बीकानेर रेल मंडल में डीआरएम कप 2021 खेल प्रतियोगिता शुरू

DRM Cup 2021 sports competition begins in Bikaner Rail division
DRM Cup 2021 sports competition begins in Bikaner Rail division

बीकानेर, (समाचार सेवा)बीकानेर रेल मंडल में डीआरएम कप 2021 खेल प्रतियोगिता शुरू, बीकानेर मंडल पर मंगलवार से डीआरएम कप 2021 का शुभारंभ हुआ। डीआरएम कप 2021 खेल प्रतियोगिता 26 मार्च तक आयोजित होगी। इस खेल प्रतियोगिता में मंडल के 12 विभागों की टीमें विभिन्‍न खेलों में हिस्सा ले रही है।

प्रतियोगिता संयोजक ने बताया कि मंगलवार को आयोजित 100 मीटर रेस में बिजली विभाग के विकास सुरा प्रथम, इंजीनियरिंग विभाग के भागीरथ राम द्वितीय एवं टीआरडी विभाग के सुरेंद्र चौधरी तृतीय स्थान पर रहे।

200 मीटर दौड़ में इंजीनियरिंग के भागीरथ राम प्रथम, बिजली विभाग के विकास सुरा द्वितीय एवं इंजीनियरिंग विभाग के  माहिराम बिश्नोई तृतीय स्थान पर रहे हैं।  लंबी कूद में इंजीनियरिंग विभाग के कमलेश पुरोहित प्रथम, बिजली विभाग के विकास सुरा द्वितीय एवं ऑपरेटिंग विभाग के सुरेंद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे।

गोला फेंक प्रतियोगिता में आरपीएफ के मंगल सिंह प्रथम, मैकेनिकल विभाग के वेद प्रकाश द्वितीय एवं ऑपरेटिंग के रिंकू तृतीय स्थान पर रहे। रस्साकस्सी प्रतियोगिता में विजेता का खिताब इंजीनियरिंग विभाग एवं उपविजेता का खिताब आरपीएफ विभाग ने प्राप्त किया।

इससे पूर्व डीआरएम कप 2021 का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक संजय श्रीवास्तव, अपर मंडल रेल प्रबंधक दामोदरलाल मीणा, मंडल खेलकूद अधिकारी सुरेश कुमार आदि की उपस्थिति में 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया गया।

बीएसएनएल के सभी कार्यालय डिजिटल प्लेटफार्म पर जुड़े

लोकल सर्वर पर सुरक्षित रहेंगे पत्राचार, समय की भी होगी बचत

बीकानेर, (समाचार सेवा)बीएसएनएल बीकानेर जोन आफिस में नागौर, के बाद हनुमानगढ़  और श्रीगंगानगर जिले के मर्ज हो जाने के साथ ही चारों कार्यालयों में संवाद व पत्राचार को सुगम बनाने के लिए बीकानेर कार्यालय द्वारा वर्तमान लोकल नेटवर्किंग पर डिजिटल प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है।

इस  लोकल इंट्रानेट का शुभारंभ महाप्रबंधक  एन. राम द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस लोकल इंट्रानेट से सभी तरह के पत्राचार बीकानेर स्थित लोकल सर्वर पर सुरक्षित रहेंगे तथा इससे पेपर व समय की भी काफी बचत होगी। उपमहाप्रबंधक बृजेश कटारिया ने बताया कि इस पोर्टल का निर्माण, डिजाइन व बैकअप संबंधित कार्य उपभोक्ता सेवा केंद्र के एसडीओ  जितेंद्र चिनिया व टीम  द्वारा किया गया है।

उपमहाप्रबंधक वित्त  रवि सोनी ने बताया कि पोर्टल को बनाने में विभाग पर कुछ भी अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं डाला गया है तथा इसके उपयोग से नागौर व श्रीगंगानगर आॅफिस का बीकानेर हेड ऑफिस के साथ पत्राचार का सारा कार्य डिजिटल हो जाएगा जिससे समय व संसाधन दोनों की बचत होगी।

