बीकानेर के व्‍यवसायी को ऑन लाइन लगा 13 लाख रुपये का चूना, मोबाइल कंपनी 1 प्‍लस के तथाकथित अधिकारियों ने एजेन्‍सी देने के नाम पर दिया धोखा

bBikaner businessman gets lime of Rs 13 lakhs online, so-called executives of 1 Plus mobile company cheated in the name of giving agency
bBikaner businessman gets lime of Rs 13 lakhs online, so-called executives of 1 Plus mobile company cheated in the name of giving agency

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर के व्‍यवसायी को ऑन लाइन लगा 13 लाख रुपये का चूना, मोबाइल कंपनी 1 प्‍लस के तथाकथित अधिकारियों ने एजेन्‍सी देने के नाम पर दिया धोखा, व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने 1 प्‍लस टेक्‍नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेउ मोबाइल कंपनी के नाम पर स्‍थानीय यूको बैंक कार्मिकों की मिलीभग से लाखों रुपयों की धोखाधडी करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बीकानेर में जयनारायण व्‍यास कॉलोनी में सत्‍यम मार्ट 1-डी-74 निवासी सरजू नारायण व्‍यास पुत्र स्‍व. सत्‍यनारायण व्‍यास ने पुलिस को मंगलवार को दर्ज कराये मामले में बताया कि अज्ञात आरोपियों ने 1 प्‍लस टैक्‍नोलॉजी कंपनी के नाम से षडयंत्रपूर्वक बैंक अधिकारियों व अन्‍य लोगों से मिलीभगत कर उसके 13 लाख 13 हजार 561 रुपयों का गबन कर अमानत में ख्‍यानत की है।

अज्ञात आरोपियों ने इस मामले में स्‍वयं को नाजायज लाभ पहुंचाने व परिवादी को नाजायज हानि पहुंचाई है। मामले की जांच में जुटे सब इन्‍सपेक्‍टर ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की जा चुकी है।

परिवादी सरजू नारायण व्‍यास दवारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार परिवादी वयास ने बीकानेर में 1 प्‍लस मोबाइल कंपनी की एजेन्‍सी व सर्विस सेंटर के संचालन के लिये इंटरनेट सर्च इंजन गूगल से कंपनी अधिकारियों के नंबर सर्च किए। प्राप्‍त नंबरों पर मोबाइल कंपनी के अधिकारियों से एजेन्‍सी की बात की।

इस दौरान कंपनी से सीआरम अमित जैन का नंबर मिला। कंपनी के अधिकारियों के दिये गए निर्देशों के अनुसार 13 लाख रुपये से अधिक राशि बताए गए बैंक नंबरों चंडीगढ निवासी विकास गिरि के बैंक खाते में ऑन लाइन ट्रांसफर की जाती रही।

परिवादी के अनुसार लाखों रुपये जमा करने के बाद जिस कंपनी अधिकारी के कहे अनुसार रुपये जमा करवाये उस अधिकारी ने फोन बंद कर लिया। परिवादी व्‍यास के अनुसार उन्‍होंने कंपनी अधिकारियों से बातचीत के बाद 30 अप्रेल को पंजीकरण के 49 हजार रुपये जमा कराये।

शो रूम डेकोरेशन के नाम पर डेढ लाख रुपये, कंपनी प्रोडेक्‍ट के 6 लाख 55 हजार रुपये, सर्विस सेंटर के 3 लाख 60 हजार रुपये तथा बीमा के 1 लाख रुपये जमा कराये। इस प्रकार कुल 13 लाख 13 हजार 561 रुपये ऑन लाइन जमा करवाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ई-मेल पर प्राप्त शिकायत के बाद  परिवहन कार्यालय ने सीज की एम्बूलेंस

बीकानेर, (समाचार सेवा)।। एम्बूलेंस चालक द्वारा शव ले जाने के लिए तय दरों से अधिक राशि वसूलने की शिकायत पर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए परिवहन कार्यालय द्वारा वाहन को सीज किया गया है
जिला परिवहन अधिकारी जुगल माथुर ने बताया कि अंकित बांठिया ने जिला कलक्टर को ई-मेल के माध्यम से शिकायत प्रस्तुत करते हुए बताया कि 8 मई को एम्बूलेंस संख्या आरजे 52, पीए 0152 को बीकानेर से सरदारशहर शव ले जाने के लिए किराए पर लिया गया। वाहन चालक द्वारा इसके लिए दस हजार रुपये लिए जाना निर्धारित किया, लेकिन सरदारशहर पहुंचने पर उसने पंद्रह हजार रुपये ले लिए।
बांठिया ने बताया कि एम्बूलेंस के हैण्ड ब्रेक तक काम नहीं कर रहे थे। वाहन चालक का व्यवहार भी अशोभनीय था। निर्धारित से अधिक राशि देने के बाद मांगने पर भी वाहन चालक द्वारा रसीद भी नहीं दी गई। एम्बूलेंस में परिजन का शव होने के कारण मौके पर इसका विरोध नहीं किया गया।
जिला कलक्टर ने 10 मई को देर रात प्राप्त इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला परिवहन कार्यालय को कार्यवाही के लिए मंगलवार प्रातः ही निर्देशित किया गया। जिसकी अनुपालना में परिवहन कार्यालय के निरीक्षक सुनील चौधरी द्वारा बुधवार को आरजे 52, पीए 0152 एम्बूलेंस को सीज कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों में जिला प्रशासन द्वारा एम्बूलेंस अथवा शव वाहन का किराया निर्धारित किया गया तथा इससे ज्यादा राशि वसूले जाने की स्थिति में शिकायत के लिए राउण्ड द क्लाॅक आधारित नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। किसी भी एम्बूलेंस अथवा शव वाहन चालक द्वारा निर्धारित से अधिक राशि वसूली जाती है, तो इस पर शिकायत की जा सकती है।
नियंत्रण कक्ष में प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक परिवहन निरीक्षण करणाराम (मो. 96021-81699), दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक अशोक कुमार शर्मा (मो. 96360-83334) तथा रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक जयनारायण पूनिया (मो. 94611-59304) को नियुक्त किया गया है।
प्रभारी मंत्री श्री डोटासरा की अध्यक्षता में बैठक गुरुवार को
बीकानेर, 12 मई। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन एवं देवस्थान विभाग राज्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में कोविड-19 प्रबंधन सम्बन्धी बैठक गुरुवार को दोपहर 3.30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।