म्यूजियम सर्किल से हल्दीराम प्याऊ तक रोड चौड़ाईकरण कार्य का शिलान्यास

बीकानेर, 20 अगस्त। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शनिवार को म्यूजियम सर्किल से हल्दीराम प्याऊ तक सड़क चौड़ाईकरण और ड्रेनेज कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्य पर लगभग 18.72 करोड़ रुपए व्यय होंगे।

नगर विकास न्यास की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ. कल्ला ने कहा कि बीकानेर शहर से जयपुर की ओर जाने वाले व्यस्ततम मार्ग, म्यूजियम सर्किल से हल्दीराम प्याऊ तक वर्तमान में 4 लेन सड़क है।

इस सड़क को सिक्स लेन में तब्दील किया जाएगा। इस सड़क की लम्बाई 5 हजार 210 मीटर है। इसके सिक्स लेन होने से ट्रेफिक व्यवस्था और अधिक सुचारू एवं आवागमन सुगम हो सकेगा।

उन्होंने बताया कि इसके तहत दोनों ओर सड़क की चौडाई 3.5 मीटर बढ़ाई जाएगी और 1.5 मीटर चौडाई में सीसी ब्लॉक लगाए जाएंगे।

बरसात के पानी की निकासी के लिए सड़क के दोनो ओर नालों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसका कार्यादेश भी जारी कर दिया गया है तथा यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य प्रगति पर है।

चौड़ाईकरण का यह कार्य दिसंबर तक पूर्ण करवा दिया जाएगा। केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार मूलभूत सुविधाओं के विकास के प्रति संवेदनशील है।

कार्यक्रम में डॉ. बिठ्ठल बिस्सा, महेंद्र कल्ला, रमेश अग्रवाल, शिवलाल गोदारा, ओम प्रकाश सैन, साजिद सुलेमानी, गिरिराज सेवग सहित अनेक लोग मौजूद रहे। नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा ने आभार जताया।