धरणीधर रंगमंच पर हुआ कोरोना योद्धाओं का सम्मान

बीकानेर, (समाचार सेवा)विश्व उपभोक्ता दिवस पर धरणीधर रंगमंच पर शहरी जनकल्याण सेवा संस्थान द्वारा संचालित राष्‍ट्रीय उपभोक्ता मंच की ओर से आयोजित समारोह में कोराना काल में लोगों की मदद को आगे आई संस्थाओं तथा चयनित लोगों का सम्मान किया गया।

समारोह में रामगोपाल सूरजदेवी चेरिटेबल ट्रस्ट, आचार्य बटालियन युवा प्रकोष्ट, आचार्य धरणीधर ट्रस्ट, युवा प्रकोष्ठ महासभा पीपा क्षत्रिय समाज, राजस्थान भवन एवं निर्माण असंगठित यूनियन, एक रुपया रोज सेवा संस्था, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद, महिला विप्र फाउंडेशन, बीकानेर ब्लड समिति, स्थानीय विप्र फाउंडेशन, भ्रष्टाचार निरोधक एवं जन कल्याणकारी संस्था पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।

समारोह में डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. एस एस राठोड, डॉ. गुंजन सोनी, डॉ. राहुल हर्ष, डॉ. राहुल व्यास, डॉ. जितेंद्र आचार्य, डॉ. श्याम अग्रवाल, संगीता शर्मा, पुलिस अधिकारी मनोज माचरा, गोविंद सिंह चारण, सत्यनारायण गोदारा, नवनीत सिंह, राणीदान चारण तथा फोटोग्राफर नौशाद अली, राजेश छंगाणी, अलंकार गोस्वामी, मो. रफीक पठान, गिरिराज भादाणी, दिनेश जोशी, जीतू बीकानेरी, भ्रष्टाचार निरोधक संस्थान के राष्‍ट्रीय संगठन मंत्री एन.डी.कादरी, प्रदेश उपाध्यक्ष जुगल किशोर गहलोत, संतोष पडिहार, मुमताज बानो, राजू शर्मा, सन्नू महाराज, सुभाष महाराज को भी कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका थे। अध्यक्षता नरेश गोयल ने की। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी, जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चिसिया रहे। संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। समारोह में डॉ. मेघराज आचार्य, संगीता शेखावत, शबनम बानो ने भी विचार रखे।

मंगल टीका जागरूकता अभियान के तहत हुआ बुद्धिजीवी संवाद कार्यक्रम

डिस्पेंसरी-7 में हुए कैंप में 209 लोगों ने लगवाया मंगल टीका 

बीकानेर, (समाचार सेवा)जिला उद्योग केंद्र बीकानेर की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने कहा कि जिले के प्रत्येक नागरिक को आगे आकर मंगल टीका लगवाना चाहिये। गोदारा मंगलवार को जिला उद्योग संघ कार्यालय परिसर में मंगल टीका जागरूकता अभियान के तहत आयोजित बुद्धिजीवी संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।

ब्लॉक सीएमएचओ कोलायत डॉ. अनिल वर्मा कहा कि टीकाकरण से ही हम कोरोना को भगाने में सफल हो पायेंगे। इसके लिए हमें अपने आस पास के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करते रहना होगा। डिस्पेंसरी नं 7 के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम. दाऊदी ने कहा कि विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से टीकाकरण के लिये लोग जागरूकक हुए हैं।

ये प्रयास निरंतर जारी रहने चाहिये। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि उद्योग संघ व रोटरी क्लब द्वारा एवं उनकी चिकित्सा टीम द्वारा कोरोना डिस्पेंसरी-7 में टीकाकरण केम्प का आयोजन किया गया।

कैंप में 209 लोगों ने मंगल टीका लगवाया। संवाद कार्यक्रम में रोटरी क्लब अध्यक्ष विनोद दम्माणी, सचिव सुनील सारड़ा, उद्योग अधिकारी अतुल शर्मा, विनोद गोयल, वीरेंद्र किराडू, प्रशांत कंसल, लूणकरण सेठिया, अरुण प्रकाश गुप्ता, राजेश चुरा, मनीष तापडिया, किशन मूंधडा, मीनाक्षी दाधीच, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा, पारस डागा, मुकेश बजाज आदि ने भी विचार रखे।

