पहला वेतन बालिका छात्रावास को – डॉ. कल्ला

13BKN PH-2

बीकानेर, (समाचार सेवा)। ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. कल्ला ने राज्‍य सरकार के केबिनेट मंत्री के रूप में मिलने वाले पहले वेतन को बालिका छात्रावास को सहयोग के रूप में देने की घोषणा की है।

रविवार को हरोलाई हनुमान मंदिर क्षेत्र में डॉ. कल्ला ने पुष्करणा समाज ट्रस्ट की ओर से निर्मित होने वाले छात्रावास के लिए अपना केबिनेट मंत्री का पहला वेतन देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों द्वारा दो कमरों का निर्माण करवाया जायेगा। 

उर्जा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के विकास में भामाशाहों का सहयोग हो तो शिक्षा में गुणात्मक सुधार आते हैं। समारोह में उपस्थित लोगों में से विमलराय आचार्य, डॉ. राहुल हर्ष, नवरतन  व्यास, नरसिंह आचार्य, महेन्द्र चूरा आदि ने भी पुष्करणा बालिका छात्रावास निर्माण के लिए आवश्यक धन राशि देने की घोषणा की। 

र्जा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के विकास में भामाशाहों का सहयोग हो तो शिक्षा में गुणात्मक सुधार आते हैं।

समारोह में उपस्थित लोगों में से विमलराय आचार्य, डॉ. राहुल हर्ष, नवरतन  व्यास, नरसिंह आचार्य, महेन्द्र चूरा आदि ने भी पुष्करणा बालिका छात्रावास निर्माण के लिए आवश्यक धन राशि देने की घोषणा की। 

पुष्‍करणा बालिका‍छात्रावास की आधारशीला रखी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. कल्ला ने रविवार को हरोलाई हनुमान मंदिर के पास पुष्करणा बालिका छात्रावास की आधार शीला मुख्‍य अतिथि के रूप में रखी।

पुष्करणा समाज ट्रस्ट की ओर से आयोजित समारोह डॉ. कल्‍ला ने कहा कि बालिका छात्रावास के बन जाने के बाद राज्य सरकार की  विभिन्न योजनाओं से जोड़कर आवासित बालिकाओं को और अधिक सुविधाएं दिलाने के प्रयास किए जायेंगे।

उन्‍होंने सभी लोगों से आव्‍हान किया कि वे अपने सामर्थ के दें। डॉ. कल्‍ला ने कहा कि भाग्यशाली लोग ही धर्माथ के कार्य में पैसा लगाते हैं। पूर्व संरपंच रामकिशन आचार्य ने बताया कि बालिका छात्रावास के लिए डीएलसी दर पर भूमि का आवंटन नगर विकास न्यास द्वारा किया गया है।

भवन का निर्माण हो जाने के बाद संभाग की पुष्करणा समाज की बालिकाओं को इसमें प्रवेश दिया जायेगा।

समारोह में नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, नगर निगम के पूर्व महापौर मकसूद अहमद, जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, राजेश चूरा, प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान पुष्करणा ब्राह्मण परिषद महेश व्यास, मनोहर किराडू, जर्नादन कल्ला,

ब्रज बल्लभ बिस्सा, विमल आचार्य, परशुराम सेवा समिति अध्यक्ष नवरतन व्यास, मुरलीधर किराडू, जितेन्द्र आचार्य, रामनाथ आचार्य आदि ने भी विचार व्यक्त किया। संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

मनीष शर्मा मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के अध्‍यक्ष बने

बीकानेर, 13 जनवरी। मनीश कुमार शर्मा को राजस्‍व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ का जिलाध्‍यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है।

निर्वाचन अधिकारी सुश्री विमला रामावत ने बताया कि संघ का चुनाव रविवार को कलक्टर कार्यालय परिसर किया गया।

इसमें मनीश कुमार शर्मा को 73 वोट मिले तथा उनके प्रतिद्वंदीरोहित बिस्सा को 41 मत प्राप्त हए। कुल 130 मतदाताओं में से 114 मतदाताओ ने वोट किया।

सहायक निर्वाचन अधिकारी शूरवीर सिंह ने बताया कि प्रत्‍याशी शर्मा 32 मतो से राजस्व मत्रालयिक कर्मचारी संध का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।