्मी सुनीलम ने बताया कि साधना पीठ की ओर से छठा नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कि इस शिविर का मूल उद्देश्य वर्तमान समय में जो द्विज मात्र अपने मूल सनातन कर्म से लुप्त होता जा रहा है।

उसे सनातन कर्म से जोड़ना है। सुनीलम ने कहा कि शिविर का आयोजन समाज को सनातन को अग्रणी पंक्ति में खड़ा करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। संस्था का प्रयास है की अधिक से अधिक द्विज भाई बंधुओं को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाए।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!