लॉ की डिग्री एक, कॅरिअर की संभावनाएं अनेक : डॉ. श्रीमाली

बीकानेर, (समाचार सेवा)स्कूल ऑफ लॉ महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के द्वारा ‘लॉ में कॅरिअर’ विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया। स्कूल आॅफ लॉ के निदेशक प्रो. एस.के. अग्रवाल ने बताया कि विधि के विद्यार्थीयों को व्यावहारिक ज्ञान देने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया।

स्कूल ऑफ लॉ की समन्वयक संतोष शेखावत ने कहा कि लॉ में बैचलर डिग्री कोर्स करने के बाद, लॉ पेशेवर किसी कॉर्पोरेट फर्म में एक बिजनेस लॉयर के तौर पर काम कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सेमिनार से बच्चों को काफी फायदा होगा। नेशनल कॅरिअर काउन्सलर डॉ.   चन्द्रशेखर श्रीमाली ने कहा कि लॉ एक ऐसा प्रोफेशन है जिसके लिए धैर्य और लॉजिकल स्किल्स आवश्यक होते है।

लॉ में ग्रेजुएशन के बाद सिर्फ वकील बनने का ही विकल्प नहीं है, लॉ पेशेवर विभिन्न संगठनों के साथ काम कर सकता है और विभिन्न न्यूजपेपर्स या टेलीविजन चैनल्स में एक रिपोर्टर के तौर पर काम करना अन्य आकर्षक कॅरिअर ऑप्शन्स है। सेमिनार में विधि व्याख्याता डॉ. कप्तान चंद ने कहा कि एजुकेशन और रिसर्च से जुड़े रहने के इच्छकु युवा एलएलएम और पीएचडी करने के बाद टींचिंग के प्रोफेशन में भी जा सकते है।

विधि व्याख्याता भरत कुमार जाजड़ा ने कहा कि लिमिटेड लाइबलिटी पार्टनरशिप (एलएलपी) के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संयोजन राहुल यादव ने किया।

कोरोना पर विजय तभी, जब वैक्सीन लगवाएं सभी : महावीर रांका 

बीकानेर, (समाचार सेवा)नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने मंगलवार को पीबीएम अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन करवाया। पूर्व चैयरमेन रांका ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद किसी भी तरह की असहजता नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने से संक्रमण के खिलाफ मजबूती मिलती है। रांका ने कहा कि जिस तरह लोगों ने लॉकडाउन के दौरान धैर्य का परिचय देते हुए संक्रमण को रोकने में महत्ती भूमिका निभाई उसी तरह यदि पात्र व्यक्ति समय पर वैक्सीन लगवा लेता है तो महामारी फैलने का अंदेशा दूर हो जाएगा।

इस दौरान समाजसेवी गणेश बोथरा, ओम राजपुरोहित, राजेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र व्यास सहित अन्य पात्र व्यक्तियों ने वैक्सीनेशन करवाया।

जल जीवन मिशन

घर-घर नल कनैक्शन देने में श्रीगंगानगर जिले में सर्वाधिक 74.1 प्रतिशत प्रगति दर्ज : डॉ. कल्ला

बीकानेर, (समाचार सेवा)प्रदेश में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर नल से जल कनैक्शन देने के कार्य में लगातार गति आ रही है। जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बताया कि प्रदेश में चालू वित्तीय वर्ष में अब तक बीकानेर रीजन के तहत श्रीगंगानगर जिले में घर-घर नल कनैक्शन देने में 40 हजार 833 कनैक्शन के साथ लक्ष्य की तुलना में सर्वाधिक 74.1 प्रतिशत प्रगति दर्ज हुई है। उन्होंने बताया कि बीकानेर में 8 हजार 880, हनुमानगढ़ में 23 हजार 121, चुरू में 25 हजार 793 कनैक्शन दिए जा चुके है।

