दहेज प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने किया आत्महत्या का प्रयास

CRIME NEWS-2
Troubled by dowry harassment, married woman attempted suicide

बीकानेर, (समाचार सेवा)। दहेज प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने किया आत्महत्या का प्रयास, महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में बीकानेर में भैरंव मंदिर गली के सामने पारीक बिल्डिंग निवासी तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पारीक बिल्डिंग निवासी 22 वर्षीय रश्मि पारीक पत्नी संजय पारीक पुत्री दीपेश पारीक ने पुलिस को बताया कि आरोपियों संजय पारीक, विकास पारीक तथा तारावंती पारीक ने शादी के बाद से ही उसे दहेज कम लाने का ताना देते हुए परेशान करना, मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देना शुरू कर दिया था।

पीड़िता ने बताया कि आरोपियों की रोज रोज की तानेबाजी व प्रताड़नाओं से परेशान होकर उसने स्वयं ने नशीली दवाओं का सेवन कर आत्महत्या का भी प्रयास किया। थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

 सड़क दुर्घटना में भेड़पालक व 18 भेड़ों की मौत

बीकानेर, (समाचार सेवा)। लूणकरनसर थाना क्षेत्र में राष्टÑीय राज मार्ग 62 स्थित नाथूसर गांव में विश्वकर्मा गेट के पास बुधवार सुबह एक ट्रक द्वारा कुचले जाने से हुई दुर्घटना में एक भेड़पालक युवक सहित 18 भेड़ों की मौत हो गई। एएसआई बजरंगलाल ने बताया कि हादसा लूणकरणसर से बीकानेर की तरफ हुआ।

उन्होंने बताया कि नाथूसर गांव निवासी मघाराम मेहला बुधवार सुबह भेड़ों को चराने निकला था। वह अपनी लगभग दो दर्जन भेड़ों के साथ सडकÞ के एक किनारे चल रहा था। उसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने इन सभी को कुचल दिया। ट्रक मघाराम के पेट पर से निकल गया।

मघाराम का का शरीर के तीन हिस्से हो गए। पेट से ऊपर का हिस्सा अलग हो गया, वहीं दोनों पैर अलग हो गए। बीच का हिस्सा पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया। इस दुर्घटना में भेड़पालक व 18 भेड़ें मारी गर्इं। जबकि बाकी भेड़ें गंभीर रूप से चोटिल हो गर्इं।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।

झुंझुनूं का डॉक्टर बीकानेर पुलिस की गिरफ्त में

बीकानेर, (समाचार सेवा)। महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में स्त्रीधन बरामद नहीं करवाने पर झुंझुनूं जिले के एक चिकित्सक को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस मामले में झुंझुनूं जिले की मलसीसर तहसील के गांव रामपुरा की ढाणी चारणान के निवासी 34 वर्षीय डॉ. सुरेश दान चारण पुत्र इन्द्राज सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी चिकित्सक सुरेश की शादी बीकानेर में हो रखी है। उसके तीन बच्चे भी हैं। आरोपी की पत्नी ने पति पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट, स्त्रीधन नहीं लौटाने, सोशल मीडिया पर अश्लील गालियां निकालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।

पीड़िता पत्नी ने पुलिस को बताया था कि आरोपी पति कई महीनों तक उसे शराब के नशे में रात को 9 बजे से सुबह पांच बजे तक सोशल मैसेजिंग साइट वाटसएप पर अश्लील गालियां निकालता था।

साथ ही आरोपी ने  उसके पीहर के गांव के लोगों के नंबरों पर भी गंदी-गंदी गालियां फॉरवर्ड करनी शुरू कर दी।