डॉ. कल्ला ने बताया कि अजमेर रीजन में नागौर जिला 69 हजार 349 कनैक्शन (लक्ष्य की तुलना में 61.7 प्रतिशत प्रगति) के साथ दूसरे तथा उदयपुर रीजन में राजसमंद 24 हजार 114 कनैक्शन (57.5 प्रतिशत प्रगति) के साथ तीसरे स्थान पर है। इसी प्रकार भरतपुर रीजन के सवाईमाधोपुर जिले में 15 हजार 640 कनैक्शन (54.3 प्रतिशत प्रगति), जयपुर रीजन-द्वितीय के सीकर जिले में 27 हजार  617 कनैक्शन (50 प्रतिशत प्रगति),

एनसीआर रीजन के अलवर में 25 हजार 755 कनैक्शन (49.2 प्रतिशत प्रगति) तथा कोटा रीजन में बूंदी जिले में 6 हजार 798 कनैक्शन (47.6 प्रतिशत प्रगति) प्रगति अब तक दर्ज की गई है। अन्य जिलों में इस वर्ष अब तक अजमेर में 11 हजार 971 कनैक्शन (भीलवाड़ा में 26 हजार 733 कनैक्शन, टोंक में 15 हजार 581 कनैक्शन, भरतपुर में 14 हजार 523, धौलपुर में 3 हजार 876, करौली में 9 हजार 761, बीकानेर में 8 हजार 880,

हनुमानगढ़ में 23 हजार 121, चुरू में 25 हजार 793, दौसा में 4 हजार 169, झुंझुनू में 7 हजार 957, जयपुर में 56 हजार 265,  जोधुपर में 31 हजार 223, पाली में 16 हजार 341, बाड़मेर में 13 हजार 835, जैसलमेर में एक हजार 275, जालौर में 20 हजार 398, सिरोही में 7 हजार 794ख् बारां में 4 हजार 461, झालावाड़ में 7 हजार 252 कोटा में 6 हजार 440, चितौड़गढ़ में 25 हजार 328, डूंगरपुर में 13 हजार 45,

प्रतापगढ़ में 2 हजार 562 तथा उदयपुर में 24 हजार 586 कनैक्शन दिए जा चुके है। जलदाय मंत्री ने बताया कि राज्य में इस वर्ष अब तक 6 लाख से अधिक परिवारों को घर-घर नल कनैक्शन दिए जा चुके   हैं।

ग्रामीण हाट में समर फैस्ट 2021 आज से

बीकानेर, (समाचार सेवा)जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में 17 से 26 मार्च तक 24 जनरल श्रेणी एवं 06 एससी श्रेणी के हस्तशिल्प कारीगरों के लिए हस्तशिल्प प्रदर्शनी ’समर फैस्ट 2021’ का आयोजन किया जाएगा।

प्रदर्शनी में सजावटी ओर उपयोगिता उत्पाद प्रदर्शित किये जाएंगे। हरे कृष्णा एजुकेशनल एण्ड सोश्यल वेलफेयर सोसायटी गुरूग्राम द्वारा आयोजित इस मेले का उद्घाटन बुधवार को सांय 4 बजे जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक मंजू नैण गोदारा, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय के सहायक निदेशक किरण वी.एन. एवं सोसाईटी की अध्यक्ष सोनिया द्वारा किया जाएगा।

होली धुलण्डी के दिन केवल एक शिफ्ट में होगा रेल आरक्षण

बीकानेर, (समाचार सेवा)बीकानेर रेल मंडल के आरक्षण केंद्रों पर होली के पर्व (धुलण्डी) पर 29 मार्च को केवल एक शिफ्ट में सुबह 08 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक आरक्षण कार्य होगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के वरिष्ठ  मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने रेल आरक्षण को आने वाले यात्री या परिजन उक्त समय का ध्यान रखते हुए होली धुलंडी के दिन अपना आरक्षण करवाने आरक्षण कार्यालय आएं।

उन्होंने बताया कि बीकानेर मंडल के आरक्षण केंद्रों पर केवल एक शिफ्ट में होली के पर्व (धुलण्डीम) पर  आरक्षण कार्य करने का निर्णय रेल प्रशासन द्वारा लिया गया है।